Phataphat Khabaren : बांदा की तीन खास खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में


शुरू हुआ छह दिवसीय पल्स पोलियो अभियान

  • पहले दिन 1020 बूथों में 90 हजार बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा
  • सीएमओ बोले, पल्स पोलियो अभियान ने विकलांगता को हराया

बांदा। छह दिवसीय सघन पल्स पोलियो अभियान की रविवार से जनपद में शुरुआत हो गई। पहले दिन  1020 बूथों में शून्य से पांच साल के लगभग 90 हजार बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई की गई। अभियान की शुरूआत जिला अस्पताल के पीपीसी सेंटर में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने नवजात शिशुओं को दवा पिलाकर की। डीएम ने कहा कि वैसे तो भारत पोलियो मुक्त हो चुका है। लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियो के खतरे को देखते हुए यहां भी अभियान चलाया जा रहा है। 

ताकि देश को विकलांगता जैसे अभिशाप से बचाया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि किसी दौर में मासूम बच्चे पोलियो जैसी बीमारी का शिकार होकर जीवन भर के लिए अपंग हो जाते थे, लेकिन अब ऐसे मामलों में काफी हद तक काबू पाया जा चुका है। आगे भी कोई बच्चा विकलांगता का शिकार न हो, इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह आगे बढ़कर अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं ताकि वह विकलांगता के अभिशाप से बचे रहे।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय कुमार शैवाल ने बताया कि छह दिवसीय इस अभियान के पहले दिन बच्चों को बूथों में दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद सोमवार से शुक्रवार तक विभाग की टीमें डोर टू डोर संपर्क कर शून्य से पांच साल के बच्चों को दवा पिलाएंगी। कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित नहीं रहेगा।  जनपद में 620 टीमें लगाई गई हैं। 2.85 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. एसएन मिश्रा व डा. सुनीता सिंह, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डा. मीनाक्षी, राधा शर्मा, राम कुमार पाल सहित यूनिसेफ प्रतिनिधि व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

चाइल्ड ट्रस्ट के कोआर्डिनेटर द्वारा बांटे गये वस्त्र

  • ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की मौजूदगी में हुआ आयोजन 

बांदा। जिले के ग्राम जमालपुर के बृजानंद आश्रम परिसर में चाइल्ड ट्रस्ट के कोर्डीनेटर महेन्द्र सिंह गौतम की पूज्य माता की स्मृति में जरूरतमंद लोगो को वस्त्र वितरित किये गये साथ ही बच्चों को पौष्टिक किट दलिया, पोहा, बिस्कुट, काम्पलेन उपलब्ध कराये गये। इसके पूर्व भी संस्था व्दारा कोरोनाकाल में राशन किट एवं मास्क वितरित किये जा चुके है। कार्यक्रम के आयोजक महेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि संस्था नें दो दर्जन से अधिक लोगो को वस्त्र एवं बड़ी संख्या में बच्चो को पौष्टिक किट वितरित की है । कोरोना की तीसरी लहर अशंका को देखते हुए लोगो को जागरूक कर तापमान मापनें के लिए टेम्पोमीटर व मास्क वितरित करने की शुरूआत की। यह कार्यक्रम वास्तव में मानवीय संवेदनाओ पर आधारित है जिससे जरूरतमंदो की मदद की जा सके।

ग्राम पंचायत जमालपुर के प्रधान प्रतिनिधि शिवचरण शुक्ला ने कार्यक्रम में सहभागिता की। कहा कि ऐसे कार्यक्रमो की गाँवो में सख्त जरूरत है जिससे लोगो में जागरूकता के साथ जरूरतमंदो की मदद भी हो जाती है। चाइल्ड ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ग्रामीण अंचलो में मदद पहुँचाकर अच्छा कार्य कर रही है। समाजसेवी अधिवक्ता शम्भू प्रसाद ने कहा कि चाइल्ड ट्रस्ट का कार्यक्रम सराहनीय है जो बच्चों एवं गरीब असहाय लोगो की मदद के लिए तत्पर है। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकुमार मिश्रा ने कहा कि समाज के नीचे पायदान पर बैठे व्यक्ति की मदद हो रही है साथ ही बच्चों को जागरूक कर पौष्टिक किट मिलना फायदेमंद है। इस अवसर पर रामराज सिंह, झंडीलाल, नीरज सिंह, भगवानदीन, कल्लू कुशवाहा, शिवचरण शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि, शम्भू प्रसाद एड, चाइल्ड ट्रस्ट कोर्डीनेटर महेन्द्र सिंह गौतम आदि मौजूद रहे।

19609 बच्चों के लिए पोलियों ड्राप पिलवाने की शुरुआत हुई

जसपुरा/बांदा। जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में चिन्हित 19609 बच्चों को पोलियों ड्रॉप पिलवाने की शुरुआत आज रविवार से हुई हैं जो कि एक शुक्रवार तक चलेगा। जसपुरा के डॉक्टर अंकुर ने बताया कि जसपुरा क्षेत्र के 19609 बच्चों को पोलियों ड्रॉप पिलवाने का लक्ष्य आया हुआ है जो रविवार से शुरू हुआ है। रविवार को बूथों में पिलाया गया। सोमवार से शुक्रवार तक घर-घर जा कर पिलवाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ