सिमौनी मेले में नाबार्ड ने किसान महिला समूहों को दी जानकारिया


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। मौनी बाबा धाम आश्रम सिमौनी मेले के अंतिम दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा प्रोयोजिक 15 से 17 दिसंबर तक के अंतिम दिन अवसर पर नाबार्ड एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह के द्वारा स्वयं निर्मित उत्पाद के लगे हुए स्थलों का भ्रमण बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा व बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मिश्रा एवं डीडीसीम नाबार्ड संदीप कुमार ने सभी समूह द्वारा एवं निर्मित उत्पाद एवं नाबार्ड सहायतित एफपीओ सहित द्वारा सजाए गए जैविक उत्पाद के स्टालों  को देख सराहना करते हुए महिलाओं एवं एफपीओ महिला किसान समूह का उत्साहवर्धन किया। 

उक्त भृमण के दौरान बबेरू विधायक  द्वारा एफ पीओ जैविक उत्पादन कठिया गेहूं का दलिया, बासमतीर चावल, अरहर की दाल सहित अन्य उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु अधिक से अधिक सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित कराएं, जिससे जैविक उत्पाद की बढ़ोतरी के साथ ही आय भी अधिक से अधिक सृजित  हो सके इस मौके पर बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन अर्चना ने किसानों को विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ