अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
जसपुरा/बांदा। जसपुरा विकासखंड के चर्चे आए दिन सुर्खियों में रहते हैं जहां पर कभी जसपुरा विकासखंड में शराब पी जाती है अय्याशी की जाती है अब एक नया मामला देखने को मिला है कि किसी दूसरे की नौकरी की जगह पर एक प्राइवेट बाहरी व्यक्ति के द्वारा नौकरी की जाती है आपको बता दें कि पूरा मामला यह है कि जसपुरा विकासखंड में अकाउंटेड पद पर सरोज बाबू की तैनाती हैं जो कभी भी जसपुरा विकासखंड नहीं आते हैं उन्होंने अपनी जगह एक प्राइवेट व्यक्ति को लगाए हुए हैं जो उनका सारा काम करता है।
जब भी किसी अधिकारी का दौडा हुआ उसी दिन सरोज बाबूजी उपस्थित मिलते हैं इसके पहले बाबूजी कभी भी चेंबर में नहीं मिलते हैं। जब पूरे मामले की जानकारी खंड विकास अधिकारी से लेनी चाही तो उन्होंने अपना फोन ही नहीं रिसीव किया।
महिला आयोग सदस्य ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
बांदा। मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरीय आजाद नगर बांदा का किया आकस्मिक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान प्रभारी ने बताया कि यहां पर स्टाफ की संख्या 12 है, जिसमें 6 एएनएम इंद्रधनुष टीकाकरण में फील्ड में थी। डाक्टर ऋतंभरा गौतम, फार्मासिस्ट शादाब ,स्टाफ नर्स कल्पना अवस्थी, नर्सिंग असिस्टेंट श्रीमती रजनी, लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार स्वीपर बबलू कुमार आदि निरीक्षण के दौरान उपस्थित मिले।
निरीक्षण के दौरान कोविड-19 टीकाकरण एक भी नहीं हुआ था तथा डिलीवरी सहित सभी कक्षों का निरीक्षण किया गया इसके पश्चात मरीजों से बात की गई और साफ सफाई के विस्तार पूर्वक कराने के निर्देश दिए गए उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 22 मरीजों को देखा जा चुका था।
महिला महाविद्यालय में दंत चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
बांदा। मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सिप्सा के अंतर्गत गठित यूथ फ्रेंडली क्लीनिक व क्यू क्लब के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय डाक्टर विजिट के अंतर्गत महाविद्यालय में वरिष्ठ दंत रोग चिकित्सक ने छात्राओं के दांतों का परीक्षण करते हुए सुरक्षा और सफाई की जानकारी दी। महाविद्यालय प्राचार्य ने यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सिप्सा की योजना को छात्राओं व सामुदायिक हित के लिए महत्वपूर्ण बताया। राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को यूथ फ्रेंडली क्लीनिक व क्यू क्लब के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय डाक्टर विजिट के अंतर्गत प्रतिष्ठित दंत रोग चिकित्सक मोहम्मद अनस ने छात्राओं को दांतो की सुरक्षा व सफाई की जानकारी देने के साथ ही आधा सैकड़ा छात्राओं के दांतो का चेकअप किया।
छात्राओं को निरूशुल्क दवाएं और माउथ फ्रेशनर वितरित किए गए। महाविद्यालय प्राचार्य डा.दीपाली गुप्ता ने यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सिप्सा कि इस योजना को छात्राओं व सामुदायिक हित के लिए महत्वपूर्ण बताया। यूथ फ्रेंडली क्लीनिक प्रभारी डा.सबीहा रहमानी ने आयोजन का उद्देश्य बताया। इस मौके पर पियर एजुकेटर सीता और स्वाति यादव ने सहयोग किया। डा.राशि समैया ने भी छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर फैजान व नूरसबा आदि उपस्थित रहे।
बच्चों को टीकाकरण के प्रति किया जागरूक
बांदा। मंगलवार को भारत सरकार निशुल्क टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज जसपुरा ग्राम में मधुसूदन दास आदर्श इंटर कालेज जसपुरा में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को करोना टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह चौहान एवं राज बहादुर सिंह उर्फ राजू प्रधान एवं युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चंद्र देव तिवारी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष विकास निषाद और आशीष तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं हनुमान दास तिवारी एडवोकेट और अज्जू चौहान और भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चौकी प्रभारी ने महिलाओं को दी योजनाओं की जानकारियां
बबेरू/बांदा। मंगलवार को कस्बे के मां मढ़ी देवी मंदिर में मिशन शक्ति के तहत महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी ने महिलाओ व छात्राओ को विधिक,प्रावधानों तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना व हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी गई। मंदिर में महिलाओ व छात्रआओ को इकठ्ठा कर बबेरू महिला चौकी प्रभारी रश्मि देवी ने महिलाओ,किशोरियों के अधिकारों, भेदभाव पर चर्चा, घरेलू हिंसा,सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यह 100 दिनों तक जागरूकता अभियान चलेगा।
जिसमे महिलाओ को जागरूक करके ग्रुप बनाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर सुनीता भारती, शुशीला नामदेव, मंजुलता अग्रहरि, माया श्रीवास्तव, प्रीति चित्रांशी,गीता श्रीवास्तव, अन्नु देवी, गायत्री देवी, मधु गुप्ता,रंजना मौर्या, सीमा श्रीवास्तव, सहित तमाम किशोरी मौजूद रही।
जसपुरा पुलिस ने पैदल गस्त कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया
पैलानी/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के कस्बे के तिराहा में आज की शाम थाना प्रभारी राजेश कुमार की अगुवाई में कस्बे में पैदल गस्त किया साथ ही वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार उप निरीक्षक के के यादव सहित थाना का पुलिस बल मौजूद रहा।
वही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर कई वाहन चालक इधर-उधर से भाग गए तो कुछ वाहन चालक चेकिंग अभियान खत्म होने का इंतजार करते रहे।इस मौके पर कई वाहनों का 13500 का ई चालान किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.