बांदा जनपद की सात फटाफट खबरों को पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


भागवत कथा में पहुंचे पूर्व विधायक के भाई, लिया आर्शीवाद

बांदा। सोमवार को ग्राम जौहरपुर में आयोजित भागवत कथा में पूर्व विधायक दलजीत सिंह के भाई नंदू सिंह ने पहुंचकर लोगों से आर्शीवाद प्राप्त करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना ही हम लोगों की प्राथमिकता है। यदि कोई भी समस्या किसी की भी हो तो तत्काल अवगत करायें बिना किसी भेदभाव के जनता की सारी समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान कराया जायेगा। 

इस मौके पर वहां पर मौजूद लोगों ने पूर्व विधायक के भाई का जोरदार तरीके से स्वागत सत्कार किया। यह जानकारी पूर्व विधायक के मीडिया प्रभारी अनिल सिंह ने दी है।

परिवार की खुशहाली में बेटियों का महत्वपूर्ण योगदानः भारतेन्द्र प्रकाश

  • जनपद न्यायालय में बालिका दिवस पर वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन

बांदा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा के तत्वाधान में सोमवार को जनपद न्यायालय बांदा के वीडियो कान्फ्रेंसिंग हाल में वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव भारतेंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बेटियों के बिना परिवार संतुलित एवं सुखी नहीं रह सकता है। उन्होंने उन्होंने बालिकाओं के संरक्षण और सबलीकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपनी बेटा बेटी में बिना अंतर किए दोनों का सम्मान करना चाहिए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भ्रूण हत्या के संबंध में जनता को जागरूक करता है तथा इससे संबंधित कानूनी जानकारियां सरल एवं सहज भाषा में लोगों को उपलब्ध कराता है। जिससे बच्चियों को सुरक्षित रखा जा सके। इस मौके पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डा.दीपाली गुप्ता ने कहा कि हम तभी एक मजबूत समाज और देश की नींव रख सकते हैं जब देश की बेटियां बेटों की तरह बराबरी से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेंगे, हमें अपनी बेटियों को पंख और आकार दोनों देने हैं। डा. सबीहा रहमानी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में बालिकाओं की हालत को देखते हुए अब यह जरूरी है कि महिलाएं अपनी बच्चियों को भ्रूण हत्या के प्रति स्वयं भी जागरूक करें। 

जिससे ससुराल के दबाव में आकर वह अपना गर्भपात न कराएं। कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में सरकार द्वारा संचालित सेवाएं 1090 अथवा 112 नंबर निशुल्क लगाकर फौरन मदद पा सकती हैं। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। इस संगोष्ठी का आयोजन डा.सबीहा रहमानी डा. अंकित तिवारी एवं ज्योति मिश्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त युवा महिला छात्राओं ने वर्चुअल के माध्यम से सहभागिता प्रदान की व दीवानी न्यायालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ब्रम्ह विज्ञान इण्टर कालेज में धूमधाम से मनाया गय यूपी स्थापना दिवस

अतर्रा/बांदा। सोमवार को ब्रह्म विज्ञान इण्टर कालेज में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश की विशेषता से परिचित कराते हुए बताया कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश का गठन हुआ। जिसका पहले संयुक्त प्रांत नाम था जो 1937 में बना था उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पं गोविंद वल्लभ पंत तथा राज्यपाल सरोजनी नायडू थे, राज्यपाल बारहसिंहा, राज्यपक्षी सारस, राज्यपुष्प पलास, राज्यवृक्ष अशोक, राज्य मछली चीतल, राज्यचिंह मछली और तीर कमान, राज्यभाषा हिन्दी, उर्दू, अवधी आदि है, वर्तमान में 75 जिले, 18 मण्डल, तथा क्षेत्रफल 238566 वर्गकिमी तथा जनसंख्या लगभग 20 करोड़ है जनसंख्या की दृष्टि से भारत में प्रथम स्थान है, सारनाथ, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, आगरा, चित्रकूट, अयोध्या, झांसी कालिंजर आदि प्रमुख स्थल प्रसिद्ध हैं।


लखनऊ राजधानी है तथा कानपुर उप्र का सबसे बड़ा शहर है, प्रयागराज में उच्च न्यायालय स्थित है कबीर, तुलसी, सूर, जायसी, रैदास, महादेवी वर्मा, जयशंकर प्रसाद, प्रेमचंद्र, केदारनाथ अग्रवाल आदि कवि लेखकों की जन्मभूमि है, गंगा यमुना वेतवा केन चम्बल, गोमती, मंदाकिनी (पयश्वनी) प्रमुख नदियाँ हैं, तथा यहाँ की वेशभूषा धोती कुर्ता पायजामा तथा महिलायें साड़ी पहनती हैं,उत्तर प्रदेश का इतिहास बहुत ही प्राचीन है क्योंकि द्वापर में श्रीकृष्ण मथुरा वृन्दावन में जन्मे तथा त्रेता युग में श्री राम अयोध्या में अवतरित हुए तथा चित्रकूट में वनवास के समय निवास किया, अरुण कुमार, सुरेश चंद्र, शान्ति भूषण यादव, राजेश कुमार, कमलेश कुमार, गिरिजेश मिश्र, सुशील कुमार गर्ग,चेतराम, सुरेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र दीक्षित, संजय धुरिया, जेपी कोमल, राममिलन यादव, प्रेमलता विश्वनाथ आदि उपस्थित रहे।

कोरोना के लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान को अभियान शुरू

  • 3.39 लाख घरों में पहुंचेगी 620 टीमें, 29 तक चलेगा अभियान
  • टीकाकरण से वंचित बुजुर्गों व किशोरों को लगेंगे टीके
  • बच्चों व गर्भवती  के नियमित  टीकाकरण पर भी रहेगा फोकस 

बांदा। कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। जनपद में कोरोना संक्रमण को रोकने और टीके से वंचित लोगों को चिह्नित करने के लिए सोमवार से पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए जनपद में 620 टीमें और 191 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। टीमें 3.39 लाख घरों में जाएंगी। यह अभियान 29 जनवरी तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि टीमें घर-घर जाकर दो साल से कम उम्र के नियमित  टीके, गर्भवती  को लगने वाले टीके व कोविड टीके से वंचित बुजुर्गों को चिह्नित करेंगी। इसके साथ ही कोरोना के लक्षणों जुकाम, बुखार और खांसी से ग्रसित मरीजों की सूची भी तैयार की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की दो सदस्यीय टीम में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया गया है। 

कोविड के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले बुजुर्गों, 15 से 17 आयु वर्ग के कोविड टीके से वंचित बच्चों की सूची बनाकर टीकाकरण चिह्नित कर सूचीबद्ध किया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि कोरोना लक्षण वाले लोगों को मौके पर ही टीम मेडिकल किट उपलब्ध करा  रही है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय अवकाश होने पर यह अभियान नहीं चलेगा। 

लक्षण वाले मरीजों को कोविड जांच केंद्रों पर भेजेंगे 

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. संजय कुमार शैवाल जीआर रत्मेले ने बताया कि कोरोना के लक्षण वाले जो भी लोग मिलेंगे, उन्हें मौके पर ही दवा किट देने के साथ ही जांच के लिए उन्हें नजदीक के कोरोना जांच सेंटर पर भेजा जाएगा। सर्वेक्षण के पूरा होने पर प्रत्येक घर जागरूकता के लिए स्वास्थ्य टीम पहुंचकर स्टीकर लगाएगी। सीवियर एक्यूट रेस्परेटरी इंफेक्शन का रोगी मिलने पर पल्स ऑक्सीमीटर से उसकी जांच कर तत्काल इसकी सूचना पर्यवेक्षक के माध्यम से संबंधित अधिकारी को दी जाएगी। जिले में रैपिड रिस्पांस टीम को तैयार रखा जाएगा, जिससे सूचना प्राप्त होते ही आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

अज्ञात कारणों के चलते छात्रा फांसी पर झूली, मौत

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा  

बांदा। रविवार रात की शहर के आर्य कन्या इंटर कालेज में पढ़ने वाली इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार जब वह सोकर नहीं उठी तब कमरे में जाकर देखा गया। जहां वह सीलिंग फैन के सहारे फांसी पर लटकी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजली खेड़ा मोहल्ले की है। इसी मोहल्ले में शशि (16) पुत्री शिवकुमार निवासी ग्राम लामा थाना देहात कोतवाली ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बारे में मृतका के भाई सहदेव ने बताया कि बहन शशि बचपन से बिजली खेड़ा में बुआ के घर पर रहकर बांदा शहर में पढ़ाई करती थी। 

इस समय वह आर्य कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही थी। उसने बताया कि रात में बहन, बुआ और फूफा के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। सवेरे जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला और वह सो कर नहीं उठी तब बुआ ने उसे आवाज दी। आवाज देने के बाद भी दरवाजा न खुलने पर देखा गया तो वह कमरे में सीलिंग फैन के सहारे फांसी पर लटकी हुई मिली।भाई ने बताया कि आत्महत्या के कारण के बारे में कुछ पता नहीं है। घर में उसे ना तो किसी ने डांटा और न कोई इतनी गंभीर बात हुई। जिससे उसे यह कदम उठाना पड़ा। इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

शहर में धूमधाम से निकली साईं पालकी यात्रा, विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन

बांदा। श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से साईं पालकी निकाली। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह आरती उतारी और प्रसाद वितरित किया। पुष्प वर्षा भी की। शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण के बाद मंदिर पहुंच कर साईं पालकी का समापन हुआ। दोपहर बाद मंदिर परिसर में कन्या भेज के साथ भंडारा आयोजित हुआ। हजारों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कैलाशपुरी स्थित शिव साईं मंदिर के वार्षिकोत्सव पर सोमवार को साईं पालकी निकाली गई। बैंडबाजों और डीजे की धुन पर महिला-पुरुष श्रद्धालु नाचे-थिरके। 

श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए पालकी पर सवार साईं बाबा की आरती उतारी। बलखंडी नाका, महेश्वरी देवी, चौक बाजार, कोतवाली रोड, छिपटहरी, छोटी बाजार, झंडा चौराहे और बांबेश्वर होते हुए मंदिर पहुंचकर साईं पालकी का समापन हुआ। अश्व नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। भव्य पालकी पर विराजमान शिरडी के साईं बाबा पर रास्ते भर पुष्प वर्षा हो रही रही थी। पालकी के आगे साईं भजनों पर भक्त नाचते-गाते चल रहे थे। हाथ में ध्वज लेकर बाबा का जयघोष करते चलतीं महिलाएं व बच्चे वास्तव में साईं बाबा की स्मृतियों को जीवंत कर रही थीं। इस दौरान ‘शिरडी के दाता सबसे महान’ और ‘साईं तेरे भक्त हमेशा तेरे साथ रहे’ जैसे गीतों पर भक्त जमकर झूमे। लाउडस्पीकरों पर बज रहे साईं गीतों से शहर का माहौल भक्तिमय रहा। 

यात्रा में इस दौरान यात्रा का जगह-जगह स्वागत कर खिचड़ी वितरित की गई। दोपहर बाद मंदिर परिसर में कन्या भेज के साथ भंडारे की शुरुआत हुई। भंडारे में भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। साईं सेवा में यात्रा में प्रवीण निगम, सुनील गुप्ता, देवेंद्र ओमर, सुभाष अग्रवाल, गुड्डू श्रीवास्तव, रमेश यादव, निशांत गुप्ता, पवन अवस्थी, नीतू, मधु आदि शामिल रहे।

पैलानी तहसीलदार के खिलाफ चल रहे आंदोलन को अधिवक्ताओं ने दिया समर्थन

अतर्रा/बांदा। पैलानी तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं के चेंबर को तोड़कर सड़क निर्माण को लेकर चल रही अधिवक्ताओं की लड़ाई को अतर्रा बार एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन देते हुए एक दिवसीय हड़ताल पर रहकर विरोध दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। बीते दिनों पैलानी तहसील में तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं के चेंबर को तोड़कर सड़क निर्माण के मामले पर पैलानी तहसील के अधिवक्ता लड़ाई लड़ रहे हैं।

जिस के समर्थन में सोमवार को अतर्रा बार एसोसिएशन ने भी एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल पर रहकर अपना समर्थन देते हुए तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं के तोड़े गए चेंबर के प्रकरण को जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए तहसीलदार द्वारा किए गए कृत्य कि हम लोग घोर निंदा करते हैं वा आगे भी अधिवक्ताओं के मान सम्मान में मिलकर लड़ाई लड़ने का एलान करते हैं।

संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने अधिवक्ताओं की लड़ाई में हर तरह से साथ देने की बात कही इस दौरान अधिवक्ता संघ के वर्तमान महासचिव मनोज द्विवेदी, राम किशोर तिवारी, सूरज बाजपेई, शिव मूर्ति मिश्रा, विश्वनाथ अवस्थी, संजय श्रीवास्तव, राम नरेश गर्ग, श्याम बाबू गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, भोला द्विवेदी, नरेंद्र शुक्ला, भागीरथ पांडे, रमेश चोरिया, दिनेश बाजपेई आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ