बांदा की सात फटाफट खबरों को पढ़े मात्र दो मिनट में

Read seven instant news of Banda in just two minutes

Read seven instant news of Banda in just two minutes
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


कार ने बाइक सवार पिता, पुत्र व पुत्री को मारी जोरदार टक्कर

  • पिता की इलाज के दौरान हुई मौत

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे के रहने वाले एक व्यापारी बाइक द्वारा अपने पुत्र व पुत्री का इलाज करवाने के लिए 9 फरवरी को बांदा गया हुआ था, वही इलाज करवाने के बाद बबेरू बाइक द्वारा जा रहे थे, तभी बांदा देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेलबई गांव के पास तेज रफ्तार नशे में धुत, ओमनी कार चालक बाइक सवार पिता पुत्र व पुत्री को जोरदार सामने से टक्कर मार दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने देखा तो किसी तरह जिला अस्पताल में भर्ती कराया, सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए, वही डॉक्टरो के द्वारा उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए पिता को कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई है।


देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेलबई गांव के पास का है, जहां पर बबेरू कस्बे के रहने वाले प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान गुप्ता उम्र 40 वर्ष, अपने पुत्र अनय  उम्र 7 वर्ष ,पुत्री शिवानी उम्र 13 वर्ष की दवा करवाने के लिए 9 फरवरी को बाइक द्वारा बांदा गए हुए थे, दवा करवाने के बाद बाइक द्वारा वापस अपने गांव बबेरू जा रहे थे, तभी देहात कोतवाली क्षेत्र के वेलबाई गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ओमनी कार यूपी 90 सी 6326 का चालक जो नशे की हालत पर था, वह सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। 

जिससे तीनों पिता पुत्र पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों ने देखा तो बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। और परिजनों को सूचना दिया, मौके पर पहुंचे परिजन जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद प्रमोद कुमार गुप्ता की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान प्रमोद कुमार की रविवार को मौत हो गई,वही पुत्री शिवानी पुत्र अनय की हालत गंभीर बनी हुई है, मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वही ओमनी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और ओमनी कार को भी कब्जे में कर लिया, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

बांदा। डीएम कालोनी गली नंबर दो से सोमवार को भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। इससे पूर्व दोपहर को शहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर जल कलश लेकर महिलाओं की टोली ने डीएम क्लोनी गली नंबर दो से निकाली गई संकट मोचन महाराणा प्रताप चौक व विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण किया। डीएम कालोनी कथा स्थल पर पहुंचकर वैदिक मंत्रों के बीच कलश स्थापना कराई गई। 

कथा पंडित श्री भागवत भूषण बृजेन्द्र शास्त्री चित्रकूट की अगुवाई में निकली शोभायात्रा में शामिल हाथी-घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे। दो बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।कथा व्यास पंडित श्री भागवत भूषण बृजेन्द्र शास्त्री जी महाराज चित्रकूटधाम। कथा परीक्षित श्रीमती रामकिशोरी द्विदी जयराम द्विदी शोभायात्रा में नवल महाराज, राजा बाबू द्विवेदी, मनोज कुमार, देवेंद्र कुमार, अभिषेक बाजपाई, गोपाल चंद्र अवस्थी, कैलाश चंद, केशव प्रसाद, लल्ला प्रसाद, राम लखन चौरसिया, रजत चौरसिया, दुर्गा सोनी आदि मौजूद रहे।

बीमारी के चलते प्रभारी प्रधानाचार्य का निधन

तिंदवारी/बांदा। मुंगुस गांव के 53 वर्षीय प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह का रविवार देर शाम बीमारी के दौरान निधन हो गया। शिक्षा व वकालत के अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उनका सराहनीय योगदान रहा। सरल और मृदु भाषी स्वभाव से लोगों के दिलों में पैठ रखने वाले शिक्षा जगत के पुरोधा रहे प्रदीप सिंह की अंतिम यात्रा में कस्बे समेत क्षेत्र व जिले के लोग शामिल हुए। वह अपने पीछे तीन बेटे पंकज, अम्बुज, अंकुर व पत्नी कुसुम सिंह को छोड़ गए। 

प्रदीप सिंह मुंगुस स्थित राम सखी भक्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य थे। वह वकालत करने के बाद ही शिक्षक बने, वह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपना अमूल्य योगदान दिया। सामाजिक कार्यों में उनकी अहम भूमिका रही। जिसके चलते उनकी अंतिम यात्रा में जन समूह उमड़ पड़ा। बड़े भाई राष्ट्रपति पुरुस्कृत अमर पाल सिंह ने बताया कि वह काफ़ी समय से बीमार थे, उनका इलाज कानपुर में चल रहा था। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन से शिक्षा जगत में हुई क्षति अविस्मरणीय रहेगी।

 इस दौरान  पूर्व ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह परिहार,  प्रबधंक मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व चेयरमैन ब्रजेश सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फ़ौजी, शिक्षक संघ अध्यक्ष हरवंश श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शम्भू प्रसाद द्विवेदी, महामंत्री हरिओम चौहान, डीडीसी भरत सिंह, बसपा नेता जयराम सिंह बछेउरा आदि शोक संवेदना प्रकट की।

सदर भाजपा प्रत्याशी ने किया घर-घर जनसम्पर्क

  • जनता से किया विकास की गंगा बहाने का वादा

बांदा। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सदर विधानसभा से घोषित प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी का जनसम्पर्क आज भी जारी रहा। इस मौके पर प्रकाश द्विवेदी को लोगों ने भरोसा दिलाया कि इस बार फिर उनको ही जितायेंगे। उनका गांव-गांव व गली - गली मे लोग प्रत्याशी का स्वागत करना चाहते है। साथ ही उनसे उम्मीद है कि इस बार जीतने के बाद छूटे हूये विकास को पूरा करेंगे। आज प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी ने अपने सहयोगियों के साथ शहर के मोहल्ला जरैली कोठी, लालू का डेरा तथा स्वराज कालोनी में डोर टू डोर कैम्पेन किया और लोगो को आश्वासन दिया कि जो भी पिछले पॉच सालों मे विकासकार्य छूट गये है उनको पूरा किया जायेगा इस दौरान प्रत्याशी का लोगो ने फूल माला से भव्य स्वागत करते हुये जीत की अग्रिम बधाई भी दी। 

प्रत्याशी ने सभी से अनुरोध किया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 मे आने वाली 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हाथों को मजबूत करें और बांदा विधानसभा के विकास कार्य मे सहयोग करें। उन्होने बांदा के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व मे सहभागिता करते हुये एक भ्रष्टाचार मुक्त, भयमुक्त, बिना पक्षपात, भेदभाव रहित सरकार बनाने मे अपना मत पार्टी के पक्ष मे देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह (नन्ना) जिला उपाध्यक्ष, पंकज रैकवार, राहुल सिंह, महेन्द्र कछवाह, अनिल परिहार, लखन राजपूत, शिवप्रताप कछवाह, रिषी सिंह गौतम, कपिल सिंह गौतम, मुदित सिंह, राकेश गुप्ता, राजू गुप्ता, संजय सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, नीलू निगम, मनोज निगम लाला, अमर सिंह यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, आदि समस्त मोहल्लेवासी उपस्थित रहें। 

इसी प्रकार इसी प्रकार भाजपा पूर्व जिलापंचायत अध्यक्षा सरिता द्विवेदी व महिला कार्यकर्ताओं ने भी बांदा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शहर के मोहल्ला इन्दिरा नगर व आवास विकास मे घर-घर जाकर महिलाओं से जन-सम्पर्क किया और भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिये किये कार्या व उपलब्धियों की जानकारी दी कहा कि भाजपा सरकार मे ही महिलाओं की सुरक्षा की व्यवस्था हैं, महिलाओं व बालिकाओं के लिये सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाऐं चलाई जा रही है जिनका हर वर्ग की महिलाओं को लाभ दिया जा रहा हैं। उन्होने महिलाओं से आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की इस अवसर पर महिलाओं ने उनका स्वागत करते हुए पूरा समर्थन देने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर शिखा मिश्रा भा0ज0यु0मो0 कार्यसमिति, दीप्ती द्विवेदी, रंजना श्रीवास्तव, सुनीता विश्वकर्मा, पार्वती गुप्ता, अन्नू सिंह, वन्दना त्रिपाठी, अर्चना शुक्ला आदि उपस्थित रहीं।

महिला फांसी पर झूली, मौत

बांदा। महिला ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे पति ने फंदा काटकर उसे नीचे उतारा। जिंदा होने की उम्मीद पर उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन गांव निवासी मीनू (28) पत्नी जय किशोर ने रविवार को शाम कमरे के अंदर सीलिंग हुक पर दुपट्टे से फांसी लगा ली। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे पति ने कमरे के दरवाजे बंद देखे। उसने कुंडी खटखटाई, लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। 

खिड़की तोड़कर पति कमरे के अंदर पहुंचा तो उसने पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटकते देखा। आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतारा। जिंदा होने की उम्मीद पर उसे जिला अस्पताल लेकर आया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति ने बताया कि वह 10 दिनों से पत्नी से बोलता नहीं था। रात में वह जल्दी सो जाता था। इसी बात को लेकर मीनू गुस्सा रहती थी। इसी के चलते उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उधर, पैलानी थाना क्षेत्र के अमलोर गांव निवासी मृतका के भाई देवीचरण ने बताया कि मीनू की शादी पांच साल पहले हुई थी। मृतका अपने पीछे पुत्र छोड़ गई है।

गरीब परिवार को दो सालों से नहीं मिल रहा कोटे से राशन 

जसपुरा/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार सभी गरीब तबके के लोगों को फ्री राशन दे रही हैं लेकिन पैलानी तहसील प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक गरीब और मजदूर परिवार को 2 साल से नहीं मिला एक भी बार राशन जो मजदूरी करके अपना और अपने बच्चो का पेट पाल रहे हैं। आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी तहसील के अंतर्गत आने वाले नरजिता ग्राम पंचायत का है। जहा के रहने वाले कार्डधारक तारावती ने आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग 1 साल से ऊपर हो गए उसे एक भी बार राशन नहीं दिया गया है।

जबकि उसने कई बार कोटेदार के यहां से लेकर तहसील प्रशासन के चक्कर लगा चुकी हैं लेकिन उसे राशन नहीं दिया गया जिसके पति मजदूरी करते हैं और अपने तथा अपने तीन बच्चों का पालन पोषण मजदूरी के सहारे करते हैं उसी से गरीब परिवार का गुजारा होता है महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि पैलानी तहसील में पूर्ति निरीक्षक के यहां कई बार चक्कर लगा चुकी हूं जिन्हें कागज सहित पैसे भी दिए गए हैं।

लेकिन राशन कार्ड में आज तक महिला को राशन नहीं दिया गया जब महिला का राशन कार्ड देखा गया तो उसमें 8-3-2020 से महिला को राशन नहीं मिला है जिसका राशन कार्ड नंबर 217040 1998 24 है जो राशन कार्ड श्रीमती तारावती पत्नी रमेश चंद के नाम है जब पूरे मामले की जानकारी पूर्ति निरीक्षक पैलानी राजकुमार लेनी चाही तो उन्होंने अपना फोन ही नहीं उठाया।

पुलवामा अटैक में शहीद हुए नौजवानों को नमन किया

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा 14 फरवरी पुलवामा अटैक मैं शहीद हुए नौजवानों की याद में शहीद स्मारक पर जाकर साफ सफाई और दीप प्रज्वलन करके शहीदों को नमन किया और उनको पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

यह प्रोग्राम कार्यक्रम समन्वयक डॉ बहादुर सिंह परमार के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अपर्णा प्रजापति,  प्रो. गुरु मनु कार्यक्रम प्रभारी भारती सिंह के मार्गदर्शन में वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक कुशवाहा ज्योति मांझी, राजिया फातिमा, नेहा, सोनाली राजा, सिद्धि राजा, यशोदा, अस्मिता, रवि, बृजेंद्र, सचिन, खेमचंद आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ