श्रेयांश सिंह, विशेष संवाददाता
अमेठी, उत्तर प्रदेश। एनजीओ के माध्यम से "अखिल युवा वाहिनी" के नाम से एक संगठन संचालित है जिसका मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है यह संगठन शीघ्र ही एक राजनीतिक पार्टी का स्वरूप लेने जा रहा है जिसका एकमात्र उद्देश्य समाजसेवा, गरीबों एवं असहायों की निःशुल्क मदद करना होगा,एवं नए युवा वर्ग के लोगों को शिक्षित और रोजगार एवं एक संगठित संस्था से जोड़ना होगा। अखिल युवा वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव अंकित द्विवेदी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार अमेठी जिले के चर्चित पत्रकार शिवांशु मिश्रा को अखिल युवा वाहिनी का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया।
अखिल युवा वाहिनी के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवांशु मिश्रा ने अखिल युवा वाहिनी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हिन्दू धर्म समाज व हिन्दुस्तान की सांस्कृतिक विरासत को आवश्यकतानुसार पुन: स्थापित, संरक्षित, संवर्धित और सुगठित करने के लिए युवा वर्ग के हिन्दुओं को संगठित व प्रेरित करने की जरूरत है। विराट हिन्दू समाज का एकात्मता व सद्भावना के लिए छुआछूत और ऊंच-नीच की भेदभाव पूर्ण कुरीतियों का उन्मूलन कर सामाजिक समरसता विकसित करने की जरूरत है। किसी भी उम्र या लिंग के गोवंश की हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना व गो-पालन व गो संवर्धन के लिए प्रयत्न करना होगा।
शिवांशु मिश्रा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए संगठन हित में कार्य करूंगा, और संगठन की नीतियों व कार्यक्रमो को जन-जन तक पहुचाने का कार्य करूंगा। जिससे संगठन को प्रभावशाली मजबूत और सुसंगठित करने में सहायता मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.