अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
अतर्रा/बांदा। जम्मू कश्मीर से श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से 78 बसों द्वारा लगभग 2500 जवानों का काफिला जा रहा था। रास्ते में पुलवामा के पास आतंकवादियों ने विस्फोटक सामग्री युक्त वाहन से एक बस में टक्कर मार दी थी जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे। ब्रम्हविज्ञान इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे घटना की हम निंदा करते हैं तथा अमर शहीदों को नमन करते हैं ऐसे सपूत धन्य हैं जो देश के लिए बलिदान हो गये यही सच्चा प्रेम है, बाकी सांसारिक प्रेम स्वार्थ युक्त है देशप्रेम सबसे महान है नम आँखों से शिक्षकों एवं छात्रों ने श्रृद्धांजलि दी, देशभक्त अमर रहे का नारा लगाया, अरुण कुमार, चेतराम, बीरेंद्र दीक्षित, सोमनाथ, कमलेश कुमार, गिरजेश मिश्र, सुरेन्द्र शर्मा, राममिलन यादव, जेपी कोमल श्याम निगम, सुरेश चंद्र, मधुसविता आदि ने श्रृद्धांजलि दी, नमन उन्हें सतबार है, जो देशपर बलिदान है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.