परिवार परामर्श केन्द्र में तीन मामलों का हुआ निस्तारण

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

  • बबेरू कोतवाली में चल रहे परिवार परमार्श केन्द्र में आये चार मामले

बबेरू/बांदा। कोतवाली बबेरू में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल चार मामले आए जिनमें से तीन मामलो का निस्तारण किया गया। शेष एक को अगली सुनवाई पर बुलाया गया।परिवार परामर्श केंद्र में सतेंद्र यादव निवासी अलिहा ने शिकायती पत्र में अपनी पत्नी फूल कुमारी पर आरोप लगाया की मायके से नहीं आ रही हे वही पत्नी ने भी पति पर मारपीट का आरोप लगाया जिन्हे दोनो पक्षों में समझा बुझा कर काफी प्रयास के बाद सुलह कराई गई जो अब पति के साथ जाने को राजी हो गई । इसी प्रकार देवकुमार पत्नी शिव देवी निवासी कैरी का भी मामले का सुलह समझौता कराया गया।ग्राम बेरार्व निवासी ने अपनी पत्नी नीलू के विरुद्ध शिकायत किया की ठीक ढंग से नहीं रहती काफी प्रयास किया गया पत्नी ने समय मांगा जिस पर अगली सुनवाई पर बुलाया गया है इस मौके पर महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह,सोनम देवी,सदस्य सुधीर अग्रहरि, मीना भारती, सुनीता भारती, प्रीति चित्रांसी मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ