ग्राम डढ़वामानपुर में लगा गंदगी का अंबार, बढ़ रहा मच्छरों का आतंक

प्रतिकात्मक चित्र

  • प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे जिम्मेदार

अरबिंद श्रावास्तव, ब्यूरो चीफ

फतेहगंज/बांदा। ग्राम पंचायत डढ़वामानपुर फतेहगंज में जगह जगह गन्दगी होने से ग्रामीणों से आक्रोश व्याप्त है।हर जगह नालियां सटी हुई है जिसके वजह से सी सी रोड पर नाली का पानी ऊपर से बह रहा है लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है।सटी हुई नालियों से बदबू आने से  अनेक प्रकार की बिमारियां फैल रही है। देबी मोहल्ला, फतेहगंज सेलेकरमेन रोड़तक की स्थित नालियों की का ई बर्षा से सफाई नहीं की गई जिस के बजह से बदबू आने से जनता परेशानहै। इसी तरह अस्पताल तिराहे में यात्री सेट के बगल से बने पेशाब घर हो चाहे तुलसी पुस्तकालय में बने शौचालय हो, सफाई कर्मचारी की मनमानी के चलते आज तक सफाई नहीं की जाती है जिसमें लोगों का आरोप है कि क उबार ग्राम प्रधान से, वसचिव व सफाई कर्मचारी से कह चुके हैं, है लेकिन अनसुना करके चलें जातें हैं।

लेकिन सफाई नहीं की जाती है। पेशाब घरो, व शौचालयों में सफाई न होने  की वजह फैली गन्दगी व बदबू की वजह से  का ई प्रकार की संक्रामक कीटाणुओं से अनेक बिमारियां फैल रही है  ।जिससे क्षेत्रीय व ग्रामीण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। शासन प्रशासन से मांग है कि गांव में बनी नालियों  शौचालयों,व पेशाब घरो की सफाई नियमित तरीके से कराई जाय, तथा ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव हो। अन्यथा हम जिलामुख्यालय तक शिक़ायत कर हो रहे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।



 पालिका की लापरवाही से बढ़ रहा मच्छरों का आतंक

अतर्रा/बांदा। नगर की नाली-नालों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव ना होने से मच्छरों की संख्या बढ़ने से लोग बुरी तरह परेशान हैं नगर के लोगों ने पालिका प्रशासन से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की मांग की है।अभी गर्मी की शुरुआत भी नहीं हुई और कस्बे में मच्छरों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है जिससे लोग बुरी तरह से परेशान हैं एक और जहां मच्छरों के काटने से मलेरिया रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है वही मच्छरों के कारण लोगों का दरवाजों पर बैठना मुश्किल हो गया है। 

नगर के सिविल लाइन, भवानीगंज राजेंद्र नगर सहित कई वार्डों में नाली नाली में भीषण गंदगी व कचड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे मच्छरों में तेजी से वृद्धि हुई है बसपा के नगर अध्यक्ष व यू जनसभा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता व सपा नगर अध्यक्ष दिनेश दादू गुप्ता कांग्रेस नेता रमेश चंद कोरी ने पालिका प्रशासन से गली मोहल्लों के नाली नालों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की मांग की है अधिशासी अधिकारी श्रीराम सिंह का कहना है कि जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ