अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
जाम का झाम बन रहा परेशानी का सबब
- ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से लोग परेशान
बांदा। चुनाव एवं शादियों के साये के चलते वाहनों की बढ़ी तादात बांदा में परेशानी का सबब बन रही है। लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से कई दिन से लग रहे जाम से निजात पाने के लिए ट्रैफिक संचालन हेतु कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की है। जिस कारण नगर में जाम लगा रहा। वहीं ई-रिक्शा चालकों का बेतरतीबी से रिक्शा संचालन भी लगातार परेशानी का सबब बना हुआ है।
कालु कुआं बाबुलाल चौराहा स्टेशन ओवरब्रिज के सहित अन्य जगहों पर जाम में फंसे वाहनों के कारण पैदल गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इससे जहां वाहन सवार त्रस्त रहे, वहीं राहगिरों को पैदल गुजरने के लिए परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षण का कहना था कि प्रमुख तिराहों पर ट्रैफिक कर्मियों के साथ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। वाहनों की संख्या बढ़ने से परेशनी बढ़ रही है।
मकान के अंदर सोते समय बेवा महिला की अज्ञात बदमाशों ने की हत्या
- लूटपाट के इरादे से घटना को दिया अंजाम
- हत्या से गांव में फैली सनसनी
बबेरु/बाँदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मकान के अंदर सोते समय अज्ञात बदमाशों ने घर पर घुसकर महिला की हत्या कर दिया, वहीं महिला की हत्या से गांव में सनसनी का माहौल है, और सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर जांच पड़ताल में जुट गई।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध बेवा महिला कौशल्या पत्नी स्वर्गीय कीरत पटेल बीती रात अपने मकान के अंदर अकेली सो रही थी, तभी कच्चे खपरैल मकान की छत को तोड़कर अज्ञात बदमाश घर के अंदर प्रवेश कर गए, और चारपाई में सो रही महिला के सिर में हमला करके महिला की हत्या कर दिया।
और म्रतक महिला के नाक की कील व कान के टप्स निकाल कर मौके से भाग गए, म्रतक महिला के कोई संतान नहीं थी और पति की पहले ही मौत हो चुकी थी, अकेली ही महिला अपने घर पर रहती थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन बबेरू सीओ सियाराम पुलिस फोर्स व डॉग स्क्वायड टीम एसओजी व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। और बबेरू पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की जयंती
तिंदवारी/बांदा। पिपरगवां में संत रविदास जयंती मनाई गई। मंगलवार को उनके अनुयायियों ने गीत- संगीत, गाने, दोहे आदि के साथ रविदास जी की झांकी निकाली। इसके बाद पांडाल में रविदास समेत महापुरुषों की प्रतिमाओं की झांकियों को सजा कर सन्त रविदास जी के चरित्र पर आधारित संगीत मय पाठ किया गया जो बुधवार सुबह तक चला। पाठ समापन पर हवन पूजन के बाद विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया।
कन्या भोज में पिपरगवां समेत भुजौली, गरौती, गोधनी आदि की कन्याओं व भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अजय वर्मा, शिवबरन राही, राजकुमार, योगेश वर्मा, ओमप्रकाश, सुकदेव, अर्जुन, बदलूराम, सोनी, सरगना आदि ने व्यवस्था सम्हाली। उधर कस्बे में भी रविदास जयंती मनाई गई। सन्त रविदास जी के जीवन से जुड़ी घटनाओं से प्रेरित प्रवचन कहे गए। चंद्रभान कोटार्य ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविदास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।
धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा
बांदा। कथा स्थल निज निवास गायत्री नगर बबेरू रोड बांदा को भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। इससे पूर्व दोपहर को शहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर जल कलश लेकर महिलाओं की टोली ने गायत्री नगर से प्रारम्भ होकर कालु कुआं, ओवरब्रिज बाबुलाल चौराहा काली देवी मंदिर से वापसी करते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर वैदिक मंत्रों के बीच कलश स्थापना कराई गई।
कथा व्यास श्री राम आशीष शुक्ला परशुराम की अगुवाई में निकली शोभायात्रा में शामिल हाथी-घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे। दो बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। कथा व्यास राम अशीष शुक्ला परशुराम आशीष कथा परीक्षित श्रीमती रन्नो देवी, जवाहर लाल गुप्ता, बाबूलाल, रामप्रसाद, शीतला, फूलमती, ओमप्रकाश, दलरामसनेही, अनीता, कल्लू, विमला, पप्पू, ऋषि, शशि, मनीष, आरती ,रोहित, नरेन , सुनीता, शोभा, घनश्याम, सुमन, महिमा आदि महिलाएं मौजूद रहे।
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान में मिले चार मरीज
- 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चला पखवाड़ा
- जनपद में कुष्ठ मरीजों की संख्या हुई 61
बांदा। पल्स पोलियो की तर्ज पर कुष्ठ रोग के खात्मे के लिए जनपद में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा चलाया गया। कुष्ठ रोगियों को घर-घर खोजने के लिए चले अभियान में चार नए कुष्ठ रोगी मिले हैं। इनका इलाज शुरू कर दिया गया है। 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चला पखवाड़ा। कुष्ठ रोग से मुक्ति के लिए समय पर इलाज कराना जरूरी है। कुष्ठ रोग के उन्मूलन एवं रोगियों से भेदभाव को समाप्त करने के लिए हर साल कुष्ठ रोकथाम दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) पर मनाया जाता है। डिप्टी सीएमओ/जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा. एनके सिन्हा ने बताया कि 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चले इस अभियान में दो नए कुष्ठ रोगी मिले हैं। इनका इलाज शुरू कर दिया गया है।
डा. सिन्हा बताते हैं कि कभी कुष्ठ को लाइलाज रोग माना जाता था। जागरूकता के अभाव में इसके रोगियों को लोग अछूत मानते हुए उनसे दूरी बना लेते थे। यहां तक कि कुष्ठ रोगियों को घर-परिवार से दूर कर उन्हें असहाय हालत में छोड़ दिया जाता था। इस गंभीर समस्या को देखते हुए ही सरकार ने इस रोग के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को भरण-पोषण के लिए सरकार की ओर से हर माह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को यह सहायता आजीवन प्रदान की जाती है। जिले में 138 दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को यह सहायता प्रदान की जा रही है।
क्या है कुष्ठ रोग
जिला कुष्ठ अधिकारी बताते हैं कि अन्य रोगों की तरह कुष्ठ रोग भी एक प्रकार के सुक्ष्म जीवाणु से होता है। इसके रोगी की त्वचा पर हल्के पीले, लाल अथवा तांबे के रंग के धब्बे हो जाते हैं। इसके साथ ही उस स्थान पर सुन्नपन होना, बाल का न होना, हाथ-पैर में झनझनाहट आदि कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं।
मार्ग हादसे में युवकों की दर्दनाक मौत, शादी से वापस घर जाते वक्त हुआ हादसा
बांदा। एमपी से यूपी के नरैनी क्षेत्र में एक शादी समारोह में सम्मिलित होकर वापस जा रहे, तीन युवक उस समय हादसे का शिकार हो गए जब उनकी बाइक घर की एक दीवार से टकरा गई। घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायल युवक को जिले के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जबकि शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना मंगलवार की रात कालिंजर थाना क्षेत्र में हुई। घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार ने बताया कि मप्र के सतना जिले के बरई पुरवा के रहने वाले चुन्नू यादव (30) पुत्र राजाभइया, छोटेलाल यादव (40) पुत्र बुलाकी मलखान (25) पुत्र सुखलाल रात में शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। वह नरैनी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वहां से लौटते समय कालिंजर थाना क्षेत्र के सढ़ा गांव के पास बने मकान की दीवार से जा टकराए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उठाकर नरैनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल मलखान की हालत गंभीर बनी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलटने से चालक व मजदूर घायल होने से बचे
पैलानी/बांदा। गिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलटने से घायल होने बचे ट्रैक्टर चालक व मजदूर आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत काकनारे बाबा के पास का है। बुधराज सिंह ने बताया कि गिट्टी लाद कर का ट्रैक्टर पैलानी से रेहुटा गांव जा रहा था तभी अचानक काकनारे बाबा के पास ट्रैक्टर की बैरिंग टूट जाने से पहिया निकल गया इससे ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई ट्रैक्टर चालक व मजदूर घायल होने से बच गए हैं। ट्रैक्टर का लगभग रू0 10000 का नुकसान हो गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.