- उपमुख्यमंत्री ने नागरिकों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का किया आवाहन
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरू/बांदा। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कस्बा बबेरू के पशु बाजार में की जनसभा 23 फरवरी को भाजपा प्रत्याशी अजय पटेल को भारी बहुमत से जिताने की अपील कर्बर शेरू प्रत्याशी अजय पटेल को विजई बनाने का जनता से आवाहन किया और वादा किया कि वह जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है प्रदेश में योगी सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कारीडोर निर्माण, घर-घर जल नल योजना, सभी को शौचालय, आवास, आदि देकर बुंदेलखंड के विकास को अनेक योजनाओं से जोड़ा और आज यह क्षेत्र विकास के साथ-साथ आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में इससे पहले माफिया और गुंडों की सरकार रही है, बुंदेलखंड विकास के लिए लखनऊ व दिल्ली का खजाना खुला.. हजारों की संख्या पर भीड़ व कार्यकर्त्ता जमा रहें।
इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष संजय सिंह, सांसद आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, अयोध्या सिंह, विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, इंद्रपाल पटेल, चेयरमैन विजय पाल सिंह, बच्चा सिंह, मंडल अध्यक्ष राजा दिक्षित, विवेकानंद रामनरेश विशेषण पांडे, रामनरेश मिश्रा, मनीष पटेल अपना दल एस, सुधीर अग्रहरी अध्यक्ष व्यापार सभा, राजेश साहू जिला मंत्री व्यापार सभा, श्यामाचरण अग्रहरी महामंत्री, व्यापार सभा, अरविन्द कसौधन, संदीप पटेल प्रधान, एक दर्जन यादव बंधुओं ने सपा छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ली।
बुन्देलखण्ड का पानी और जवानी पूरे देश में मशहूरः केशव मौर्य
- भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में डिप्टी सीएम ने की जनसभा
अतर्रा/बांदा। 2014 से पहले विपक्ष नेता मंदिर नहीं जाती थी अब मंदिर जा रहे हैं 10 मार्च के बाद उन्हें वंदे मातरम भी कहना पड़ेगा बुंदेलखंड भाजपा का था भाजपा का है। भाजपा का रहेगा सपा बसपा कांग्रेस की सरकार में किसी भी योजना का 85 प्रतिशत रिश्वतखोरी के भेंट चढ़ जाता था। 15 प्रतिशत ही पहुंच पाता था उक्त बातें हिंदू इंटर कालेज में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही। हिंदू इंटर कालेज में भारतीय जनता पार्टी के बांदा विधानसभा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी व नरैनी विधानसभा प्रत्याशी ओममणि वर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा के मुख्य अतिथि के रुप में आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भाजपाइयों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। स्मृति चिन्ह भेंट किया स्वागत से गदगद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए सीधा बुंदेलखंड के लोगों को छूते हुए कहा कि बुंदेलखंड का पानी और बुंदेलखंड की जवानी अपने आप में अहमियत रखती है बुंदेलखंड भाजपा का गढ़ है भाजपा का रहेगा उन्होंने कहा कि जिस समय सपा बसपा व कांग्रेस आपसी गणित मिलाकर चुनाव लड़ रहे थे तब भी बुंदेलखंड में कमल खिला था और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा बुंदेलखंड का दौरा किया है और बुंदेलखंड में एक्सप्रेस वे आदि का ऐतिहासिक विकास हुआ है।
उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद बुंदेलखंड में मिसाइलें बनेगी और आतंकवाद की फैक्ट्री पाकिस्तान में जा गिरेगी उन्होंने कहा कि हम और कर्ज के रूप में मांग रहे हैं जिसका ब्याज हम विकास के रूप में देंगे श्री मौर्या ने कहा कि बुंदेलखंड में पानी बिजली किसी की समस्या नहीं है जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई व 5 वर्षों में हो गया पहले लोग योजनाओं का पत्थर केवल लगाते थे भाजपा ने उन पत्थरों की योजनाओं को धरातल में उतारा है उन्होंने किसान सम्मान निधि का हवाला देते हुए कहा कि अब दिल्ली से बटन दबाते ही किसानों के खातों में पैसा आता है प्रधानमंत्री आवासीय योजना को बताते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि हर गरीब को पक्का मकान दिया जाए जिसमें तिरालिस लाख करोड़ मकान अभी तक दिए जा चुके हैं।
10 मार्च के बाद हर कच्चे मकान वाले को पक्का मकान भाजपा देगी उन्होंने कहा पहले बिजली आती नहीं थी अब बिजली जाती नहीं है रसोई गैस सहित पांच लाख तक का उपचार आयुष्मान कार्ड के द्वारा सहित भाजपा की तमाम योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने करो ना के संकट के समय उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को राशन फ्री दिए जाने की व पेंशन 10 मार्च के बाद 15 100 दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कमल खिलने से ही कश्मीर में धारा 370 खत्म हुई है और रामलला मंदिर का निर्माण हो रहा है भाजपा मंदिर भी बनाती है और गरीबों का पक्का मकान भी बनाती है साथ ही लोगों का सम्मान भी करती है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गुंडा व माफियाओं दबंगों के अवैध कब्जों को हटा कर गरीबों के लिए अस्पताल फैक्ट्रियां जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाएंगी बांदा सदर प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी नरैनी विधानसभा प्रत्याशी ओममणि वर्मा ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए मतदान पक्ष में करने की बात कही कार्यक्रम में बांदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा रमेश चंद दुबेदी राजकरण कबीर बलराम सिंह पुरुषोत्तम पांडे संजय सिंह वंदना गुप्ता प्रभा गुप्ता मनफूल पटेल योगेश द्विवेदी अशोक राजपूत भाजपा नेता श्रवण तिवारी राकेश गौतम मेजर आयुष शुक्ला सत्येंद्र त्रिपाठी राज किशोर बाजपेई अनिल सैनी रमेश शर्मा उर्फ शंभू भैया आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.