राजेश कुमार शास्त्री
सिद्धार्थनगर। सिधौली सीतापुर भूख हड़ताल के बाद पानी की टंकी पर चढ़ी बुजुर्ग महिला को भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने दिलाया न्याय। आप को बताते चलें की कमलापुर थाना अंतर्गत स्थित ग्राम हरदी पुरवा निवासी बिंदेश्वरी सोमवार को अपने पोते पोतियो और बेटी के साथ शहीद स्मारक पर कुछ अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गई थी जिस पर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में नहीं लिया जिससे नाराज होकर बिंदेश्वरी अपने 12 वर्षीय पोते सानू और 14 वर्षीय पोती निधि के साथ सिधौली तहसील के अंदर ग्राम न्यायालय के सामने बनी पानी की टंकी पर चढ गई और ऊपर से कूदकर आत्महत्या करने की बात कहने लगी।
जिस बात की सूचना मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय पार्षद व डिप्टी चेयरमैन गंगाराम यादव को दी जिस पर वह मौके पर पहुंचे और सिधौली उप जिलाधिकारी से फोन से वार्ता की जिस पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया और महिला की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया और उप जिला अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय पार्षद व डिप्टी चेयरमैन गंगाराम यादव द्वारा अपने पदाधिकारियों की उपस्थिति में उप जिलाधिकारी से वार्ता करके बुजुर्ग महिला को न्याय दिलाया गया जिसमें बिंदेश्वरी का आरोप था कि उसके गांव में लगभग 200 बीघा सरकारी जमीन पर गांव के ग्राम प्रधान सहित कई लोगों ने कब्जा कर रखा है जिस पर लगभग 3 बीघा जमीन उसके पास भी है।
जिस पर सभी ने अपनी फसलें बोई हुई थी बीते दिनों प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान की मिलीभगत से उसके खेत पर झंडी लगा दी गई और खेत में लगा हुआ गन्ना काटने से मना कर दिया गया जबकि सभी कब्जे दारो ने अपनी अपनी फसलें काट ली थी बिंदेश्वरी का कहना था कि जब सभी की फसलें काट ली गई तो उसे भी उसकी फसल काटने दी जाए जिसको लेकर सोमवार को वह तहसील गेट पर भूख हड़ताल पर बैठ गई थी और उसने बताया था कि कमलापुर पुलिस द्वारा इंसाफ न किए जाने से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है।
इस मौके पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय पार्षद व डिप्टी चेयरमैन गंगाराम यादव महिला सेल के जिला अध्यक्ष ममता तिवारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह जिला संगठन मंत्री निर्दोष तिवारी जिला महासचिव राकेश यादव जिला उपाध्यक्ष कमलेश जिला उपाध्यक्ष मंजीत यादव जिला उपाध्यक्ष गोविंद राज पत्रकार जियाउल हक पत्रकार अरविंद यादव सहित तमाम पत्रकार साथी मौके पर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.