सेनेटरी एवं हार्डवेयर की दुकान का उद्घाटन एसडीएम के द्वारा फीता काटकर किया गया
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कस्बे के कमासिन रोड पर अंकित सेनेटरी एंड हार्डवेयर की दुकान का उद्घाटन बबेरू उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के द्वारा पहुंचकर फीता काटकर किया है। इस मौके पर जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक और नगर कस्बे के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बांदा जनपद के बबेरू कस्बे के कमासिन रोड के रहने वाले राजेश कुमार गुप्ता जो मौजूदा में पंडित जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के प्रबंधक हैं उनके पुत्र अंकित गुप्ता के द्वारा सेनेटरी एंड हार्डवेयर की नई दुकान खोला है।
जिसको लेकर बबेरू उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया हैं, इस मौके पर जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्याम मनोहर राव, एवं राजेश तिवारी जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश गुप्ता, शिवकुमार सिंह उर्फ बच्चा सिंह, शिवबिलाश शर्मा, अवधेश कृष्ण शास्त्री एवं कस्बे के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे वहीं दुकानदार अंकित गुप्ता के द्वारा बताया गया कि हमारे यहां सभी प्रकार के पेंट डिस्टेंपर वॉल पुट्टी पानी की टंकी नल फिटिंग का सामान उचित रेट पर मिलेगा।
सुभाष नगर में गहराया पेयजल संकट
नरैनी/बांदा। भीषण गर्मी में मोहल्ला सुभाष नगर में पानी का गहरा संकट है लोगों का को पेयजल के लिए पानी नहीं मिल पा रहा साथ ही आने जाने वाले मुसाफिरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय कस्बा के कलिंजर मार्ग मोहल्ला सुभाष नगर निवासी सभासद फखरुद्दीन, कामता प्रसाद गुप्ता, भागवत प्रसाद, कैलाश नाथ, राम अवतार ,नवल किशोर, रूद्र प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि कालिंजर मार्ग में सड़क चौड़ीकरण के दौरान पेयजल की पाइप लाइन काट दी गई थी जो आज भी कटी हुई पड़ी है जिसके कनेक्शन नहीं किया गया।
साथ ही चौड़ीकरण के दौरान जो भी हैंडपंप लगे हुए थे उनको उखंडवा दिए गए थे दुबारा नहीं लगवाए गए जिस कारण मोहल्ले वासियों तथा आने जाने वाले मुसाफिरों के सामने पेयजल की भारी समस्या है लोगों को पानी के लिए काफी दूरदराज में लोगो के निजी बोर व मशीन से पानी भरकर लाते हैं जिससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले वासियों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या का निदान कराए जाने की प्रबल मांग की है।
कृष्णावतार शुक्ला बने बुंदेलखंड क्रांति दल जिलाध्यक्ष
बांदा। मंगलवार को सम्पन्न हुई बुंदेलखंड क्रांति दल की बैठक में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के साथ संगठन मजबूती व विस्तार पर चर्चा की गई। संगठन में फेरबदल करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। संगठन प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की सर्वसम्मति से कृष्णावतार शुक्ला को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त करते हुए संगठन मजबूत करने के निर्देश दिए।
नरैनी रोड स्थित रेस्टोरेंट में मंगलवार को आयोजित बुंदेलखंड क्रांति दल जिला इकाई की बैठक में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन की रणनीति तय की गई। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पृथक राज्य को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए चुनाव के साथ अन्य लोकतांत्रिक तरीकों पर भी काम करने का संकल्प लिया। इस मौके पर सर्वसम्मति से संगठन में फेरबदल किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह की संस्तुति पर प्रदेशाध्यक्ष लवलेश विराग ने कृष्णावतार शुक्ला को नया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया।
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूलों की माला पहनाई। जिलाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से लगातार जारी रहेगा। बुंदेलखंड के लोगों को जोड़कर जिला ही नहीं पूरे बुंदेलखंड में मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा। इस मौकेपर प्रदेश उपाध्यक्ष परमानंद गोस्वामी, जिला प्रभारी भरत सिंह, नरैनी विधानसभा अध्यक्ष हरिबाबू वर्मा, विक्रम सिंह, श्याम बहादुर इत्यादि मौजूद रहे।
देवी मंदिरों में चौथे दिन मां कूष्माण्डा की भक्तों ने पूजा
पैलानी/बांदा। चौत्र नवरात्रि के चौथे दिन आज मंगलवार को पैलानी तहसील क्षेत्र के सभी मंदिरों में मां दुर्गा की नौ शक्तियों के चौथे स्वरूप कूष्माण्डा की पूजा किया गया।नवरात्रि में चौथे दिन देवी को कुष्मांडा के रूप में पूजा जाता है। अपनी मंद,हल्की हंसी के द्वारा अण्ड यानी ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इस देवी को कुष्मांडा नाम से अभिहित किया गया है। जब सृष्टि नहीं थी, चारों तरफ अंधकार ही अंधकार था, तब इसी देवी ने अपने ईषत् हास्य से ब्रह्मांड की रचना की थी। इसीलिए इसे सृष्टि की आदिस्वरूपा या आदिशक्ति कहा गया है।इस देवी का वाहन सिंह है और इन्हें कुम्हड़े की बलि प्रिय है।
संस्कृति में कुम्हड़े को कुष्मांड कहते हैं इसलिए इस देवी को कुष्मांडा। इस देवी का वास सूर्यमंडल के भीतर लोक में है। सूर्यलोक में रहने की शक्ति क्षमता केवल इन्हीं में है। इसीलिए इनके शरीर की कांति और प्रभा सूर्य की भांति ही दैदीप्यमान है। इनके ही तेज से दसों दिशाएं आलोकित हैं। ब्रह्मांड की सभी वस्तुओं और प्राणियों में इन्हीं का तेज व्याप्त है। अचंचल और पवित्र मन से नवरात्रि के चौथे दिन इस देवी की पूजा-आराधना करना चाहिए। इससे भक्तों के रोगों और शोकों का नाश होता है तथा उसे आयु, यश, बल और आरोग्य प्राप्त होता है। ये देवी अत्यल्प सेवा और भक्ति से ही प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं। सच्चे मन से पूजा करने वाले को सुगमता से परम पद प्राप्त होता है।
परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में आज मंगलवार को स्कुल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।रैली की शुरुआत ग्राम प्रधानो, सचिवों तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के द्वारा हरि झंडी दिखाकर की गई।रैली में बच्चे छ से 14 साल तक के बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करते चल रहे थे। बच्चों ने हाथों में अभियान को सफल बनाने के लिऐ नारो लिखी तख्तियां ले रखी थी। गांव में अनेक स्थानों पर ग्राम वासियों ने रैली का स्वागत किया और बच्चों के प्रयास को सराहा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.