कास्मेटिक की दुकान में अचानक लगी आग से हुआ लाखों का नुकसान

  • शहर कोतवाली क्षेत्र के महेश्वरी देवी मंदिर के पास हुआ हादसा
  • चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। शहर के महेश्वरी देवी मंदिर के नजदीक कास्मेटिक की दुकान ने आग लग गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मदद को पहुंच गए। दुकान बंद होने से परिवार के चार सदस्य तीन मंजिला मकान की छत पर फंस कर रह गए। मौके पर मौजूद पूर्व विधायक की सूचना पर मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। किसी तरह सीढ़ी के माध्यम से दमकल कर्मियों ने छत की ऊपरी मंजिल में फंसे चारों लोगों को नीचे उतारा। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस भीषण अग्निकांड में 20 हजार रुपये नगद समेत 30 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है। फौरी तौर पर आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के महेश्वरी देवी रोड निवासी जय लखेरा तीन मंजिला मकान में कास्टमेटिक की दुकान किए है। सोमवार को सुबह अचानक मकान में आग भड़क उठी। कुछ ही देर में आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। मकान के दूसरे मंजिल से आग की लपटें निकलने लगी। इसी बीच राहगीरों ने मकान से आग की लपटें और धुआं निकलता देखा तो जानकारी हुई। मदद के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर मकान के अंदर फंसे लोग तीसरी मंजिल पहुंच गए। खबर पाकर पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी तत्काल नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके सिंह को दी। 

कुछ ही देर में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने छत की ऊपरी मंजिल में फंसे दुकान मालिक जय लखेरा उसकी पत्नी मीना व पुत्र अंकित और अभि लखेरा को दमकल कर्मियों ने उन्हें सीढ़ी के माध्यम से बाहर निकाला। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। खबर मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, सीओ और कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत मौके पर पहुंच गए। अपर एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट पता चली है। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के महेश्वरी रोड स्थित कास्मेटिक दुकान में आग लगने के खबर मिलने के मात्र 15 मिनट बाद ही एक साथ दमकल की तीन गाडियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने पहुंचते ही राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। दमकल के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह, फायरमैन हनीफ खां, फरीद खां, शिवदत्त, मुईनुद्दीन, चंद्रप्रकाश, सुरेश, कल्याण सिंह, रहेश कुमार के अलावा फायरमैन रिक्रूट आरक्षियों ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए मकान के ऊपरी मंजिल में फंसे दंपत्ति और उनके पुत्रों को सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा। 

दुकान मालिक और उसके परिवार को निकलाने के बाद आग बुझाने में दमकल कर्मी जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और चार लोगों की जान बचाने में कामयाब रहे। उधर, बिजली विभाग लाइनमैनों की भी लोगों ने जमकर सराहना की। भीषण अग्निकांड की खबर मिलते ही अवर अभियंता कांता प्रसाद व बिजली ठेकेदार सचिन मिश्रा लाइनमैन गोविंद रैकवार, शफीक, सिद्दीक मौके पर पहुंचे और आपूर्ति बंद कराकर राहत कार्य शुरू कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ