बांदा की टॉप 5 न्यूज़ : चावल चुराने के विवाद में चले लाठी-डंडे, चार घायल; निजी क्लीनिक की नई पहल, गर्भवती का निशुल्क करेंगे अल्ट्रासाउंड



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


चावल चुराने के विवाद में चले लाठी-डंडे, चार घायल

  • गिरवां थाना क्षेत्र के निवादा मल्हरा गांव की घटना

बांदा। मंगलवार को निवादा कल्हरा गांव में किशोर द्वारा चावल चुराने के आरोप को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठिया और डंडे चलने लगे। इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं। घटना गिरवां थाना क्षेत्र के निवादा मल्हना गांव की है। इसी गांव में रहने वाले मातादीन ने आरोप लगाया कि फूलचंद यादव के बेटे द्वारा उनके घर से चावल चुराया गया है। मातादीन ने यह शिकायत फूलचंद के घर पहुंचकर की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों के लोग लाठियां लेकर आ गए और एक दूसरे पर हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए हैं। 

इस बीच दूसरे पक्ष के रामबाबू ने बताया कि हमारे बच्चे पर चावल चोरी का आरोप लगाया गया है जब हुआ है बांदा से तब उस पर हमला कर दिया गया मारपीट में हमारे परिवार के 3 लोग घायल हुए हैं। इस बारे में क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार ने बताया है कि 15 वर्ष के लड़के द्वारा चावल चुराने के मामले को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर गिरवां थाना प्रभारी का कहना है कि मारपीट की घटना के बाद फूलचंद यादव पक्ष की एक महिला को थाने लाया गया था जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दूसरे पक्ष के कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जिन्हें थाने बुलाया गया लेकिन वह सभी मौके से गायब हैं। अभी तक थाने नहीं आए हैं हालांकि दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट का आरोप लगाया गया है। पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


भूसादान महाअभियान के अन्तर्गत गौशालाओं के लिए दान किया पचास कुन्तल भूसा

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चलाया गया अभियान

बांदा। आज जनपद बांदा के गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों भरण पोषण हेतु ’’भूसा दान महादान अभियान’’ चलाया गया। जिसके क्रम में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पिपरगवां विकास खण्ड तिन्दवारी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भूसा दान महादान अभियान के अन्तर्गत ग्राम पिपरगवां में गया प्रसाद साहू, पूर्व प्रवक्ता, सत्य नारायण इण्टर कॉलेज तिन्दवारी के द्वारा 50 कु0 भूसा दान किया गया। साथ ही श्री गया प्रसाद साहू के भाई श्री रामप्रताप साहू एवं रामकृपाल साहू द्वारा क्रमशः लगभग 40 कु0 व 05 कु0 भूसा दान किया गया तथा बटाईदार श्री शिव विशाल सिंह द्वारा भी 05 कु0 भूसा दान किया गया। 

इस प्रकार उपुर्यक्त चारों विभुतियों ने 100 कुन्टल भूसा दान किया गया। गया प्रसाद साहू जी के साथ उनके दोनों भाईयों श्री रामकृपाल साहू, रामप्रताप साहू, बटाईदार शिव विशाल सिंह तथा महिला बटाईदार श्रीमती देवकी का माल्यापर्ण कर सम्मानित किया तथा उन्हें लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज पूरे जनपद बांदा में भूसा दान महादान अभियान की शुरूआत गया प्रसाद साहू निवासी ग्राम पिपरगवां जिनकी उम्र 86 वर्ष है, से हुई है। ईश्वर से कामना है कि श्री साहू ही सैकड़ों साल जीवित रहे। आज इनके द्वारा 50 कु0 भूसा दान किया गया। जिला प्रशासन, विकास परिवार एवं पशु पालन विभाग की ओर से मुक्तकण्ठ से प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कहा कि श्री गया प्रसाद साहू जी द्वारा जनपद में आज सबसे बड़ा दान किया है। 


इसलिए इनको जनपद में भूसा दान महादान अभियान का ब्राण्ड एम्बेसण्डर घोषित करता हूं। जिलाधिकारी द्वारा सभी किसान भाईयों से अपील किया कि गौशालाओं में संरक्षित बेजुबान गौवंशों के लिये श्री गया प्रसाद साहू से प्रेरणा लेकर स्वयं कुछ प्रतिशत भूसा दान करे और दूसरों को भी दान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपने-अपने जानवरों को खूटे से बांधकर रखे ताकि किसी अन्य किसान भाई की फसल  को नुकसान न करें और बेजुबान जानवरों के लिये दान अवश्य करें। दानग्रही में आपका नाम जरूर आयेगा। गया प्रसाद साहू द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित किसान भाईयो से कहा कि मैंने स्वयं जिलाधिकारी की प्रेरणा लेकर कर आज भूसा दान किया है और आप सभी से अनुरोध है कि गौशालाओं में संरक्षित बेजुबान गौवंशों के लिये स्वयं भी भूसा दान करें।उक्त कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी तिन्दवारी अमित कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, लेखपाल, सचिव सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें।

निजी क्लीनिक की नई पहल, गर्भवती का निशुल्क करेंगे अल्ट्रासाउंड

  • पीएमएसएमए दिवस पर आने वाली 30 गर्भवती को मिलेगी सुविधा
  • डीएम ने पत्र जारी कर दिए आवश्यक निर्देश

बांदा। शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस पर आने वाली गर्भवती के निशुल्क अल्ट्रासाउंड इसके लिए शहर के एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर भी ने आगे आकर पहल की है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस बाबत पत्र जारी किया है। मातृ-शिशु मृत्युदर को कम करने के लिए जनपद में हर माह की नौ तारीख को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया जाता है। गरीब महिलाओं की दिक्कतों को देखते हुए शहर के आवास विकास स्थित देव अल्ट्रासाउंड क्लीनिक एवं यूनिक सोनोग्राफी सेंटर के संचालक डा. राजमणि दोहरेने आगे आकर नई पहल की है। 

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सराहना करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई  के निर्देश दिए हैं। अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक ने कहा कि सरकारी अस्पताल में जांच के बाद अगर गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड कराना है तो स्त्री रोग विशेषज्ञ पर्चे में लिखकर पीएमएसएसए की मुहर जरूर लगाएं। महिला इसे दिखाकर आवास विकास स्थित देव अल्ट्रासाउंड क्लीनिक एवं यूनिक सोनोग्राफी सेंटर में निशुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकती हैं।

हत्या या आत्महत्या पर उलझी व्यापारी के बेटे की मृत्यु की गुत्थी

  • पुलिस लगातार कर रही है जांच पड़ताल

अतर्रा/बांदा। रामनवमी पर कस्बे के बदौसा रोड स्थित माडल शाप पर शराब पीकर सिविल लाइन निवासी बीमा एजेंट जगदीश गुप्ता के 26 वर्षीय पुत्र अतुल गुप्ता उर्फ शुभम की ट्रेन से कटकर आत्महत्या की गुत्थी अब उलझती दिख रही है। पिता के बयान के बाद अब घटना हत्या है या आत्महत्या इसमें उलझ कर रह गई है थाना प्रभारी हरि शरण सिंह ने बताया कि दोनों ओर जांच चल रही है मॉडल साहब की सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं अब तक कोई पिता की ओर से तहरीर हत्या कि नहीं आई है। कस्बे में भी उठे रहे सवाल। 

कस्बे के सिविल लाइन नरैनी रोड निवासी जगदीश गुप्ता जो एलआईसी में बीमा एजेंट है उसका 26 वर्षीय पुत्र अतुल गुप्ता उर्फ शुभम रामनवमी के जुलूस में शामिल होने घर से लगभग तीन बजे निकला था देर रात पिता को फोन द्वारा सूचना हुई कि उसके बेटे ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली लेकिन अब घटना में नया मोड़ आता दिख रहा है चुकी पिता ने बताया कि रामनवमी को शाम लगभग 5:30 बजे मेरे फोन में मॉडल शॉप जो बदौसा रोड में स्थित है के सेल्समैन द्वारा फोन आया की मॉडल शॉप आइए जिस पर मैं गाड़ी लेकर वहां पहुंचा तो वहां मेरा बेटा अतुल गुप्ता उर्फ शुभम एक टेबल पर बैठा था और उसी में फाइनेंस कंपनी मैनेजर भी बैठा था मुझे बताया  की अतुल ने तीस हजार रुपए पर्श से मैनेजर के निकाल लिया है।

उसने बताया कि मेरे साथ ही मौसा अनिल जो बांदा रोड में ही दुकान है उसको भी बुलाया गया था और सेल्समैन के नंबर से ही उसके मामा जो खुरहंड निवासी है ललित को भी घटना की सूचना दी गई थी पिता ने बताया कि जब मैं पहुंचा तो सारी घटना बता कर मुझे सीसी कैमरा दिखाया गया कि देखिए इस तरह से यह पर्स गायब कर रहा है पर मुझे घटना समझ में नहीं आई एक ही टेबल में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर व अतुल ने शराब पी थी पिता ने बताया कि जब घटना मुझे समझ में नहीं आई चोरी की तो मैं यह कह कर वहां से चला आया की देख लीजिए पूछताछ कर लीजिए उसके मौसा अनिल ने कहा कि आप जाइए मैं मामले को सुलझा रहा हूं और मैं घर चला आया।

रात्रि के लगभग 9:30 बजे तक जब घर नहीं आया तो मैंने मौसा अनिल को फोन लगाया कि कहां है अतुल तो उसने बताया कि वह तो 8:00 बजे ही रिक्शा से घर चला गया है इसके बाद पिता ने पूरे शहर के सार्वजनिक स्थलों सहित हर जगह बेटे का पता लगाया लेकिन पता नहीं चला उसने बताया कि 12:00 बजे रात्रि में जब वह घर में था तो उसके छोटे बेटे गोलू का फोन आया कि आप कहां हैं और अतुल कहां हैं और मुझसे कहा कि लोहिया पुल के पास जा कर देखिए जब वहां मैं पहुंचा तो बेटे की लाश पटरी पर पड़ी थी। मृतक के छोटे भाई गोलू ने बताया कि उसको किसी हिम्मत नाम के लड़के ने फोन किया था कि लोहिया पुल में ऐसी घटना हो गई है पिता ने पूरी घटना की जांच की मांग करते हुए कहा है कि मैं जब मॉडल साहब पहुंचा था उसी समय भी मेरे बेटे के साथ मारपीट हुई थी लेकिन मुझे लगा कि अगर चोरी की घटना हुई है तो यह लोग पता लगा ले।

सूत्रों की माने तो अतुल और फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने एक ही टेबल में बैठकर शराब पी थी और शराब पीने के दौरान दोनों में विवाद हो गया और मैनेजर ने अतुल पर 30000 रुपये चोरी का मॉडल शॉप की कर्मचारियों से आरोप लगाया जिस पर पैसे को लेकर मॉडल शॉप के कर्मचारियों द्वारा मारपीट की गई  हलकी अतुल ने उक्त मैनेजर के पद से 500 रुपये ही निकाल कर पीने का सामान कैंटीन से मंगाने के लिए दिया था शेष पैसा चोरी की घटना को उसने नहीं स्वीकारा।लेकिन पिता के बयान के बाद अब घटना में दोहरा मोड़ आता दिख रहा है एक ओर जहां हत्या और आत्महत्या के बीच गुत्थी उलझती दिख रही है वहीं थाना पुलिस भी अब कस्बे की चर्चाओं के अनुसार मॉडल शॉप में लगे कैमरे आदि को खंगालने व पूरे घटना की जांच पड़ताल की बात कह रही है।

हालांकि थाना प्रभारी हरि शरण सिंह ने बताया कि घटना के दिन पिता के द्वारा मॉडल शॉप में कोई भी ऐसी घटना का जिक्र नहीं किया गया था और उन्होंने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की तहरीर दी थी मामला अगर लिखित में आता है तो पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी उधर पिता जगदीश ने बताया कि मॉडल शॉप से ही उसने अपने मामा ललित को भी फोन किया था ललित ने मॉडल शॉप से जुड़े लोगों से फोन पर बात की थी सारी घटना उनकी जानकारी में है उन्होंने बताया कि देर शाम ललिता घर आ रहा है थाने में घटना की तहरीर दी जाएगी पब घटना हत्या है या आत्महत्या मॉडल शॉप की सीसी कैमरे के साथ पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी तय करने में अहमियत रखेगा हालांकि कस्बे मे लोग उक्त घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।


पूर्व मंत्री के पौत्र की संदिग्धावस्था में मौत, फांसी पर झूलता मिला शव

  • शरीर में चोट के निशान पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। चित्रकूट सदर से विधायक रहे व पूर्व राज्यमंत्री रहे चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के बड़े भाई के पौत्र ने सोमवार की शाम कमरे के अंदर साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। शव देखते ही घरवालो में चीखपुकार मच गई। घरवालो का कहना था कि दोस्तो की पिटाई से क्षुब्ध होकर उसने यह घटना अंजाम दी। अंतिम संस्कार के दौरान उसके पीठ पर चोट के निशान थे। परिजन शव लेकर अतर्रा थाने आ गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शरीर पर चोटो के निशान थे।  

जानकारी के अनुसार चित्रकूट जिले के रसिन गांव निवासी पूर्व राज्यमंत्री चद्रिका प्रसाद उपाध्याय के बड़े भाई श्याम उपाध्याय के पौत्र राघव उपाध्याय (18)पुत्र विमलेश उपाध्याय अतर्रा कस्बे के संजय नगर मे किराए के मकान में रहता था। वह इंटर में पढता था। सोमवार की शाम वह परीक्षा देने के बाद घर लौटा और गुम सुम होकर बैठ गया। घर मौजूद बहनो ने उससे पूछा लेकिन राघव ने कोई जवाब नही दिया। वह कमरे के अंदर चला गया। उसने पंखे की हुक पर साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। घटना की समय उसका पिता अपने गांव रसिन चला गया था। 

काफी देर बाद जव राघव कमरे से बाहर नही निकला तो बहनो ने कुडी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नही हुई। बहनों दरवाजे से झांक कर देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही  चीखपुकार मच गई। शोर गुलसुनकर मौके पर पहुंचे पडोसियो ने फंदा काट कर उसे नीचे उतार लिया। उसे तत्काल सीएचसी अतर्रा ले जाया गया। जहां डाक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर गांव से पिता भी मौके पर पहुंच गया। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए पैतृक गांव रसिन ले गए।  

मंगलवार की सुबह अंतिम संस्कार क्रिया के दौरान शव को स्नान कराने के दौरान पीठ पर चोटों के निशान दिखाई पड़े। जिसके बाद परिजन शव को वापस अतर्रा ले आए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। मृतक अपने पिता की इकलौती संतान था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसके शरीर पर कुछ जगह चोट के निशान थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ