- सदर सीट से धीरज, तिंदवारी से जयराम सिंह व नरैनी से जीसी दिनकर के भरा पर्चा
बांदा। जिले में चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को बसपा घोषित प्रत्याशियों ने शांतिपूर्ण ढंग से सादगी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व बसपा प्रत्याशियों के नामांकन स्थल से चंद कदम की दूरी पर स्थित अम्बेडकर पार्क में पहुंचकर बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मंगलवार को सदर विधानसभा से बसपा के घोषित प्रत्याशी धीरज राजपूत, नरैनी से बसपा प्रत्याशी जीसी दिनकर व तिंदवारी से जयराम सिंह बछेउरा ने पार्टी नेताओं के साथ सादगी पूर्ण तरीके से अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इस मौके पर जिला प्रभारी अयूब खां सहित अन्य बसपा नेता मौजूद रहे।
सपा प्रत्याशी मंजुला ने भी भरा पर्चा
सदर विधानसभा सीट से घोषित समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मंजुला सिंह ने सादगी पूर्ण तरीके से नामांकन स्थल पहुंचकर सपा नेताओं व अधिवक्ता खुर्शीद खान की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। बताते चलें कि मंजुला सिंह पूर्व मंत्री दिवंगत विवेक सिंह की पत्नी हैं। सपा हाईकमान ने काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.