पत्रकारों के साथ अभद्रता ईरा नहीं करेगा बर्दाश्त- जहांगीर

  • इंडियन रिपोर्टरस एसोसिएशन एसबीआई सिरका के मैनेजर के रवैया के खिलाफ करेगा आंदोलन
  •  फोटो सिरका एक ईरा राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद जहांगीर

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

राँची(झारखण्ड)। इंडियन रिपोर्टरस एसोसिएशन(ईरा) ने किसी भी सरकारी कर्मचारी के द्वारा जनहित के बातो और सवालों को लेकर पत्रकारों को नीचा दिखाने वाले के खिलाफ इंडियन रिपोर्टरस एसोसिएशन रणनीति बनाकर आगे आंदोलन करेगा। यह बातें ईरा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद जहांगीर ने कहीं। उन्होंने कहां कि सूचना मिली है कि इंडियन रिपोर्टरस एसोसिएशन राज्य झारखंड संगठन सचिव रविकांत बनर्जी के रिपोर्टिंग कार्य के दौरान एसबीआई सिरका ब्रांच मैनेजर आलोक बसाक से जन समस्याओं को लेकर सवाल पूछे गए। लेकिन ब्रांच मैनेजर ने कई प्रकार की बातें बनाते हुए, पत्रकार जनमुद्दों की बातों को नहीं पूछ सकता हैं।

मैनेजर का धौंस दिखाया। साथ ही देख लेने की बात कहीं। ऐसे में एसबीआई मैनेजर के कार्यशैली लोगो को कागजी कार्रवाई में उलझा रखने, पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने पर उन्हें ही कटेगरे में खड़े करने, जैसे सवालों को लेकर आगे एसबीआई के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर ऐसे मैनेजर के लोगो के साथ व्यवहार करने, कार्यशैली और ग्राहकों की असुविधा जांच पड़ताल कर ठोस कार्रवाई की मांग करेगा। साथ ही बैंक ग्राहकों से सर्वे कर इसकी रिपोर्ट केंद्रीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भी भेजेगा। उन्होंने इस प्रकार के बैंकिंग प्रणाली में जनसेवा भाव से कार्य करने के विपरीत चलने वाले के खिलाफ जनता, समाजसेवियों से भी एकजुट होने की अपील की हैं।

अन्य खबर : PM ने 2024 तक 'हर घर जल' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रौद्योगिकी, सेवा वितरण और सामुदायिक भागीदारी के उपयोग पर दिया जोर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ