डुमरियगंज विधानसभा क्षेत्र : विशाल जनसभा के जरिए शिवसेना प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव के समर्थन में कई दिग्गज नताओं ने मांगे वोट


राजेश कुमार शास्त्री, ब्यूरो चीफ 

सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश। वोट मांगने की प्रक्रिया तो एक तरफ खत्म हो रही तो दूसरी तरफ चालू है। सभी दिग्गज नेता अपने पार्टी कार्यों को गिनाने में लगे और आगे क्या करेंगे उसका बखान कर रहे है। आपको बता दें कि डुमरियगंज विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा के जरिए शिवसेना प्रत्याशी डुमरियगंज राजू श्रीवास्तव के समर्थन में आदित्य ठाकरे सहित महाराष्ट्र के कई सांसद और पदाधिकारियों उपस्थित जनता से वोट मांगा। 

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि राजू श्रीवास्तव के जीतने पर महाराष्ट्र के हर उद्यमी को यहां अपना उद्योग लगाने के लिए हम कहेंगे जिस से यहां के लोगों को रोजगार के लिए कहीं दूर न जाना पड़े। इसी क्रम में संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना के जीतने पर यूपी कैबिनेट के पहले मंत्री राजू श्रीवास्तव ही होंगे। उन्होंने आगे कहा कि 10 मार्च के बाद भाजपा ईस्ट इंडिया कंपनी यहां नहीं दिखेगी और अगर यही परिवर्तन लहर रही तो 2024 में दिल्ली से भी गायब हो जायेगी।

महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि जैसे चुनाव आता है ये एजेंसी भाजपा के प्रचार में लग जाती है। आगे उन्होंने कहा कि डुमरियागंज में शिव सेना का उत्साह देख कर लग रहा है डुमरियागंज में शिव सेना की जीत पक्की है।

वहीं, डुमरियागंज विधानसभा प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव ने अपने संबोधन मे कहा कि क्षेत्र में पांच साल एक नौजवान ने किया मेहनत लेकिन सपा ने नही दिया टिकट। लेकिन मेरा यह दावा है जिस तरह से यहां की जनता का मुझे सहयोग मिल रहा है उससे यह साबित हो रहा है कि डुमरियागंज से इमारती जीत पक्की है।

अन्य खबर : Seth Ramkumar khetaan Girls Inter College : मतदाता जागरूकता अभियान पर छात्रा साजिया खान ने कहा कि मतदान प्रतिशत तभी बढ़ेगा, 'जब सभी लोग जागरूक होंगे'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ