- शहर कोतवाली क्षेत्र के बंगालीपुरवा की घटना
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। अपने प्यार के अंजाम तक पहुंचाने के लिए घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने वाली युवती अपने पति से मात्र चार वर्षों में ही मोहभंग हो गया। महिला ने पहले अपनी पति से तलाक के लिए न्यायालय में अर्जी दी। इसके बाद घरेलु कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह प्रेम विवाह के दर्दनाक अंत की घटना बांदा जनपद की है। प्राप्त विवरण के अनुसार शहर कोतवाली अंतर्गत बंगाली पुरवा ओवर ब्रिज के समीप रहने वाले अमित गुप्ता का रंजना से 4 साल पहले प्यार हुआ। उस समय रंजना एफसीआई में जॉब करती थी और अमित गुप्ता कैफे चलाता था। दोनों के बीच प्यार जल्दी ही प्रेम विवाह में बदल गया लेकिन शादी के बाद रंजना की नौकरी छूट गई और उसी के बाद दोनों के बीच रिश्तो में खटास पैदा हुई। जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई।
मृतका के देवर अनुराग गुप्ता ने बताया कि शादी के बाद दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे। रंजना अक्सर मेरे भाई अमित से घूमने फिरने की बात करती थी लेकिन वह जाने को तैयार नहीं होता था। इसी बात को लेकर दोनों में तू तू मैं मैं होने लगी और तनाव इतना बढ़ गया रंजना 28 ने न्यायालय में तलाक के लिए अर्जी दे दी। इस बीच दोनों के बीच विवाद और बढ़ता गया। रविवार की रात को भी दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई थी। मैंने भी हस्तक्षेप करते हुए मामला शांत कराने की कोशिश की थी। तब सब कुछ सामान्य हो गया था लेकिन सोमवार को उसमें अपना कमरा बंद करके साड़ी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।
अनुराग ने यह भी बताया कि रंजना द्वारा प्रेम विवाह किए जाने से उसके माता-पिता इतने नाराज थे कि 4 साल बाद भी उन्होंने कभी लड़की का चेहरा तक नहीं देखा और न कभी टेलीफोन में बात की। इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि आज एक हैंगिंग केस का मामला सामने आया है। पता चला है कि लड़की ने प्रेम विवाह किया था। दोनों के बीच तलाक का मामला भी न्यायालय में चल रहा है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
प्राथमिक विद्यालय का ग्राम प्रधान ने किया निरीक्षण https://t.co/GG1aZEvLRq pic.twitter.com/4VAaCTEpcN
— ईस्ट न्यूज़ 24X7 (@eastnews24x7) March 1, 2022
तीन दिन बाद मिला यमुना नदी में डूबे ट्रक चालक का शव
- मृतक के परिजनों ने की शव की पुष्टि
जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के बारा घाट की यमुना नदी के ऊपर बने पीपे के पुल में शुक्रवार की देर रात को या शनिवार की सुबह को धान से लदा हुआ एक ट्रक गिर गया था में से उसके खलासी का एक हाथ शनिवार की सुबह निकल रहे राहगीरों के द्वारा देखा गया था जो उन्ही राहगीरों ने जाफरगंज थाना तथा जसपुरा पुलिस को जानकारी दी गई थी। जानकारी पाकर जसपुरा थाना प्रभारी तथा जाफरगंज थाना प्रभारी अपने अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर स्थनीय गोताखोरों की मदद से दिख रहे शव को निकाल कर लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया।
जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह तथा पैलानी के नायब तहसीलदार कमलेश यादव की उपस्थिति में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मिले शव को जसपुरा पुलिस ने सोशल मीडिया में फैलाया था जिससे उसकी पहचान साजिद लाल दरवाजा अमेठी फरुखाबाद के रूप में हुई। कल रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने ट्रक को निकालने के लिए पीपे के पुल को खोलवाया। ट्रक के नम्बर से ट्रक मालिक की पहचान हुई हैं। आज सोमवार की शाम को एसडीआरएफ की टीम ने ट्रक के नीचे से चालक शकील पुत्र समीम को निकाला।जिसकी पहचान उसके भाई अकील ने किया। निकाले गए शव का पंचनामा जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने करवाया।
ग्राम डढ़वामानपुर में लगा गंदगी का अंबार, बढ़ रहा मच्छरों का आतंक https://t.co/0OCxTdetOJ pic.twitter.com/dnmvEPbT8Q
— ईस्ट न्यूज़ 24X7 (@eastnews24x7) March 1, 2022
सवा पांच किलों के अवैध गांजे के साथे दो गिरफ्तार
- आपरेशन क्लीन के तहद बांदा पुलिस द्वारा की कार्यवाही
बांदा। एसपी अभिनंदन के निर्देश पर जिले भर में अपराध एवं अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना बबेरु पुलिस द्वारा 05 किलो 250 ग्राम अवैध सूखे गांजे के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों अभियुक्त घूम-घूम कर अवैध गांजे की बिक्री करते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों का परिवहन व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना बबेरु पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना का संज्ञान लेते हुए 02 अभियुक्तों को अवैध सूखे गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हो कि आरोपी घूम-घूम करते अवैध गांजे की बिक्री करते थे ।गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी पुत्र बिन्दा प्रसाद व हरीशंकर मौर्य पुत्र भूरा प्रसाद दोनों ही गांधीनगर थाना बबेरु जनपद बांदा के निवासी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार मिश्र, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह,धर्मेन्द्र कुशवाहा व रायसिंह शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.