बांदा की सात फटाफट खबरों को पढ़ें पांच मिनट में



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

संत का परम धर्म मानवता की सेवाः सुदीक्षा

  • 55वें निरंकारी संत समागम का शुभारंभ

बांदा। संतों के हृदय में सदैव सर्वत्र का भला करने का भाव रहता है। उनका परम धर्म मानवता की सेवा करना होता है। यह उद्गार सत्गुरू माता सुदीक्षा ने अपने तीन दिवसीय 55वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का विधिवत् शुभारम्भ करते हुए मानवता के नाम प्रेषित संदेश में व्यक्त किए। सत्गुरू माता सुदीक्षा ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के प्रति प्रेम, दया, करुणा, सहनशीलता का भाव अपनाएं, जिससे कि इस संसार को स्वर्गमय बनाया जा सके। 

आगे कहा कि हमें अच्छे गुणों का आरंभ स्वयं से करते हुए इसे अपने घर-परिवार, मोहल्ले, शहर, देश एवं संपूर्ण विश्व के लिए करना चाहिए, जिससे कि इस संसार को वास्तविक रूप में दिव्य गुणों एवं कर्मों से महकाया जा सके। निरंकारी मिशन ने सदैव ही सेवा को परम धर्म माना है। इसलिये इसी सेवा भाव को अपनाकर मानवता के कल्याण के लिए सेवाएं निभानी हैं। 

कहा कि विश्वास जब तक मन में न हो तब तक भक्ति संभव नहीं। अतः हमें क्षणभंगुर वस्तुओं पर विश्वास न करके वास्तविक रूप में स्थायी रहने वाले इस निरंकार पर विश्वास करना चाहिए, जिसका अस्तित्व शाश्वत एवं अनंत है। विश्वास को और दृ़ढता देते हुए सत्गुरू माता ने बताया कि हम कई बार ऐसी चालाकियां कर जाते हैं जिससे हमारा कार्य उस समय तो सराहनीय हो जाता है परंतु कहीं न कहीं इस चालाकी से हम दूसरे के हृदय को आघात पहुंचा देते हैं। हमें ऐसा नहीं करना, जिससे किसी का विश्वास ही डगमगा जाये। 

हमें परमात्मा पर स्वयं का विश्वास तो दृ़ढ़ करना ही है, साथ ही साथ दूसरों को भी दृ़ढ़ता प्रदान करनी है। संत निरंकारी सत्संग भवन से इस संत समागम का सीधा प्रसारण किया जा रहा है, जिसका आनंद घर बैठे हुए लाखों निरंकारी श्रद्धालु भक्त एवं प्रभु प्रेमी मिशन की वेबसाइट एवं साधना टीवी चौनल के माध्यम से ले रहे हैं। यह जानकारी बांदा के जोनल इंचार्ज डा.दर्शन सिहं ने दी।

विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव की रहने वाली एक 30 वर्षीय विवाहिता महिला ने सूने घर में  फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव का है। जहां की रहने वाली शीलू पत्नी अमरजीत वर्मा उम्र 30 वर्ष, ने अपने सुने घर में अंदर से दरवाजा की कुंडी बंद करके अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जैसे ही परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया, वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। 

वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।वहीं मृतक के पति अमरजीत बर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे तक कुछ नहीं था, मैं मजदूरी करने के लिए गांव में चला गया था, पिताजी खेत चले गए थे, और माताजी बाड़ा में गोबर का कंडा लेने के लिए गई थी, इसी बीच उसने मौका पाकर पता नहीं किस कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा बताया गया की सूचना मिली थी कि उमरहनी गांव में शीलू पत्नी अमरजीत उम्र 30 वर्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।

श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र की कथा सुन भक्त हुए भावविभोर

बांदा। श्रीमद भागगत कथा पुराण यज्ञ के सातवें दिन सुदाम चरित्र की कथा का वर्णन किया गया। इसमें भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की दोस्ती ने दुनिया को यह संदेश दिया कि राजा हो या रंक दोस्ती में सब बराबर होते हैं। कथा के अंतिम दिन श्रोताओं की खूब भीड़ उमड़ी। डीएम कालोनी गली नंबर एक में  चल रही श्रीमद भागवत कथा व्यास पंडित विनय कुमार शास्त्री वृंदावन  ने कहा कि कृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता आज कहां है। 

द्वारपाल के मुख से पूछत दीनदयाल के धाम, बतावत आपन नाम सुदामा सुनते ही द्वारिकाधीश नंगे पांव मित्र की अगवानी करने राजमहल के द्वार पर पहुंच गए। यह सब देख वहां लोग यह समझ ही नहीं पाए कि आखिर सुदामा में ऐसा क्या है जो भगवान दौड़े दौड़े चले आए। बचपन के मित्र को गले लगाकर भगवान श्रीकृष्ण उन्हें राजमहल के अंदर ले गए और अपने सिंहासन पर बैठाकर स्वयं अपने हाथों से उनके पांव पखारे। 

कहा कि सुदामा से भगवान ने मित्रता का धर्म निभाया और दुनिया के सामने यह संदेश दिया कि जिसके पास प्रेम धन है वह निर्धन नहीं हो सकता। राजा हो या रंक मित्रता में सभी समान हैं और इसमें कोई भेदभाव नहीं होता। कथावाचक ने सुदामा चरित्र का भावपूर्ण सरल शब्दों में वर्णन किया कि उपस्थित लोग भाव विभोर हो गए। चंद्रकांता, माइयादीन रामसरन साहू पवन वीरेंद्र गुप्ता अंकित साहू राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

परिवार परामर्श केंद्र में तीन प्रार्थना पत्र आए

  • दोनों पक्षों में समझौता न होने पर अगली तारीख देकर बुलाया गया

बबेरू/बांदा। कोतवाली पर बने परिवार परामर्श केंद्र का है। जहां पर परिवार परामर्श केंद्र पर बिगड़े हुए परिवार एवं पति पत्नी के झगड़े पर मनमुटाव होने के चलते दोनों पति-पत्नी अलग रहने लगते हैं, जिसको लेकर परिवार परामर्श केंद्र पर दोनों पक्षों को बुलाकर परामर्श केंद्र के सदस्यों के द्वारा एक किया जाता है, जिसमें आज रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पर कुल 3 प्रार्थना पत्र आये है।

मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली पर बने परिवार परामर्श केंद्र का है, जहां पर कुल आज रविवार को तीन प्रार्थना पत्र आए, जिसमें से सुनील सिंह पुत्र शिवपाल सिंह निवासी सुंदर कुआं बबेरू, नफीसा खातून पुत्री रज्जब अली कमासिन रोड बबेरू, और रबिया पुत्री छुट्टन पत्नी गौसर निवासी तिलौसा इन तीनों का प्रार्थना पत्र आया दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया गया।

लेकिन समझौते पर बात नहीं बनी तो परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के द्वारा इन दोनों परिवारों को एक करने के लिए अगली तारीख दे करके बुलाया गया है। इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य सुनीता भारतीय मीणा भारतीय प्रीति चित्रांशी सुधीर अग्रहरि महिला चौकी प्रभारी रश्मि सिंह एवं महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह मौजूद रही।

बजरंग दल ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

बांदा। विश्व हिन्दू परिषद जिला बाँदा की युवा शाखा बजरंग दल जिला सहसंयोजक अंकित पाण्डेय जी के नेतृत्व में नगर के झण्डा चौराहा से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जो प्रमुख मोहल्लो से होकर पुनः झण्डा चौराहे में समाप्त हुई। इस मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य हिन्दू वोटरों को घर से निकाल कर राष्ट्र हित तथा हिन्दू हित के लिए अधिक से अधिक मतदान के लिये प्रेरित करना है।

इस दौरान प्रमुख रूप जिला संरक्षक डॉ सुरेंद्र भटनागर जी, जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी जी, विभाग गोरक्षा प्रमुख राज तिवारी रूप से जिलाकोषाध्यक्ष रवि मोहन,जिला उपाध्यक्ष रेखा भटनागर,जिला मातृशक्ति सुबोधनी भटनागर, जिला संयोजिका दुर्गावाहनी करुणा रैकवार, जिला सत्संग प्रमुख समर भगत, जिला मठ मन्दिर प्रमुख शान्तनु चतुर्वेदी, जिला सह सेवा प्रमुख लक्ष्मीकांत गुप्ता, नगरमंत्री सुमित सोनी रिंकू, नगर सहमंत्री फूल सिंह, नगर उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, नगर गोरक्षा प्रमुख राहुल सागर, जिलासह मिलन केन्द्र प्रमुख प्रियांशु शिवहरे, नगर सह संयोजक अंकेश कोस्टा, अक्षत रूपोलिहा, नगर सुरक्षा प्रमुख राज रैकवार, राजू चौरसिया सहित विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गावाहनी के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सड़क हादसे मे दो सगे भाइयों की हुई मौत, दर्दनाक हादसे परिवार में मचा कोहराम

बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत पून गांव के रहने वाले बाइक सवार दो सगे भाई खड़े ट्रक में टकरा गए। जिसमे भाईयो दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बबेरू तहसील क्षेत्र के पून गांव के रहने वाले सुभाष चंद्र वर्मा पुत्र श्यामलाल उम्र 34 वर्ष, शोभा शरण पुत्र श्यामलाल उम्र 28 वर्ष यह, दोनों अपनी बहन की शादी का समान उधार लेकर आए थे। जिसमें शादी होने के बाद शनिवार को बबेरू कस्बे आए थे, पूरा हिसाब करने के बाद बबेरू से देर रात्रि 9:00 बजे के बाद बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे। 

तभी कमासिन रोड पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय के पास खड़े ट्रक में टकरा गए, जिससे सुभाष चंद्र वर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन से परिजनों को जानकारी दिया, वहीं पुलिस के द्वारा दोनों भाइयों को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा देखते ही सुभाष चंद्र वर्मा को मृत घोषित कर दिया। वही शोभा शरण की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया, वहीं जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों ने उपचार करने के बाद कानपुर के लिए रिफर कर दिया हैं। 

रास्ते में जसपुरा व पैलानी के बीच में शोभा शरण की भी मौत हो गई हैं। मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वही दोनों मृतकों के चाचा के द्वारा जानकारी दी गई कि 9 फरवरी को बहन की शादी थी शादी समारोह के बाद दोनों भाई बबेरू में जो सामान उधार लेकर आए थे उसी का हिसाब करने के लिए दोनों भाई गए थे और देर रात्रि बाइक द्वारा घर आ रहे थे तभी आश्रम पद्धति विद्यालय के पास खड़े ट्रक में टकरा गए जिससे दोनों की मौत हो गई। उधर पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कालेज भेज दिया है।

टायर फटने से अचानक पलटी यात्रियों से भरी बस

  • हादसे में दो दर्जन यात्री हुए घायल
  • मटौंध थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा की घटना

बांदा। टायर बर्स्ट हो जाने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। इसमें सवार 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह घायलों को बाहर निकाल लिया। एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां सभी का उपचार किया जा रहा है। बस में 27 यात्री सवार थे। मौदहा थाना क्षेत्र के रीवन करहिया गांव से प्राइवेट बस रविवार की दोपहर सवारी लेकर बांदा आ रही थी, तभी मोहनपुरवा के पास बस का अगला टायर बर्स्ट हो गया। बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। 

शोरशराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में सवार आशीष (18) पुत्र शिवशंकर निवासी करहिया, मुन्ना (55) पुत्र फलुवा निवासी खण्डेह, चुन्नीलाल (45) पुत्र विपतिया गौरीकलां जसपुरा, धर्मराज (35) करहिया, राजकुमारी (55) पत्नी रामकिशोर करहिया, उमा देवी (35) पत्नी श्रीराम, उसका पुत्र शिवा (6) खण्डेह हमीरपुर, जयसिंह (22) पुत्र हरी प्रसाद करहिया, रेखा (27) पत्नी भूपेंद्र इचौली, क्लीनर अशोक (51) पुत्र राजबहादुर टिकरी बुजुर्ग, केदार (60) पुत्र गयादीन, मूलचंद्र (66) पुत्र शिवरतन फत्तेपुरवा हमीरपुर, देवरतन (50) पुत्र दिबिया सुरहा महोबा, संगीता (24) पत्नी नीरज जिगनौडा, नीरज (30) पुत्र बनारसी जिगनौडा को बाहर निकाल लिया। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रोग्राम मैनेजर रमेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने अपनी पांच गाड़ियां यात्रियों को लेने के लिए भेजी थीं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन अस्पताल पहुंच गए। घायल यात्रियों का हाल जाना।

बस दुर्घटना में घायलों से मिले डीएम और एसपी

रविवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मटौंध क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में घायलों से मुलाकात की गई तथा उनका हालचाल जाना गया। साथ ही चिकित्सकों को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए। गौरतलब हो कि आज जनपद हमीरपुर से यात्रियों को बांदा की ओर ले आ रही एक प्राइवेट बस का अगला टायर फट जाने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिसमें लगभग 14 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे। घायलों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ