BANDA NEWS : बांदा सदर से लक्ष्मी गुप्ता होंगे कांग्रेस प्रत्याशी

  • बबेरू से गजेन्द्र पटेल व नरैनी से पवन देवी पर कांग्रेस ने लगाया दांव
  • तिंदवारी सीट पर अभी तक जारी है संस्पेंस

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव में लगातार घोषित होने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा न होने से सबकी निगाहें पार्टी के फैसले पर टिकी हुईं थीं। अततः पार्टी हाईकमान ने जिले की तीन विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने जहां सदर सीट से वैश्य उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं नरैनी सुरक्षित सीट से एससी महिला प्रत्याशी पर दांव लगाते हुए बबेरू से कर्मी समाज का का प्रत्याशी उतारा है। वहीं तिंदवारी सीट पर अभी भी खींचतान का दौर जारी है। 


कांग्रेस पार्टी की जारी हुई विधानसभा चुनाव की सूची में सदर विधानसभा सीट से शहर के जाने-माने दवा कारोबारी व मिलकसार व्यक्ति लक्ष्मी नारायण गुप्ता पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है। गौरतलब बात ये है कि भाजपा, सपा और बसपा ने अभी तक वैश्य प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है। जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने सदर सीट पर वैश्य कार्ड खेला है। 

इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी ने नरैनी सुरक्षित विधानसभा सीट पर महिला प्रत्याशी पर दांव खेलते हुए यहां से दिग्गज कांग्रेस नेता पवन देवी को मैदान में उतारा है। इसी प्रकार बबेरू विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने गजेन्द्र सिंह पटेल को मैदान में उतारते हुए अपने जिले की तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जबकि तिंदवारी विधानसभा के प्रत्याशी को लेकर अभी भी अटकलां का दौर जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ