बांदा के कालिंजर, चिल्ला एवं जसपुरा थाना क्षेत्र को मिली बड़ी सफलता


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

पैलानी व जसपुरा थाना क्षेत्र के बर्डर बैरियर का सीओ सदर ने किया निरीक्षण


पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील के जसपुरा थाना क्षेत्र और पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत लगने वाली फतेहपुर सीमा बॉर्डर पर बने बैरियर पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर सत्य प्रकाश शर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया। मड़ौली तथा अढ़ावल फतेहपुर में बने बैरियरों का आकस्मिक निरीक्षण कर आवागमन कर रहे राहगीरों पर पैनी नजर रखने के निर्देश हल्का प्रभारी तथा बीट के कांस्टेबल को निर्देश दिए हैं। सतर्क रहने के साथ वाहनों की सघन तलाशी ली जाए, जिससे बॉर्डर में आने जाने वाले राहगीरों के चलते अराजक तत्व फायदा उठाकर बॉर्डर से सीमा में प्रवेश न कर पाए। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है, जिससे बॉर्डर के गांव से लेकर आने जाने वाले लोगों पर पैनी निगाह रखी जा सके।

थाना प्रभारी पैलानी सुनील कुमार सिंह, थाना प्रभारी जसपुरा राजेश वर्मा एवं सम्बंधित हल्का प्रभारीयों व बीट के कांस्टेबलों के साथ क्षेत्राधिकारी ने सीमावर्ती जिले फतेहपुर से लगने वाले बैरियरों का आकस्मिक निरीक्षण किया है। अंतर्जनपदीय बैरियर मड़ौली तथा अढा़वल फतेहपुर पर लगने वाली सीमा के अंतर्गत जनपद फतेहपुर के बॉर्डर वाले क्षेत्राधिकारी जाफर गंज संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर विवेक कुमार और प्रभारी निरीक्षक जाफर गंज सतीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक ललौली अमित कुमार मिश्रा व हल्का प्रभारी तथा बीट कांस्टेबलों के साथ क्षेत्राधिकारी सदर सत्य प्रकाश शर्मा ने गहनता से बातचीत की।

सवा किलो गांजे व नगदी सहित दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

  • चिल्ला पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली सफलता

चिल्ला/बांदा। जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा के मार्गदर्शन, सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा के निकट पर्यवेक्षण तथा चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक इंदल यादव सहयोगी कांस्टेबल राहुल कुमार पटेल व सौरभ यादव के साथ मे चिल्ला कस्बे के बाई पास में चेकिंग के दौरान एक स्कुटी में 2 व्यक्तियों के पास से एक किलो 100 ग्राम गांजा व जमा तलाशी से बिक्री के 1650 रूपये बरामद किया। पकड़े गए अपराधियों ने अपना नाम मदन गुप्ता पुत्र लक्ष्मी गुप्ता उम्र 52 साल तथा दूसरे ने अपना नाम पैश्वनी कुमार त्रिपाठी पुत्र गंगा प्रसाद त्रिपाठी उम्र 32 साल निवासी गण ग्राम पलरा थाना चिल्ला जनपद बाँदा बताया।

पकड़े गए अभियुक्तों के ऊपर थाना में मुकदमा अपराध संख्या 24/22 धारा 8/20/29 एनडी पीएस एक्ट में जेल भेज दिया गया है।चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधी मदन गुप्ता के ऊपर पूर्व में थाने में ही मुकदमा अपराध संख्या 81/20 एनडीपीएस एक्ट तथा मुकदमा अपराध संख्या 159/15 धारा 110 जी सीआरपीसी में कार्यवाही की जा चुकी है इसके अलावा पैश्वनी के ऊपर कोई भी मुकदमा दर्ज नही है।थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के साथ मे एक स्कुटी  व तलाशी में मिले 1650 रुपये भी है।

पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में गांजा

  • अवैध 67 किलो गांजा के साथ पांच तस्कर हुए गिरफ्तार 
  • यूपी-एमपी सीमा पर चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बांदा। यूपी-एमपी सीमा में सघन चेकिंग कर रही कालिंजर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। सोमवार की रात को चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कार्पियो से 67 किलो 400 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया। इसके साथ ही पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। चार मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि मप्र से गांजा लगाकर विधानसभा चुनाव के दौरान इसे खपाने की तैयारी थी। पुलिस की इस कार्रवाई से गांजा तस्करों में हलचल मच गई। सभी तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। यूपी और एमपी सीमा पर सोमवार की रात को कालिंजर थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। सतना की ओर से आ रही स्कार्पियो को पुलिस ने रोका। चेकिंग के दौरान छह बैग बरामद हुए, जिनमें सूखा गांजा भरा हुआ था। बरामद गांजे का वजन 67 किलो 400 ग्राम बताया गया। 

पुलिस ने स्कार्पियो में सवार नौशाद अहमद पुत्र गफ्फार अहमद व निजामुद्दीन पुत्र हिसामुद्दीन निवासी हुसैनिया थाना मौदहा जनपद हमीरपुर, पुष्पेन्द्र यादव पुत्र बलबीर निवासी मकराव थाना मौदहा, आसिफ पुत्र रहीम निवासी अरतरा चौराहा थाना मौदहा, आमिर पुत्र बदरुद्दीन निवासी देवी चौराहा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि यह सभी गांजा तस्कर है और आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान भारी मात्रा में गांजा को खपाने की तैयारी थी। पुलिस ने स्कार्पियो के साथ ही चार मोबाइल फोन और गांजा को कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कालिंजर सर्फुद्दीन, कांस्टेबल हेमन्त कुमार, हिमान्शू और संजीव कुमार थाना कालिंजर शामिल रहे।

13 दिनों से लापता युवक का नहीं मिला सुराग, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

बबेरु/बाँदा। बबेरू तहसील क्षेत्र के मरका गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक घर से खेत की तरफ साइकिल से गया था। वहीं से वह लापता हो गया, और घर नहीं आया परिजन आसपास के रिश्तेदारी में सूचना ली लेकिन कहीं पता नहीं चला तब जाकर मरका थाने पर जाकर परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 13 दिन बीत जाने के बाद अभी भी युवक नहीं मिला पुलिस के द्वारा युवक की तलाश की जा रही है। मरका गांव के रहने वाले निर्भय सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष यह 18 जनवरी 2022 को सुबह 8ः00 बजे अपने खेतों के लिए साइकिल से निकला था। लेकिन देर शाम तक जब निर्भय सिंह घर नहीं लौटा तो परिजनों अपने रिश्तेदारी में फोन से जानकारी लिया। 

काफी परेशान होने के बाद जब घर नहीं आए थे, निर्भय सिंह सिमर का थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी, पुलिस के द्वारा अभी तक कोई बरामदे की के संबंध में प्रयास नहीं किए गए हैं। जिससे परिजन पूरी तरह से परेशान हैं उधर परिजन अपने सभी रिश्तेदारों में जाकर पता भी लगा रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई मिलने की जानकारी नहीं हुई है जिससे परिजन और परेशान हैं, वहीं लापता युवक के चाचा धीरेंद्र सिंह का कहना है, कि लापता के तीसरे दिन हमको पता चला था कि, कमासिन थाना क्षेत्र के राघोपुर में है तो वहां पर हम गए थे।

लेकिन हम को नहीं मिला हमारे गांव में जमीनी विवाद भी चल रहा है, हो सकता है भतीजे को लापता करने में उन्हीं का हाथ हो इसी बात को लेकर हमने मारकर खाने में बताया था। जिस्म से विवाद चल रहा था उनको थाने को बुलाकर पूछताछ भी किया था। लेकिन अभी 13 दिन बीत जाने के बाद कोई भी कोशिश पुलिस के द्वारा नहीं की गई है। वहीं बाद में परिजनों के द्वारा मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति को यह मिले तो हमें या थाने पर जरुर सूचना दें हम उनको नगद इनाम देंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ