राजकीय पुस्तकालय के मरम्मत एवं सुन्दरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया गया


राजेश कुमार शास्त्री, ब्यूरो चीफ 

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर नीति आयोग के सीएसआर(CSR) मद से राजकीय पुस्तकालय के मरम्मत एवं सुन्दरीकरण का कार्य का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी ने किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस परियोजना की लागत रू. 49.46 लाख है। जिसे परियोजना की कार्य कार्यदायी संस्था यूपीआरआरएनएस(UPRRNS) द्वारा कराया जा रहा है। 

जिसमें लाइब्रेरी रैक, सेल्स टेबुल इत्यादि का का पुर्ननिर्माण कार्य कराया जायेगा। इससे लाइब्रेरी में अत्याधुनिक उपकरणों से सहयोग प्राप्त कर शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता पूर्ण अतिशीध्र कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ