![]() |
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
बीमा एजेंट के पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन को उठाया
- मृतक के परिजनां को ढांढस बंधा रहे लोग
अतर्रा/बांदा। बीमा एजेंट जगदीश गुप्ता के बेटे की माडल शाप में पिटाई के बाद हुई हत्या के मामले में थाना पुलिस ने कई टीमों के साथ आधा दर्जन लोगों को शिकंजे में लेकर पूछताछ तेज कर दी। थाना प्रभारी ने मारे कई जगह छापे।राजनीतिक दलों के लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर परिवारी जनों को दिया न्याय का भरोसा। कस्बे के सिविल लाइन नरैनी रोड निवासी पैसे से बीमा एजेंट जगदीश गुप्ता के 26 वर्षीय पुत्र अतुल की रामनवमी पर बांदा रोड स्थित मॉडल शॉप पर पिटाई के बाद हुई हत्या के मामले में दोषी लोगों की धरपकड़ में थाना प्रभारी अतुल दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम या काया क्षत्रिय हो गई है।
रविवार को श्री दुबे ने कई टीमों के साथ उक्त घटना से जुड़े हुए लोगों के घरों पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्त में लेते हुए उक्त घटना के खुलासे के लिए तेजी से जुड़े हुए हैं दूसरी ओर बीमा एजेंट के घर पर राजनैतिक लोगों का आना जाना तेज हो गया है एक और जहां सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर पीड़ित परिवार का ढाहस बनाया हुआ न्याय का भरोसा देते हुए पुलिस के जिम्मेदार लोगों से जल्द से जल्द घटना के खुलासे की बात कही श्री द्विवेदी ने इस दौरान कहा कि दोषी लोग किसी हालत में बक्से नहीं जाएंगे।
उधर दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के बांदा चेयरमैन मोहन साहू संजय साहू सहित सपाइयों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया बताते चलें कि उक्त घटना के खुलासे को लेकर नगर में व्यापारी भी अब लामबंद दिख रहा है वही सभी राजनीतिक दलों के लोग भी लगातार घटना के खुलासे की मांग कर रहे हैं वहीं थाना प्रभारी अतुल दुबे ने जल्द से जल्द घटना के खुलासे की बात कहते हुए कहा है कि कार्रवाई जारी है कोई भी दोषी व्यक्ति बचने नहीं पाए पाएगा।
दबंग ने दुल्हन के भाई पर तमंचे से झोंका फायर
- बाल-बाल बचा दुल्हन का भाई
- पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बबेरु/बांदा। जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलौसा गांव में शादी समारोह के बाद दुल्हन की विदाई के समय दुल्हन के भाई पर दबंग ने तमंचे से फायर कर दिया। जिससे दुल्हन का भाई बाल-बाल बच गया, जिससे परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम बनाकर दोनों अभियुक्तों को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, बताया गया है कि दुल्हन के परिजनों के द्वारा वर्ष 2016 में अभियुक्त के खिलाफ संगीन धाराओं में पास्को एक्ट सहित मामला दर्ज करवाया था, हो सकता है उसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देना चाहता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव के रहने वाले केदार गर्ग के यहां बेटी की शादी 16 अप्रैल को थी, और आज विदाई हो रही थी, तभी चित्रकूट जनपद के कुचौली गांव के रहने वाले देवनारायण पुत्र अर्जुन अपने साथी प्रमोद तिवारी पुत्र प्रदुम तिवारी निवासी अछरील थाना कमासिन के साथ पहुंचा, और घर में घुसकर मारपीट किया, विरोध करने पर अभियुक्त देवनारायण द्वारा दुल्हन के भाई ललित गर्ग के ऊपर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। तभी ललित के ऊपर से गोली निकल गई और बाल-बाल बच गया।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि वर्ष 2016 में अभियुक्त के खिलाफ दुल्हन के परिजनों के द्वारा धारा 663, 366, 376 (1) , व 4 पास्को एक्ट के तहत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। उसी की रंजिश को लेकर तिलौसा गाँव में आज अपने साथी के साथ आकर घटना को अंजाम देना चाहता था। तभी सूचना मिलते ही कमासिन थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह के द्वारा टीम बनाकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से दो अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
कमासिन थाना में दोनों के खिलाफ तीन बटे 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक ईश्वरचंद्र कांस्टेबल महेश कुमार उत्तम कुमार महेंद्र कुमार मौजूद रहे।
एचटी लाइन की चपेट में आकर युवक झुलसा
- घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव के रहने वाले एक युवक खेत से घर जा रहा था। तभी वहीं से निकल रहे 11,000 हाईटेंशन विद्युत लाइन चपेट पर आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जैसे ही अन्य लोगों ने देखा तो 108 एंबुलेंस की मदद से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया हैं। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव के रहने वाला युवक तीरथ प्रसाद पुत्र बैजनाथ पटेल उम्र 25 वर्ष, यह खेतों से अपने घर जा रहा था। तभी खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन 11000 विद्युत लाइन की चपेट पर आ गया। जिससे गंभीर रूप से झुलस गया। जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया, मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है, लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है।
वही गांव के समाजसेवी पीसी पटेल के द्वारा बताया गया कि यह हाईटेंशन 11000 विद्युत लाइन खेतों के ऊपर से लगभग 4 फीट की ऊंचाई से निकली हुई है, कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, की जर्जर हाईटेंशन विद्युत लाइन का उच्ची करण और विद्युत लाइन बदलवाया जाए, लेकिन अभी तक विद्युत लाइन सही नहीं की गई हैं ना ही बदली गई हैं। कई जानवर विद्युत चपेट पर आ चुके हैं। ग्रामीणों को कई बार करंट लग चुका है, जिससे आज भी एक युवक की करंट लगा है, जो गंभीर हालत में हम लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। अगर जल्द ही इन विद्युत लाइनों को सही नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
नशेड़ी युवक ने जहर खाकर दी जान
- खप्टिहा थाना क्षेत्र के खप्टिहाखुर्द की घटना
बांदा। संदिग्धावस्था में नशे में धुत युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। तीन दिन पहले उसने नशे में धुत होकर पत्नी को पीट दिया था। नाराज पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। ससुरालीजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी थी। गिरफ्तारी के डर से जहर खाकर जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खप्टिहा खुर्द गांव निवासी रामबहादुर (40)पुत्र मंगल ने शनिवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहरम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के बड़े भाई प्रकाश का कहना है कि रामबहादुर मजदूरी करता था। वह शराब पीने का आदी था।
वह पत्नी को अक्सर मारता पीटता था। तीन दिन पहले भी उसने पत्नी भूरी को मारा पीटा था। नाराज होकर भूरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार हो गया। भूरी के भाइयो ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी थी। रामबहादुर को यह आशंका थी कि कही पुलिस उसे पकड़कर न ले जाए। इसी भय के कारण रामबहादुर ने नशा करने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे चार पुत्र एक पुत्री छोड़ गया है।
मार्ग हादसे में युवक घायल
बांदा। शनिवार की शाम टेंपो से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। नरैनी कस्बा के कृष्णा नगर निवासी अनिल (35)पुत्र संतोष कुमार शनिवार की शाम डिगवाही के पास टैपो से गिर कर घायल हो गया था। वहा से गुजर रहे राहगीरो ने घटना की जानकारी 108 एंबुलेस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेस ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में दाखिल कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने बताया कि वह मजदूरी करता था। उसकी पत्नी तीन वर्ष पहले छोड़कर चली गई थी। वह जहां मजदूरी मिल जाती थी वह करने चला जाता था। पिता का कहना है कि वह कहा से रहा था कैसे हादसा हुआ उसे पता नही है। मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था।
तेज रफ्तार ट्रकों की भिड़ंत में ड्राइवर की दर्दनाक मौत
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बांदा। नेशनल हाइवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक की की मौत हो गई। जबकि दूसरा ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फतेहपुर जिला के पैना खुर्द गांव निवासी अरूण (35)पुत्र छोटे लाल ट्रक चलाता था। वह रविवार की भेर करीब तीन बजे खाली ट्रक लेकर गिटटी भरने कबरई जा रहा था। जैसे की वह मटौध थाने के समीप पहुंचा ही था। कि सामने से गिटटी भरकर आ रहे ट्रक से उसकी भिडंत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक स्टेरिग में फस गया।
इसी बीच पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह अरूण को बाहर निकाला। सास चलने की आशंका पर उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां डाक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक के छोटे भाई तरूण ने बताया कि अरूण पांच भाईयो में सबसे बड़ा था। वह दस वर्ष से ट्रक चलाता था। इसी से वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी मनोज कुमारी के अलावा दो पुत्र छोड़ गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.