अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
स्थापना दिवस पर गोवंशो को खिलाया गुड़
- विहिम ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण
बांदा। रविवार को विश्व हिंदू महासंघ के स्थापना दिवस पर गौ रक्षा समिति के द्वारा तहसील पैलानी के संबंध ग्राम निवाईच में संचालित अस्थाई गौशाला में जाकर औचक निरीक्षण किया गया और गौशाला संचालक पवन द्विवेदी द्वारा आश्रय केंद्र के अंदर हरा घास लगाकर गोवंश को खिला रहे हैं। जो कि एक बहुत ही सराहनीय कार्य है आगे गौशाला संचालक ने बताया कि गौशाला में विद्युत कनेक्शन ना होने की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और गोवंश प्यास से दम तोड़ रहे हैं। इस मौके पर प्रशासन से विद्युत कनेक्शन की मांग की गई। अस्थाई गौशाला में अन्य व्यवस्थाओं में अच्छी पाई गई।
जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने गौशाला संचालन की टीम को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया सम्मानित करने मेंगौशाला संचालक पवन कुमार द्विवेदी, हरि ओम बाबा, योगेंद्र सिंह, मोनी सिंह, शिव प्रसाद द्विवेदी, भरत बाबू मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, राममिलन, ऋषि सिंह, के पी प्रजापति, पूर्व प्रधान अनिल सोनकर सहित सभी गौशाला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद गौ पूजन कर सभी गायों को गुड़ खिलाया गया। मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश महामंत्री मातृशक्ति श्रीमती संतोष मिश्रा उपस्थित रहे जिला सह प्रभारी देवीदास गिरी महाराज सचिन चौरसिया शिवा सिंह आरती प्रजापति नगर मीडिया प्रभारी रजनीश प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मुक्तिधाम को हरा भरा बनाने के लिए किया वृक्षारोपण
अतर्रा/बांदा। कस्बे के मुक्तिधाम को हरा भरा साफ स्वच्छ बनाने को लेकर चल रही मुहिम के तहत रविवार को समाजसेवियों द्वारा श्रमदान करते हुए दर्जनों पेड़ो का वृक्षारोपण कर उनके सुरक्षा का संकल्प लिया गया। कस्बे मैं गौरा बाबा मुक्तिधाम ने लंबे समय तक गंदगी व कचड़े की समस्या से जूझने के बाद चलो मुक्तिधाम करे श्रमदान अभियान की शुरुआत कर नगर वासियों द्वारा मुक्तिधाम को साफ और स्वच्छ बनाने का लगातार मुहिम जारी है अभियान के संयोजक समाजसेवी अधिवक्ता सूरज बाजपेई ने रविवार को मुक्तिधाम में नगर के लोगों द्वारा श्रमदान करा कर कांग्रेस नेता व समाजसेवी अविरल पांडे आशीष गुप्ता द्वारा वृक्षा रूप पढ़कर वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक श्री बाजपेई है मुक्तिधाम में लगातार अभियान जारी रखने की बात कही है।
हिन्दू महासंघ ने धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती
- स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर में किया प्रसाद वितरण
बांदा। रविवार को अन्तराष्ट्रीय हिन्दू महासंघ नगर अध्यक्ष दीपेन्द्र गुप्ता उर्फ काली के नेतृत्व में बांदा स्टेशन रोड में स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर में हनुमान जयंती बहुत ही हर्षाउल्लास के साथ मनाई गयी एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंतराष्ट्रीय हिन्दू महासंघ चित्रकूट धाम मण्डल प्रभारी श्री दीपक आर्य जी ने सभी सम्बोधित करते हुये कहा कि आज धर्म की रक्षा के लिए नाच गाने की नहीं बल्कि शस्त्र और शारीरिक बल की आवश्यकता है आज हमारे नवयुवक हर धार्मिक कार्यक्रम को नाच गाने का कार्यक्रम बना देते हैं । जबकि हमे अपने बल और शौर्य का प्रदर्शन करना चाहिए।
और सभी के लिए एक आदर्श स्थापित करना चाहिए। मण्डल प्रभारी जी ने सभी नवयुवक साथियों से एवं उपस्थित पदाधिकारियों से आखाँडो में जाने और शस्त्र संचालन सीखने का अनुरोध किया। जिससे कि आने वाले समय में धर्म की रक्षा करने में काम आवे । जिला प्रभारी गोरखा बांदा राजा वाजपेयी ने भी समर्थन किया जिला संयोजक विनय गुप्ता ने नगर में अर्द्धमासिक बैठक का प्रस्ताव रखा । जिला मंत्री अमर सिंह ने समर्थन किया नगर अध्यक्ष दीपेन्द्र गुप्ता उर्फ काली ने अतिशीघ्र बांदा नगर में संगठन विस्तार का संकल्प लिया । सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकताओ की सर्वसहमति से मण्डल प्रभारी दीपक आर्य के द्वारा रवीन्दा निषाद को अन्तराष्ट्रीय हिन्दू महासंघ जिला प्रभारी मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में राजा वाजपेयी, ठाकुर अमर सिंह दीपेन्द्र गुप्ता, विनय गुप्ता, राजेन्द्र प्रजापति, आदि लोग उपस्थित रहें।
भक्तों की मान प्रतिष्ठा कभी नहीं घटने देते ईश्वर : देवकीनंदन शर्मा
- गौराबाबा धाम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा
अतर्रा/बांदा। भगवान अपनी प्रतिज्ञा को तोड़ देते हैं पर भक्तों की प्रतिज्ञा व मान प्रतिष्ठा को नहीं घटने देते ईश्वर से कुछ मांगना है तो भक्ति मांगो भगवान तो भाव के भूखे है कुंती ने भगवान से विपत्ति मांगी क्योंकि सुख में मनुष्य ईश्वर को भूल जाता है और विपत्ति में ईश्वर का सुमिरन करता है उक्त बातें कस्बे के गौरा बाबा धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास स्वामी देवकीनंदन शर्मा ने कहीं। कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के वृंदावन से आए कथा व्यास स्वामी देवकीनंदन शर्मा ने कथा के दूसरे दिन एक और जहां भक्त और भगवान के बीच भाव की प्रधानता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईश्वर तो भाव का भूखा है।
उन्होंने भक्त मीरा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए मीरा के भाव व भक्ति की प्रधानता पर कहा कि मीरा ने भाव से ईश्वर को पा लिया उन्होंने महाभारत के युद्ध में द्रोपदी के बीच भक्त और भगवान की रिश्ते को बताते हुए कहा कि जिस समय भीष्म ने पांचों पांडवों को मारने का संकल्प लिया उस समय भगवान श्री कृष्ण द्रोपदी को उसकी खड़ाऊ अपने स्वयं हाथ में लेकर गोपी बनकर द्रोपदी को भीष्म के सुबह ब्रह्म मुहूर्त में आशीर्वाद के लिए ले गए और द्रोपदी के पांचों पांडवों की रक्षा कर आई साथ ही भीष्म प्रतिज्ञा को रखने के लिए उन्होंने अपने प्रतिज्ञा और संकल्प युद्ध में सतना उठाने को तोड़ दिया पर भक्तों की प्रतिज्ञा को नहीं टूटने दिया।
कथा के दूसरे दिन उन्होंने राजा परीक्षित के जन्म की कथा को विस्तार से बताते हुए कहा की भगवान ने उत्तरा की गर्भ में जाकर परीक्षित की रक्षा की कथा व्यास श्री शर्मा ने बताया कि जिस समय राजा परीक्षित की राज्य में कलयुग आया और उसने कलयुग में अपना स्थान मांगा तो उन्होंने पहले 4 स्थान दिए लेकिन कलयुग ने पांचवां स्थान सोने पर मांगा जिस पर उन्होंने दे दिया और संयोग से राजा परीक्षित उसी दिन शिशुपाल का मुकुट धारण किए थे और कलयुग उसी में बैठ गया जिससे उन्होंने संत के गले में मरा हुआ सर डाल दिया और उससे उन्हें ऋषि पुत्र द्वारा 7 दिन में तक्षक सर्प के काटने से मृत्यु का श्राप मिल गया।
जिस पर उन्होंने सुखदेव जी से प्रश्न किया कि जिसकी मृत्यु निकट आ गई हो उसको क्या करना चाहिए कथा व्यास जी शर्मा ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा मृत्यु के शोक हुआ जीवन के संताप का हरण करने वाली है इसलिए जीव को संसार में कल्याण व शोक संताप के हरण का एकमात्र ग्रंथ है श्रीमद् भागवत कथा कथा की दूसरी दिन आयोजक ओम प्रकाश गुप्ता, सुरेश जयसवाल युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने कथा का रसपान कर पुण्य लाभ अर्जित किया वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण राधा का मयूर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मन मुक्त कर दिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.