बांदा की 13 खास खबरों में कुछ है खास, आइए पढ़ें फटाफट


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

युक्रेन से वतन वापसी पर छात्र का हुआ स्वागत

  • छात्र ने लोगां को बताए अनुभव

अतर्रा/बांदा। यूक्रेन से सकुशल घर लौटे छात्र का भाजपाइयों ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर लौटे छात्र ने अपने अनुभव लोगों से साझा किए। यूक्रेन से घर वापस लौटे आशीष गुप्ता पुत्र नित्यानंद गुप्ता निवासी बदौसा बरछा बा जो कस्बा अतर्रा के बांदा  निवासी अवध नरेश द्विवेदी के मकान में किराए से रहते हैं इनके पिता केसर व्यवसाई हैं भरतकूप में इनका व्यापार चल रहा है आशीष यूक्रेन में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र था और लगभग 5 दिन पहले यूक्रेन में हो रहे हमलों के दौरान वह सकुशल घर वापस लौट आया जिस पर एक और जहां घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

वही सूचना पाकर गुरुवार को भाजपाइयों ने भाजपा नरैनी विधानसभा प्रत्याशी ओममणि वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पहुंचकर छात्र का फूल मालाओं से स्वागत किया वह मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्र आशीष ने भाजपाइयों से बहुत सारे अनुभव यूक्रेन के दौरान जो हुए उन को साझा किया बताते चलें कि पूरा परिवार मैं आशीष के लौटने से खुशी का माहौल है मोहल्ले वासी भी आशीष को लगातार बधाई देने में जुटे हुए हैं स्वागत के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मोहन गुप्ता राकेश गौतम मेजर राजेश गुप्ता मंजू चौरिहा आदि मौजूद रहे। बताते चलें की यूक्रेन से वापस लौटा आशीष दो भाई हैं छोटा भाई पिता के साथ व्यापार में हाथ बटा रहा है आशीष ने अभी पढ़ाई को पूरा कर ही देश का नाम व गौरव बढ़ाने की बात कही है।

युक्रेन में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी की मांग

  • सपाईयों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा 

बांदा। समाजवादी लोहिया वाहिनी जनपद बांदा के पदाधिकारियों ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र छात्राओं एवं नागरिकों को सब कुशल भारत वापस लाने के जाने के संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा है। डीएम को दिये ज्ञापन में बताया है कि भारत के लगभग 10 से 15 हजार से भी अधिक भारतीय छात्र छात्राएं एवं नागरिक यूक्रेन के शहरों एवं सीमाओं पर फंसे हुए हैं जो लगातार भारतीय दूतावासों से संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन विदेशी समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो रही है कि उनका संपर्क वहां पर नहीं हो पा रहा है और जो भारतीय दूतावास यूक्रेन में मौजूद है उनकी मदद नहीं कर पा रहे हैं एवं उनसे संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं। 

राष्ट्रपति महोदय समाजवादी लोहिया वाहिनी एवं समाजवादी यूथ ब्रिगेड के लोग मांग की कि यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश सहित सभी भारतीय छात्र छात्राओं एवं नागरिकों को सकुशल वापस लाया जाए। अन्यथा की स्थिति में हम समाजवादी लोहिया वाहिनी एवं समाजवादी यूथ ब्रिगेड के लोग आमरण अनशन एवं आंदोलन के लिए बाध्य होंगे मुलायम सिंह यादव अमोल यादव रोहित  अभिषेक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

पूर्व डीजीपी की मां को पुलिस कर्मी ने दिया खून

  • बांदा पुलिस के कार्य की पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने की सराहना

बांदा। जनपद बांदा की पुलिस के कार्य को बेहतरीन बताते हुए पूर्व डीजीपी ने अपनी मां को आपरेशन के वक्त खून देने वाले पुलिस कर्मी का आभार व्यक्त करते हुए जमकर सराहना की है। बताते चलें कि पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की मां का आपरेशन बांदा मेडिकल कालेज में होना है। पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह जो कि बांदा जनपद के ही बाशिंदे हैं। उनकी मां का आपरेशन रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा में हो रहा है। 

जहां पर उनको खून की कमी थी। जिनका ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव था। जो काफी प्रयास के बाद नहीं उपल्बध हो पा रहा था। उधर जानकारी होने पर बांदा पुलिस के द्वारा भूरागढ़ चौकी इंचार्ज राहुल सिंह के द्वारा ब्लड ग्रुप देकर मानवता की मिसाल पेश की। वहीं मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह कोतवाल राजेंद्र सिंह राजावत सहित मेडिकल चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।

पत्रकारों को मिले आयुष्मान योजना का लाभ

  • जर्नलिस्ट काउंसिल के उपाध्यक्ष ने केन्द्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बांदा। देश के मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए पत्रकारों के संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि.) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को पत्र सौंपकर देश के पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने की मांग की। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिया। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि.) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शादाब आब्दी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को ज्ञापन सौंपा। संगठन अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने बताया कि इससे पूर्व भी वह पत्रकारों को आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए पहले प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को पत्र भेजकर आग्रह कर चुके है। 

उन्होने कहा कि यदि बड़े संस्थानों के पत्रकारों को छोड़ दे तव मध्यम व लघु समाचार पत्रो के पत्रकारों और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों का  वेतन इतना पर्याप्त नहीं है कि वह आसानी से अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।ऐसे में वह अपना व अपने परिवार का उचित इलाज करा सके यह संभव नहीं है। हालांकि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को इलाज की सुविधा मिलती है, लेकिन देश के लाखो गैर मान्यता प्राप्त इलाज से वंचित रह जाते है। पत्रकार समाज और सरकार के बीच की कड़ी होता है कितना भी कठिन समय हो वह हमेशा अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटता। 

कोरोना काल मे भी पत्रकारों ने अपने काम को अंजाम दिया। आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित होने वाले पत्रकार अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नहीं होंगे और अपने काम को बखूबी अंजाम देते रहेंगे। पत्रकारों की अन्य समस्याओं से भी केंद्रीय मंत्री को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अवगत कराया। इस दौरान संगठन के आईटी सेल प्रमुख अम्मार आब्दी भी मौजूद रहे। उधर, संगठन से जुड़े जिला इकाई पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को इस बाबत ज्ञापन सौंपे जाने पर खुशी जताई है।

चौरासी कोसी यात्रा का ओरन कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

  • जय श्रीराम के नारों के गूंजा कस्बा

ओरन(बांदा)। चित्रकूट धाम की 84 कोसी परिक्रमा यात्रा राम नाम संकीर्तन करते हुए लगभग 500 संतो के साथ अपने पहले  पड़ाव में ओरन  पहुंची नगर वासियों ने यात्रा में शामिल संतो के चरण पखार व पुष्प वर्षा  कर बड़े ही हर्षाल्लास के साथ यात्रा का स्वागत किया। पूरा नगर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। चित्रकूट धाम के महाराजाधिराज श्री मतयगजेंद्र नाथ जी एवं श्री कामतानाथ जी की असीम कृपा प्राप्त करते हुए श्री श्री 1008 परम पूज्य साकेत वासी श्री रामचंद्र दास पुजारी जी महाराज के कृपा पात्र महामंडलेश्वर श्री प्रेमदास जी महाराज खेड़ापति आश्रम सामोद चोमू जयपुर राजस्थान एवं  श्री गोविंद दास जी महाराज भगवत आराधना आश्रम मैंथली गली जानकीकुंड के सानिध्य में लगभग 500 संतों का जत्था राम नाम संकीर्तन करते हुए पावन तपोभूमि चित्रकूट धाम की 84 कोसी परिक्रमा रामघाट मतय गजेंद्र नाथ की पूजा करके जानकी  चरण चिन्ह के दर्शन कर कल अमावस्या बुधवार 2बजे प्रारंभ हुयी अपने पहले पड़ाव में यात्रा भरतकूप होते हुए ओरन तिलहर देवी मंदिर पहुंची।

यात्रा के प्रभारी महंत गोविंद दास ने बताया हर पड़ाव स्थल में 108 जोड़ों से भगवान शिव का रुद्राभिषेक उपरांत प्रसाद ग्रहण कर रात्रि विश्राम तथा अगले दिन प्रातः 5 दूसरे पड़ाव के लिए यात्रा का प्रस्थान होगी। यात्रा दूसरे पड़ाव में छिलोलर, जमरेही नाथ,लमियारी अतरौली, राजापुर, लालापुर, कालीघाटी, गोपीपुर, मारकुडी, टिकरिया, सरभंगा आश्रम, बिरसिंहपुर, अमिलपुर, कोठी, सिंहपुर, शिवराजपुर, शारंगधर आश्रम,  बृहस्पति कुंड, कौहारी, कलिंजर, गुढा कला, पचोखर, अतर्रा, चौसड, उतरवां, सूरजकुंड होते हुए यात्रा का समापन 4 अप्रैल गुरुवार कामदगिरि परिक्रमा करते हुए होगी। यात्रा का नगर में  प्रसाद आदि की व्यवस्था समाजसेवी साकेत बिहारी शिवहरे ने की। कार्यक्रम तथा संतो के सेवा भाव में नगर के सियाबिहारी, श्यामसुंदर, आशू शिवहरे, श्रीकांत, बैदेही शरन, राम शरन, श्याम शरन, आनंद शिवहरे, कालिका प्रसाद, सुरेश, बिनय, कुलदीप, राकेश ,दीपक ,वीरू,राम जी, गोपी, अनिल, प्रभात, भरत शरन आदि शामिल रहे।

हजरत बाकर शाह बाबा के सालाना उर्स में उमड़ा अकीदतमंदो का रेला

बबेरु/बाँदा। बबेरू कस्बे के कमासिन रोड पर हजरत बांका शाह बाबा का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया उर्स के मौके पर बड़े इमामबाड़े से गागर उठाकर दरगाह पर लाया गया इसके बाद चादर पोशी की गई साथ ही कव्वाली का आगाज हुआ पूर्व की भांति गत वर्ष भी हजरत बाकर शाह बाबा का सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया जहां बाबा की दरगाह पर हजारों की संख्या में मुरीदो व अकीदतमंदो ने माथा टेका और चादर पोशी की  इसके बाद लंगर तकसीम किया गया, औलिया की दरगाह की जियारत करने से, दिली सुकून मिलता है, देश के मशहूर कव्वाल दीनानाथ निजामी के द्वारा कव्वाली का आयोजन शुरू किया गया।

जहां कव्वाल दीनानाथ निजामी ने बेहतरीन कव्वाली सुनाई वहीं कव्वाल दीनानाथ निजामी ने सूफियाना कलाम से समा बांधा वहीं तमाम दूर दराज से आए हुए हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष ने कव्वाली का आनंद लिया इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे कमेटी के अजमेर अली, कुल्लू कुरेशी, उमर अली,राजू खाँन, इमरान खान, वारिस खान, कल्लू खान, शकील अली, नफीस अहमद,  पंकज यादव, व कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

जरैली कोठी बाबा के उर्स में उमड़ा अकीदतमंदांं का हुजूम

  • अकीदमंदां ने चारदपोशी कर पढ़ी फातेहा

बांदा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन फरवरी गुरुवार को पुलिस लाइन तिराहे के पास स्थित जरैली कोठी दरगाह में हज़रत सैय्यद बाबा का कदीमी उर्स मनाया गया। उर्स में फातेहा ख्वानी कुरआन ख्वानी,चादर पोशी के साथ साथ लंगर (भंडारे ) का इंतज़ाम किया गया ।दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इकबाल अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि जैरैली कोठी वाले सैय्यद बाबा का ये उर्स लगभग 450 वर्षों से लगातार हो रहा है हर साल की तरह इस साल भी   गुरुवार को उर्स का आयोजन किया गया। उर्स में सुबह से ही फातेहा पढ़ने चादर चढ़ाने, और मन्नत मांगने वालों का तांता लगा रहा, हिन्दू मुस्लिम दोनो ही धर्म के मानने वाले बड़ी संख्या में अकीदत मन्द  दरगाह माथा टेकने पहुंचे ।उर्स के दिन सुबह फजिर की नमाज़ के बाद ग़ुस्ल की रस्म अदा की गई।

इसके बाद दरगाह परिसर में कुरआन ख्वानी हुई, दोपहर में फातेहा हुई इसके बाद लंगर (भंडारे ) का आयोजन किया गया जिसमें हिन्दू समाज के बहन भाइयों का ध्यान रखते हुए शाकाहारी लंगर और व्रत वाले लोगों के लिए जूस और फल वगैरह का इंतज़ाम भी किया गया ।रात में महफ़्ले समा का आयोजन हुआ जिसमें कव्वाल पार्टियों ने खानकाही कव्वालियां सुनाई सुबह 3 बजकर 11 मिनट पर कुल की फातेहा हुई और इसी के साथ जरैली कोठी वाले सैय्यद बाबा का उर्स सम्पन्न हो गया ।इस उर्स में सैकड़ों हिदू मुस्लिम अकीदत मन्दो के साथ साथ मुफ़्ती हबीब उर्रहमान, सईद अहमद पूर्व प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट बाँदा, भजपा नेता आरिफ खान,डाक्टर सिद्दीक खान, डाक्टर बीजी गुप्ता, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

वन प्रबंधक कार्यक्रम के तहत आनलाइन प्रशिक्षण का उद्घाटन

बांदा। गुरूवार को बांदा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्याल के कुलपति, डा0 नरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बांदा में ‘‘प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग के लिए वन प्रबंधन’’ विषयक 21 दिवसीय आनलाईन प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 जी0आर0राव, निदेशक, उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान (टीएफआरआई), जबलपुर, मध्यप्रदेश रहे। डा. राव ने भारत में वन क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया व 17 सतत विकास लक्ष्यों और वैज्ञानिक तथ्यों पर जोर दिया। उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष बीयूएटी, बांदा के माननीय कुलपति डा0 नरेन्द्र प्रताप सिंह रहे। उन्होंने शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्र में वन्यजीवों के संरक्षण पर ध्यान आकर्षित किया। बुंदेलखंड क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में मानव व वन्यजीव पर हो रहे संघर्ष के बारे में विस्तार से चर्चा की। डा0 सिंह ने संकाय सदस्यों से विश्वविद्यालय परिसर के अन्दर वन्यजीवों के संरक्षण एवं उनके अस्तित्व को बचाने हेतु हर सम्भव प्रयास का आग्रह किया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष व अधिष्ठाता, वानिकी महाविद्यालय, डा संजीव कुमार ने स्वागत भाषण व 21 दिनों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित संगठनों के कुल 34 प्रतिभागियों को वानिकी क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इनमें करीब 40 फीसदी महिलाएं और 60 फीसदी पुरुष हैं। सत्र की शुरुआत प्रतिभागियों के परिचय के साथ हुई। देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय विशेषज्ञ 23 मार्च, 2022 तक वानिकी क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे। आज के वक्ता डा0 धनन्जय मोहन, निदेशक, भारतीय वन्यजीव संस्थान ने भारत में वन्यजीव संरक्षण एवं भविष्य की संभावनायें पर अपना व्याख्यान दिया। अपने व्याख्यान में, उन्होंने भारत के वन्यजीव अनुसंधान और संरक्षण में एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान किया। 

दूसरा व्याख्यान डॉ रमेश सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, एनआरएम, आईसीआरआईएसएटी, हैदराबाद द्वारा शुष्क भूमि एवं एकीकृत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। अपने व्याख्यान में, डॉ सिंह ने प्राकृतिक संसाधनों की स्थिरता में चुनौतियों और अनुसंधान अन्तराल और बेहतर मानव कल्याण के लिए उनके आगे के उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया।पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. ऐश्वर्या माहेश्वरी, सहायक प्राध्यापक, वन्यजीव विज्ञान विभाग के नेतृत्व में यह आयोजन कराया जा रहा है। डॉ मोहम्मद नासिर, सहायक प्रोफेसर, वन उत्पाद उपयोग विभाग, डॉ कौशल सिंह, सहायक प्रोफेसर, सिल्वीकल्चर और कृषि वानिकी विभाग, डॉ अरबिंद कुमार गुप्ता, सहायक प्रोफेसर, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन विभाग इस 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक हैं। कार्यक्रम में पाठ्यक्रम निदेशक ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उद्घाटन सत्र के दौरान संकाय सदस्य डॉ बी एस राजपूत, डॉ चंद्रकांत तिवारी, डॉ दिनेश गुप्ता, इंजीनियर संजय उपस्थित रहे। कृषि विश्वविद्यालय बाँदा के विभिन्न निदेशकों, अधिष्ठाताओं, कुलसचिव और अन्य संकाय सदस्यों ने आयोजन के सफल समापन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

अंत्योदय कार्ड धारकों को होली के त्यौहार के पहले मिलेगी तीन-तीन किलो चीनी

पैलानी/बांदा। शासन की ओर से गरीब परिवारों में त्यौहारों की मिठास कम न हो सके इसके लिए प्रत्येक परिवार को सस्ते दामों में चीनी उपलब्ध करवाया जा रहा है।बता दें आने वाले होली के त्यौहार को देखते हुए शासन की ओर से जनवरी,फरवरी और मार्च माह की तीन किलो ग्राम चीनी एक साथ मिलेगी वह भी उचित दर में।सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को यह चीनी होली के त्यौहार पहले मिलेगी।पैलानी तहसील के पूर्ति इंस्पेक्टर राजकुमार गुप्ता ने बताया कि पैलानी तहसील में कुल 5562 अंत्योदय कार्ड धारक हैं जो कि तिंदवारी ब्लॉक में 2400 तथा जसपुरा ब्लॉक में 3162 हैं।इन सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को होली के त्यौहार के पहले ही चीनी वितरित कर दी जाएगी। जिससे की उनके घरों की होली मिठास पूर्वक मनाई जा सके।

युवती ने जहर खाकर दी जान

बांदा। सूने घर में युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। घर वाले आत्महत्या की स्पष्ट वजह नहीं बता सके। तिंदवारी थाना क्षेत्र के मूंगुस गांव निवासी ललिता (18) पुत्री शिवकुमार ने बुधवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। खेत से घर लौटी मां कुंती ने देखा तो वह अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताकर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे वहां लाकर भर्ती कराया। वहां कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। मृतक की मां कुंती देवी ने बताया कि वह लकड़ी कटवाने खेत चली गई थी। घर में कोई नहीं था। बड़ा पुत्र दिनेश पूना में रहता है। वह भी दो दिन पहले लौटकर घर आया है। पिता अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का कारण अज्ञात है।

कुली ने केन में लगाई छलांग, मल्लाहों ने बचाई जान

  • अस्पताल में आनन-फानन में कराया गया भर्ती 

बांदा। रोडवेज में कुली का काम करने वाले युवक को लिपिक ने दो तमाचे जड़ दिए। नशे की झोंक में युवक केन नदी के सड़क पुल पहुंच गया और नदी में छलांग लगा दी। युवक को डूबता देख आसपास मौजूद मल्लाहों ने उसे पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। खबर पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। 

शहर के खाईंपार मुहल्ला निवासी निशार (22) पुत्र रहमानुद्दीन रोडवेज में कुली का काम करता है। वहीं पर उसका पिता भी काम करता है। गुरुवार की सुबह वह नशे में सामान इधर उधर कर रहा था। इसी बीच रोडवेज के ही लिपिक से कुछ कहासुनी हो गई। लिपिक ने निशार को दो तमाचे जड़ दिए। पिता ने भी युवक को डांट दिया। नाराज होकर निशार केन नदी पहुंच गया और पुल से नदी में छलांग लगा दी। युवक को डूबता देख आसपास मौजूद मल्लाहों ने उसे आनन-फानन बाहर निकाल लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। खबर पाकर परिवारीजन भी अस्पताल पहुंच गए।

तीन ने गटका जहर, हालत बिगड़ी

बांदा। देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी अनुराग (20) ने बुधवार की शाम पिता की डांट से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हो सकी। इसी तरह चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव निवासी लक्ष्मण (60) पुत्र बिहारी ने बुधवार की रात घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर के बाद उसकी हालत बिगड़ गई, तब घरवालों को पता चला। इसी तरह मरका थाना क्षेत्र के पिण्डारन गांव निवासी रोहित (20) पुत्र राजाभइया ने गुरुवार की सुबह घरेलू किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

युवक ने फांसी लगाकार किया जाने देने का प्रयास

बांदा। आपसी विवाद से नाराज होकर युवक ने कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिल्ला थाने के बंबिया गांव निवासी अनुज (26) पुत्र सत्यनारायण ने बुधवार की शाम कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली। काफी देर बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो मौके पर पहुंचे घरवालों ने देखा तो वह फंदे पर लटक रहा था। आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतारा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ