BIG NEWS : नोटा को मिलेगा सर्वाधिक वोट

राजेश कुमार शास्त्री, ब्यूरो चीफ                               

नई दिल्ली। भारतीय मीडिया फाउंडेशन एवं भारतीय मतदाता महासभा के संस्थापक स्वतंत्र पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता एके बिंदुसार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाता बंधुओं का रुझान शत् प्रतिशत मतदान करने की है मतदाता बंधुओं के दिलों की बात जानने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार उत्तर प्रदेश के मतदाता शत् प्रतिशत मतदान करने जा रहे है। सर्वाधिक मतदाता किसी भी राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार से खुश नहीं हैं उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान किसान, मजदूर, छात्र छात्राएं एवं कुछ वर्गों की उपेक्षा से दुखी मतदाता हैं। इसलिए नोटा पर वोट करने का मन बना कर शत् प्रतिशत मतदान करने की तैयारी में हैं।  कहीं ऐसा न हो कि नोटा सर्वाधिक मत पाकर बहुमत में हो जाए।

उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश के मतदाता शत् प्रतिशत मतदान करके इतिहास रखने जा रहे हैं यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुभ संकेत हैं। उन्होंने कहा अगर किसी भी मतदाता को उम्मीदवार पसंद नहीं आता है वह हर हाल में इस बार का मतदान करने का संकल्प लें निर्वाचन आयोग ने जो विकल्प दिया है नोटा का आप मतदान  नोटा पर करके अपने लोकतंत्र को सशक्त बनाए।  

उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से तीसरे चरण से लेकर सातवें चरण के होने वाले मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है जिससे मतदाता निडर और निर्भीक होकर अपने घरों से निकलकर मतदान कर सकें। उन्होंने उत्तर प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्तमान समय में दो चरण के हुए चुनाव में जिस तरीके से मतदान कर्मी एवं उत्तर प्रदेश निर्वाचन मुख्य अधिकारी ने अपना कर्तव्य निभाया है निश्चित रूप से प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहा है और आगे भी होगा। उन्होंने

कहा कि इस बार विधानसभा का यह चुनाव देश की तकदीर और तस्वीर को बदलेगा। उन्होंने पत्रकार बंधुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप पूरे निष्ठा और ईमानदारी के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व को सकुशल संपन्न कराने में योगदान दें अपनी पत्रकारिता को निष्पक्षता से करें किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार का महिमामंडन ना करें। उन्होंने कहा कि अपने विज्ञापन के नीति के अनुसार किसी भी उम्मीदवार का प्रचार प्रसार करें। और  आप अपने कर्तव्य को निभाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ