अधिक मतदान कर बढ़़ायें लोकतंत्र की शान - डीएम

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
  • डीएम ने छात्रों को बताई लोकतंत्र की विशेषता

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रयोजित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद के समस्त तहसीलों सहित जिला मुख्यालय के पं.जेएनपीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात ‘‘माई वोट डे, माई वैलेनटाइन डे’’ थीम के तहत लगभग 1000 छात्र एवं छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता हेतु डी0जे0 एवं बैण्ड बाज तथा मतदाता जागरूकता स्लोगन के माध्यम से पैदल मार्च करते हुए महाराणा प्रताप चौराहे से जिला अस्पताल, स्वराज कालोनी, जेल रोड पेट्रोल पम्प होते हुए संकट मोचन मन्दिर के सामने राइफल क्लब ग्राउण्ड में समाप्त हुई जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/ छात्राओं पं0जे0एन0पी0जी0 कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, आदर्श बजरंग इण्टर कॉलेज, डी0ए0वी0इण्टर कॉलेज, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, भगवती प्रसाद बालिका ओमर कॉलेज, सरस्वती विद्या मन्दिर केनपथ एवं अतर्रा चुंगी, एन0सी0सी0 कैडेट के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा बुन्देलखण्ड का आल्हा गीत एवं भजन कीर्तन के माध्यम से भी 75 र्प्रतिशत से अधिक मतदान करने की अपील की गयी। एक भव्य उत्सव का माहौल रहा।

पं0जे0एन0पी0जी0 कॉलेज के प्रेक्षागृह में महिला महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा मतदान गीत एवं नुक्कड नाटक तथा राजकीय बालिक इण्टर कॉलेज की छात्राओं के द्वारा ‘‘लोकतंत्र का पावन त्यौहार आ गया, चलो सब साथ चलेंगे, 23 फरवरी को मतदान करेंगे की प्रस्तुती दी गयी। उपरोक्त कार्यक्रम प्रेक्षक गण राणेन्डू सरकार, पुलिस प्रेक्षक उज्जवल भौमिक, 235-बांदा विधान सभा के प्रेक्षक हर्षदीप श्रीराम काम्बले, तिन्दवारी-232 विधान सभा के प्रेक्षक संजीव कुमार, 233-बबेरू विधान सभा के प्रेक्षक अशोक कुमार, 234-नरैनी विधान सभा के प्रेक्षक श्रीमती विनीता, एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने छात्र/छात्राओं को शुभकामनायें एवं बधाई दी साथ ही साथ मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपनी पढाई-लिखाई पर विशेष ध्यान दें। मैं जिला निर्वाचन अधिकारी संकट मोचन हनुमान जी से दुआ करता हूॅ कि आप लोग अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करें और अपने देश को विकास पथ की ओर अग्रसर करें। उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश, देश-दुनिया का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है और इस लोकतंत्र की सबसे बडी ताकत आम जनता है जिसे हम मतदाता भी कहते हैं। 

हम सब लोग ही लोकतंत्र का भविष्य तय करते हैं इसीलिए देश के हर नागरिक को जागरूक होकर सही नेता का चुनाव करना चाहिए। जाति, भाषा, धर्म पर न पडके अपना मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के युवा देश की धडकन होते हैं। उनके बिना भारत के सुनहरे भविष्य की कल्पना नही की जा सकती। उन्होंने नव युवकों/युवतियों से आहवाहन किया कि इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग आगे आकर अपना-अपना मतदान करें साथ ही अपने पास-पडोस, नाते-रिश्तेदारों एवं अपने प्रियजनों को 23 फरवरी को मतदान करने हेतु प्रेरित करें जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत हो।

पैदल मार्च करते हुए जगह-जगह रिक्शे, ठेले, सब्जी वालों एवं समस्त जनमानस से स्लोगन के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि ‘‘आपका मतदान, लोकतंत्र की जान है’’ ‘‘न नशे से न नोट से, किश्मत बदलेंगे वोट से’’ ‘‘देश की तरक्की का ध्यान करें, घर से निकल कर मतदान करें’’ ‘‘वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल’’ ‘‘छोड के अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान’’ ‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, 23 फरवरी को वोट करेंगे’’।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने समस्त जनमानस से अपील करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराना है प्रदेश में बांदा का नाम रोशन करना है। कृपया करके सभी लोग मतदान करने हेतु घर से अवश्य निकलें और अपने प्रियजनों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हर एक मतदाता का मत अमूल्य है। हमारे एक वोट से ही हार और जीत का फैसला होता है। अगर हम सब लोग जागरूक होंगे तो मत सही व्यक्ति को जायेगा और देश का विकास होगा। इसीलिए जागरूक एवं जिम्मेदार मतदाता बनें।

स्वीप कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, तहसीलदार सदर पुष्पक, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बांदा बुद्धी प्रकाश यादव, उपरोक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य बजरंग इण्टर कॉलेज मे0 मिथलेश कुमार पाण्डेय, एंकर सौम्या, नटराज संगीत महाविद्यालय के प्रबन्धक धनंजय सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकायें, छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ