- शराब के नशे में धुत्त होकर फोन से खुद को बबेरू विधायक का प्रतिनिधि बनकर देते है धमकी
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। बबेरू तहसील की पन्नाह ग्राम पंचायत की प्रधान ने गांव के कुछ दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपनी जान-माल रक्षा की गुहार लगाई। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में विकास खंड कमासिन की ग्राम पंचायत पन्नाह की दलित महिला प्रधान फुलिया देवी ने कहा कि ग्राम पंचायत में संचालित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल के नाम पर गांव के दबंग सुरेंद्र सिंह उर्फ बब्बू, ओमप्रकाश यादव कोटेदार और ज्ञान सिंह यादव निवासी किटहाई द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है।
यह तीनों लोग आए दिन शराब के नशे में धुत्त होकर फोन के जरिए खुद को बबेरू विधायक का प्रतिनिधि बनकर धमकी देते हैं और कहते हैं कि तुम्हारे वश की प्रधानी नहीं है। इन लोगों के खिलाफ कोई बोलने को तैयार भी नहीं है। महिला प्रधान ने कहा कि 16 दिसंबर 2021 को इन्हीं लोगों ने उसके बेटे की शराब पिलाकर हत्या कर दी थी। इस मामले का अभी तक पर्दाफाश नहीं हुआ है। यह लोग रात में घर आकर दरवाजा खटखटाते है और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गांव से निकालने की धमकी भी देते हैं। प्रधान ने जान-माल रक्षा की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.