Banda News : कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे उपमहानिदेशक कृषि शिक्षा



  • 8 जनवरी को कुलाधिपति की अध्यक्षता की सम्पन्न होगा दीक्षांत समारोह

बांदा। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा का सप्तम दीक्षान्त समारोह 08 जनवरी, 2022 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। यह दिक्षान्त समारोह विश्वविद्यालय कि कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंन्दीबेन पटेल की अध्यक्षता मे सम्पन्न होगा। इस दीक्षान्त समारोह का आयोजन उद्यान महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हाल मे किया जाना प्रस्तावित है। कृषि विश्वविद्यालय, बांदा के कुलसचिव डा0 एस0 के0 सिंह ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि देश के प्रख्यात शिक्षाविद एवं उप महानिदेशक (कृषि शिक्षा), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली, डा0 आर0सी0 अग्रवाल जी रहेंगे। दीक्षान्त समारोह से संबंधित सभी तैयारियाँ विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा विभिन्न समितियों का गठन कर कराया जा रहा है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीक्षान्त समारोह मे विभिन्न डिग्री प्रोग्रामों के मेधावी छात्रों को माननीया कुलाधिपति महोदया द्वारा डिग्री एवं मेडल प्रदान किया जायेगा। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय, प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सभी उपाधि धारक छात्रों को दीक्षोपदेश भी दिया जायेगा। इस अवसर पर सभी महाविद्यालयों के प्रध्यापकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहेगें। डा0 सिंह ने बताया कि इस दीक्षान्त समारोह में कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुए अतिथियों एवं अन्य को मुख्य हाल मे प्रवेश दिया जायेगा। सभी को मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाये रखना तथा हाथों को समय समय पर सेनेटाइज करना आवशयक होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ