Banda News : संक्षिप्त ख़बरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में


पहले मतदान फिर जलपान का नारा दे, तहसील प्रशासन ने गांव-गांव जगाई अलख

पैलानी/बांदा। तहसील के गौरी कला पिपरोदर ,चंदवारा, गांव में गाजे-बाजे के साथ एसडीएम पलानी सुश्री सुरभि शर्मा तहसीलदार पैलानी तिमराज सिंह की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें छात्र-छात्राओं, युवाओं बुजुर्गों, महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही एसडीएम पैलानी सुश्री सुरभिशर्मा ने कहा कि मतदान हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, ज्यादा से ज्यादा मतदान करने से लोकतंत्र में मजबूती मिलती है वही तहसीलदार पैलानी तिमराज सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद कर मतदाता जागरूकता अभियान में आगे आना पड़ेगा जिससे इस अभियान में और गति मिले।

अनियंत्रित होकर आलू से भरा हुआ ट्रक पलटा

  • चालक व खालसी बाल-बाल बचे

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बे के पुल के पास में घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर आलू से भरा हुआ ट्रक खंती में जा गिरा। निकल रहे राहगीरों ने किसी तरह से चालक व खालसी को निकाला। चालक को मामूली सी चोट लगी हुई है। ट्रक चालक विजय ने बताया कि वह ट्रक में इटावा से 200 बोरे आलू लेकर बाँदा जा रहा था तभी पैलानी पुल के पास में घना कोहरा होने की वजह से वह मोड़ को समझ न पाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर खंती में गिर गया है। कुछ लोगों ने देखा तो उसको तथा उसके खालसी की निकाला। ट्रक चालक ने बताया कि उसको मामूली सी चोट लगी हैं।

भारतीय महिला देश की कर्णधारः प्रमोद कुमारी

  • भाजपा के महिला मोर्चा के सम्मेलन का हुआ आयोजन

बांदा। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का जिला स्तरीय सम्मेलन शहर के एक मैरिज हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कुमारी राजपूत रही। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि हमारी महिलाए देश की कर्णधार है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में पिछले चुनाव में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह चुनाव भी इनकी मेहनत और लगन से पूर्ण बहुमत के साथ जीता जाएगा। उन्होने उपस्थित महिलाओं का आह्वान किया कि 2022 का विधानसभा चुनाव पूर्व की भांति जीतने के लिए तन मन से प्रयासरत रहेंगी। सांसद आरके पटेल अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा चुनाव कि घोषणा शीघ्र ही होनी वाली है। 

माताएं और बहनें इस बार भी भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसमें माताओं और बहनों का सम्मान सुरक्षित है। सरकार ने महिलाओ के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए है। उन्होने महिलाओं से अपील की, कि वह आगामी चुनाव में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाए। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले किसी भी सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ नही किया विपक्षी सरकारों के दौरान महिलाओं का उत्पीड़न चरमपर था। गुण्डे और माफियां का आतंक था। 

बहन-बेटियां बाहर निकलने में भयभीत रहती थी। भाजपा की सरकार बनने के बाद महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार ने कई कदम उठाए है। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वन्दना गुप्ता ने अपील की, कि वह आगामी चुनाव के लिए अभी से कमर कस ले ताकि इस बार का चुनाव और अधिक बहुमत से जीता जा सकें। महिला सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहर की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। कार्यक्रम में बडी संख्या में महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

केन नदी तट पर हुआ केन आरती का आयोजन

बांदा। मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति द्वारा मंगलवार को केन आरती महोत्सव का आयोजन किया गया और जल बचाने का अभियान चलाया गया। गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति वर्षों से स्वच्छता, पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु अनवरत रूप से जन जागरूकता लाने का कार्य कर रही है और इसी उद्देश्य से इस को बचाने के लिए गौ रक्षा समिति ने संकल्प लिया और जीवन पर्यंत प्रयास करते रहेंगे। प्रदूषण रोकना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। नगर, गांव के लोग इस केन जल आरती आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। अंत में जिलाध्यक्ष ने बताया कि केन आरती का आयोजन में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आरती की। और भक्तों से अपील की कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड-19 टीकाकरण अवश्य कराएं और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व सेनीटाइजर से हाथ धुलते रहे।

कार्यक्रम में पुष्पा कोटार जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी जिला मंत्री राहुल राजपूत जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार नगर मीडिया प्रभारी रजनीश प्रजापति बड़ोखर ब्लॉक मंत्री सत्यम मिश्रा आदित्य साहू भरत बाबू गुप्ता आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। तत्पश्चात उपस्थित भक्तों को नारियल की गरी का प्रसाद वितरित किया गया।

ब्रम्ह विज्ञान के छात्रों ने रैली निकालकर मतदान के प्रति किया जागरूक

अतर्रा/बांदा। ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में रैली विद्यालय से बांदा रोड होते हुए रामलीला मैदान भद्रकाली रोड होकर विद्यालय में समाप्त हो गयी, बच्चे हांथों में नारे लिखे तख्ती लिये हुए थे तथा नारेबाजी करते हुए लोगों को जागरूक किया साथ में सभी शिक्षक सहयोगी के रूप में बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे थे, जागो जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्यविधाताद्य रैली में अरुण कुमार, कालीचरण बाजपेयी, चेतराम, सुरेश चंद्र, राजेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, सोमनाथ, सुरेन्द्र शर्मा, सुशील कुमार वीरेंद्र दीक्षित, गिरिजेश मिश्र, मधु सविता, श्याम निगम, कमलेश कुमार, जेपी कोमल, संजय धुरिया, शांति भूषण यादव, आदि सम्मिलित रहे। प्रधानाचार्य ने बच्चों को बताया कि 18 के सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराये। जिससे भविष्य में मतदान कर सकते हैं इसके बाद सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया।

रिटायर्ड मोहन को सम्मानित कर सेलटैक्स विभाग ने दी विदाई

बांदा। मंगलवार को वाणिज्य कर विभाग अतर्रा चुंगी चौकी में बडे उत्साह के साथ एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे विभाग के उच्चाधिकारियों और कर्मचारियों ने सहभागिता करते हुए पिछले वर्ष 31 दिसम्बर को विभाग से सेवानिवृत्त हुए मोहन लाल सेवक को फूलमाला और स्मृति चिन्ह देकर उनके द्वारा विभाग में अपनी सेवाओं से किए सहयोग के बारे मे बिस्तार से बताते हुए उनकी सेवा काल में

कार्यकाल के सहयोगियों के साथ किए गए कार्यों का अनुभव साझा किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके आनेवाले भविष्य के उज्जवल भविष्य के साथ मंगलमय होने की कामना की। इस आयोजन में सरिता सिंह ज्वाइंण्ट कमिश्नर, राजेश गुप्ता ज्वाइंण्ट कमिश्नर, सुरेन्द्र कैथल, डीसी प्राशासन ,सत्यब्रत उपाध्याय, नितिन श्रीवास्तव, नीरज सिंह, सुनील कुमार ओझा, मनोज यादव, सुनील कुमार और कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण हुआ गड़रिया के राजकीय हाईस्कूल विद्यालय में

जसपुरा/बांदा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को बचाने को लेकर मंगलवार को राजकीय हाईस्कूल कॉलेज गड़रिया में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। टीकाकारण के लिए बच्चे स्वयं प्रोत्साहित होकर आगे आये। आज सौ से ज्यादा बच्चो को टीके लगे। डॉ राजाभैया ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। बच्चों को को-वैक्सीनलगाई जा रही है जिसकी दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी  सभी अभिभावक अपने बच्चों का वैक्सीनेशन जरूर कराएंप् साथ ही उन्होने शिक्षकों से अनुरोध किया कि वह लक्षित उम्र के छात्र- छात्राओं एवं उनके माता-पिता को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें जिससे कि अधिक संख्या में बच्चे टीकाकरण के लिए आए। बच्चों का टीकाकरण सफलतापूर्वक शुरू हुआ।

बच्चों का टीकाकरण कराने विद्यालय में पहुंचे सयुक्त सचिव

  • उत्साहित किशोर-किशोरियों ने लगवाए टीके 
  • टीकाकरण के लिए स्वयं आगे आये बच्चे

जसपुरा/बांदा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को बचाने को लेकर सोमवार में मधुसूदन दास आदर्श इंटर कॉलेज जसपुरा में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। टीकाकरण का निरीक्षण करने मेडिकल हेल्थ संयुक्त सचिव शिव गोपाल सिंह पहुंचे।टीकाकारण के लिए बच्चे स्वयं प्रोत्साहित होकर आगे आये। आज पहले दिल 84 बच्चो को टीके लगे। स्वास्थ्य सचिव ने शिव गोपाल सिंह बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। बच्चों को को-वैक्सीनलगाई जा रही है जिसकी दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी  सभी अभिभावक अपने बच्चों का वैक्सीनेशन जरूर कराएंप् साथ ही उन्होने शिक्षकों से अनुरोध किया कि वह लक्षित उम्र के छात्र- छात्राओं एवं उनके माता-पिता को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें जिससे कि अधिक संख्या में बच्चे टीकाकरण के लिए आए। बच्चों का टीकाकरण सफलतापूर्वक शुरू हुआ। टीकाकरण के दौरान बच्चे काफी प्रोत्साहित दिखे। टीकाकरण के दौरान सुनीता साहू समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी ,अजीत ,अनिल शिवचरण प्रधानाचार्य राम लखन पटेल बसपा नेता जयराम सिंह युवा नेता कुंवर धनंजय हुआ नरेंद्र सिंह गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

भू-माफियाओं को दलित को बेरहमी से पीटा

  • जमीन न खाली करने पर दिया घटना को अंजाम

बदौसा/बांदा। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुवरिया गाँव में भू-माफियाओं का कहर अनुसूचित जाति के लोगों के साथ मारपीट कर एक सप्ताह में जमीन न खाली करने पर घरों में आग लगाने व जान से मारने की धमकी से डरा परिवार पुलिस अधीक्षक बांदा से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी।  बदौसा क्षेत्र के ग्राम दुवरिया का है। अनुसूचित जाति के पीड़ित लल्लू पुत्र कोदा उम्र 62 वर्ष ग्राम दुवरिया, थाना बदौसा तहसील अतर्रा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश ने पुलिस अधीक्षक बांदा शिकायती पत्र दे कर बताया कि मौजा दुवरिया के गाटा संख्या 9048 मि0 रकबा नंबर 0.87 50 हेक्टेयर में 47 सालों से भूमिधरी जमीन के एक भाग में मकान बनाकर 30 लोगों के परिवार के साथ रह रहा है तथा शेष भाग में खेती करता चला आ रहा है 31 दिसंबर 2021 की शाम करीब 3:00 बजे गांव के ही दबंग भू माफिया हाफिज मोहम्मद उमर पुत्र इकरामुद्दीन बाबु खावा नूरुल का पुत्र गढ़ हाफिज मोहम्मद मंसूर खां पुत्र निजामुद्दीन, नौशाद वा शोराब खान  पुत्र स्व0लल्लन खां निवासी दुवरिया थाना बदौसा अपने साथियों सहित असलहा लेकर आए और पीडित व उसके परिवार को जाति सूचक गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नियत से ट्रैक्टर से जुताई करने लगे।

पीडित के खेत की मेड़ बिगाड़ कर जेसीबी मशीन से नई मेड़ डाल अपने खेत में मिलाने लगे, मना करने पर पीडित को जाति सूचक गालियां देकर मारा पीटा तथा उक्त दबंग भू माफियाओं ने एक सप्ताह में जमीन खाली करके यहां से चले जाने की धमकी दी है पीडित के बेटे रामकेश के बंदूक लगा दिया और धमकी दी कि अगर पुलिस थाने गए तो तो जान से मार देंगे इतना ही नहीं आग लगाकर पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। सप्ताह में जमीन खाली कर देना अन्यथा क्या होगा आगे सोच लेना। पीडित ने बदौसा थाने में तहरीर दिया मगर वहां सुनवाई नहीं हुई तब वह पुलिस अधीक्षक की चौखट में पहुंच परिवार की जान माल की सुरक्षा प्रदान करने की कार्यवाही की मांग की है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ