‘आशा चली बूथ की ओर’ थीम पर अधिक मतदान के लिए आशाओं को किया प्रेरित एवं ईएमटी प्रशिक्षण का हुआ आयोजन



‘आशा चली बूथ की ओर’ थीम पर अधिक मतदान के लिए आशाओं को किया प्रेरित

  • मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएम कर रहे भागीरथी प्रयास

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में 75 प्रतिशत प्लस मतदान कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने आज रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के आडीटोरियम में आगामी 23 फरवरी, 2022 को मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी हेतु जनपद की 1000 आशा बहुओं के साथ ‘‘आशा चली बूथ की ओर’’ (थीम) के तहत आशाओं हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम  सीता, आशा बहू द्वारा सरस्वती वन्दना गीत की प्रस्तुती के माध्यम से शुभारम्भ हुआ। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बुके देकर एवं बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया। 

इसी क्रम में  अंजू एवं नीता आशा बहू द्वारा स्वागत गीत और मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से मतदान करने की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने कार्यशाला को सम्बोधित करते कहा कि आज इस कार्यशाला के शीर्षक ‘‘आशा चली बूथ की ओर’’ के माध्यम से मतदान बढ़ाने के लिये उपस्थित हुई है। आप सभी लोंगो को ज्ञात होगा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में दिनांक 23 फरवरी, 2022 को मतदान प्रतिशत बढाने का प्रयास लगातार जिला निर्वाचन अधिकारी व स्वीप की टीम द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया जा रहा है। 

आज जनपद बांदा आपके इस हुजूम को देखकर इतरा रहा है कि 23 फरवरी, 2022 को जनपद बांदा 75 प्रतिशत प्लस से अधिक मतदान प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में कोरोना जैसी भीषण गम्भीर बीमारी के दौर में आप द्वारा अपनी जान में खेलकर आम जनमानस की सेवा की है। आप लोग अपने परिवार को भूलकर जनता की सेवा करते हुये अपने फर्ज को निभाया है। न केवल कोरोना बल्कि वर्ष भर किसी भी योजना को जमीनी स्तर पर योजना का लाभ पात्र व्यक्तिओं तक आशाओं द्वारा ही पहुचायी जाती है।

 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा जनपद कोविड टीकाकरण में 18$ में 102 प्रतिशत, 15 से 17 वर्ष की आयु में 101.30 प्रतिशत एवं 60$ आयु में 100.30 प्रतिशत की उपलब्धी हासिल की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हमारा लक्ष्य है 75 प्रतिशत प्लस से अधिक मतदान को प्राप्त करना। इसी को दृष्टिगत रखते हुए समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपेक्षा रखता हॅू। इस महापर्व को सफल बनाने के लिए आप सभी बहनों से भी गुजारिश है कि स्वयं मतदान करें साथ ही अपने नाते-रिश्तेदारों, बहन-बेटियों, भाइयों एवं पडोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें जिससे हमारे जनपद का मतदान प्रतिशत बढे और हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। 

एैसा नहीं है कि आप जिस गांव में रहती हैं, आप स्वयं वोट करें तथा गांव के लोगों से वोट करने को प्रेरित करेंगे तो मना नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आप द्वारा कोविड टीकाकरण में लोगों को घरों से निकाल कर उनका टीकाकरण कराया है। आपने विषम परिस्थितयों में भी कार्य किया है। जनपद में 04 विधान सभायें है। वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में 59.65 प्रतिशत मतदान का प्रतिशत रहा है। प्रथम स्थान के लिये 60 प्रतिशत की जरूरत होती है, तो जनपद की लगी इस कालिख को 60 प्रतिशत ही नहीं बल्कि 75 प्रतिशत प्लस से अधिक मतदान कराकर लगी इस कालिख को मिटाना है। जनपद के इस नारे ’’बांदा जनपद का एैलान, प्लस पचहत्तर हो मतदान’’ इस अभियान को पूरा करना है। आपकी सक्रिय सहभागिता से लग रहा है कि 75$ प्रतिशत वोटिंग कराने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का जो लक्ष्य है, वह अवश्य ही पूर्ण होगा। आपकी सक्रिय सहभागिता से मुझे उम्मीद है कि हम 75$ प्रतिशत से अधिक डिक्टेंशन के साथ पास होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि इससे पूर्व वर्ष 2017 में जनपद में पुरूषों ने 56.34 प्रतिशत मतदान किया गया और हमारी बहनों द्वज्ञरा 63.72 प्रतिशत वोटिंग किये थी। विगत 01 माह से हमारे अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में हमारी जो बहनें सहयोग दे रही है। इससे हमें पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर 23 फरवरी, 2022 को 75 प्रतिशत प्लस से अधिक मतदान करायेंगे। उन्होंने कहा कि क्योंकि आप आशा है, तो आशा से उम्मीद है कि आप 18$ आयु व बुजुर्गा को घरों से निकाल कर मतदान करायेंगी तथा 75 प्रतिशत लक्ष्य है उसे अवश्य प्राप्त करेंगी। 

मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग के साथ की अपेक्षा है। इस लोकतंत्र के महापर्व को एक उत्सव का माहौल देंगे और 23 फरवरी को संकल्प के साथ वोट करेंगे तथा अपने आस-पास के लोगों को भी वोट करने हेतु प्रेरित करेंगी।कार्यशाला में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शैवाल सहित सभी विकास खण्डों की 1000 आशा बहूयें उपस्थित रही।

उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे में उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारी संगठनों के द्वारा बबेरू कस्बे में भ्रमण कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली है। वही मतदाता जागरूकता रैली निकालते हुए सभी व्यापारियों और कस्बा वासियों से आने वाले 23 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील किया है। बबेरू कस्बे पर बबेरू कस्बे के उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता व उपाध्यक्ष राम लखन चौरसिया के नेतृत्व में बबेरू कस्बे के उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा बबेरू कस्बे के मुख्य चौराहा से मतदाता जागरूकता रैली निकाली है। 

वही सभी को नारा लगाते हुए व्यापारियों से आग्रह किया है, कि आने वाले 23 फरवरी को सभी व्यापारी सुबह से ही शत-प्रतिशत मतदान करें। जिसको लेकर यह मतदाता जागरूकता रैली मुख्य चौराहा शिव मंदिर से कमासिन रोड रोडवेज बस स्टैंड सुंदर कुमार औगासी रोड होते हुए, मुख्य चौराहा पर समाप्त किया गया। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश  व जिलाउपाध्यक्ष   कृष्ण कुमार गुप्ता, आलोक गुप्ता, अमित गुप्ता, धर्मेंद्र शिवहरे, वेद प्रकाश पटेल, वेद गुप्ता, आंकित गुप्ता, सुरेंद्र शेट्टी, गोविंद गुप्ता, श्री राम गुप्ता, किशन गुप्ता, विकास सोनी, तौसीफ खान, योगेश गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, राजकुमार चौरसिया, अमित पटेल, सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ईएमटी प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

नरैनी/बांदा। स्वास्थ्य केंद्र में निः शुक्ल सेवा दे रहे एम्बुलेंस चालको व उनमें तैनात ईएमटी को एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किये जाने का कार्य किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में नरैनी सहित गिरवा कालिंजर बबेरू क्षेत्र के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण देने का कार्य केयर विभाग के पीसीआर गौरव पाठक द्वारा प्रशिक्षित किया गया। स्वास्थ्य केंद्र में एनएचएम व जीवीके के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में एम्बुलेंस चालक व हेल्प डेस्क का काम करने वालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने से सम्बंधित बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गयी।

ट्रेनर्स गौरव पाठक ने बताया कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिये एम्बुलेंस में तैनात लोगों को प्रशिक्षित किये जाने का कार्य लगातार किया जा रहा हैं।प्रशिक्षण कार्यक्रम में एम्बुलेंस चालक सुरेश कुमार, रवि कुमार, चंद्रपाल सिंह, कौशल, सतेंद्र व ईएमटी गीता देवी, जितेंद्र कुमार, संदीप पाल, कृषणा, चंदशेखर आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ