- रामायण मेले का भाजपा नेत्री ने किया उद्घाटन
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
अतर्रा/बांदा। राम के आदर्शों पर चलकर समाज का उत्तम निर्माण हो सकता है चरित्र निर्माण में रामचरितमानस व राम का जीवन आधार है। उक्त बातें राष्ट्रीय ग्रामीण अंचल रामायण मेले का उद्घाटन करते हुए भाजपा नेत्री अमिता बाजपेई ने कहा। उद्घाटन के दिन ग्रामीण अंचल में बही भक्ति रसधार। तहसील अंतर्गत ग्राम खेरिया मैं विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण अंचल रामायण मेले का मंगलवार को उद्घाटन किया गया उद्घाटन के मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री अमिताभ बाजपेई ने दीप प्रज्वलित करते हुए रामायण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामायण मानव जीवन के आचरण व उत्तम चरित्र निर्माण की आधारशिला है और राम के आदर्शों को जीवन में उतार कर ही समाज का उत्तम निर्माण हो सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कामदगिरि प्रथम मुखारविंद के अधिकारी महंत मदन गोपाल दास ने राम और भरत के जीवन के प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भरत त्याग की प्रतिमूर्ति हैं वही राम साक्षात परम ब्रम्ह है और उन्होंने कहा कि राम के आदर्शों को जीवन में लाकर ही मनुष्य शाश्वत शांति व समाज का अच्छा निर्माण कर सकता है। उन्होंने रामायण के महत्व को बताते हुए कहा कि कलियुग केवल नाम अधारा, सुमिर सुमिर नर उतरा ही पारा चौपाई के माध्यम से कलिकाल में भगवान के नाम के महत्व को बताया।
इस दौरान कार्यक्रम के दौरान कौशल किशोर तिवारी रामायणी गोपाल भाई लल्लूराम शुक्ला अवधेश द्विवेदी आदि ने भी तमाम राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता विमल कांत तिवारी ने सभी का आभार जताया। सपा नेता विवेक बिंद्र तिवारी पकज तिवारी आदि व्यवस्था प्रबंधन में जुटे रहे विगत वर्षों की भांति लगातार 15 वर्षों से चल रहे इस रामायण मेले का ग्रामीण क्षेत्र मेंकाफी लोकप्रियता है सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भक्ति रस धार के लिए ग्रामीणों का हुजूम इन दिनों उमड़ रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.