TOP FIVE NEWS : जहां नारी की पूजा होती है वहां होता है देवताओं का निवास, इससे और बेहतर खबरों को पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

राज्यमंत्री की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • केक काटकर मनाया गया नवजात जन्मी बच्चियों को जन्मदिवस

बांदा। महिला जिला अस्पताल में आयोजित बेटी पढाओ, बेटी बचाव एवं मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के तहत आज नवरात्रि पर्व के अवसर पर ‘‘नवेली-बुन्देली’’ ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ 25 दिसंबर 2021 को जनपद के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा में हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मोत्सव के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया गया था। उसी क्रम में 39 नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया था और ष्नवेली बुंदेलीष्  अनूठी पहल की शुरुआत की गई थी। जिससे यह नवजात बच्चियां आगे चलकर इच्छा अनुसार अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगी जिससे कुछ लोग समझते हैं कि बच्चियां बोझ होती हैं तो इस अभियान के अंतर्गत बच्चियां बोझ नहीं बनेगी बल्कि पढ़ लिख कर अपने पैरों में खड़े होकर अपने जनपद के साथ-साथ प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगी।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मंत्री को अवगत कराया  कि अभी तक जनपद में 3502$8=3510 कन्याओं का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया जा चुका है। और 3497 कन्याओं को जन्म प्रमाण पत्र दिया जा चुका है जिसमें दिन तारीख एवं समय का उल्लेख किया गया है। और 3444 कन्याओं का टीकाकरण कराया जा चुका है। 3063 बच्चियों के जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिया जा चुका है इसी प्रकार 659 नवजात बच्चियों के माता को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिया जा चुका है। और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ 1442 कन्याओं को जो सुपात्र हैं उनको दिया जा चुका है श्रम विभाग द्वारा 25000 तथा 50,000 का  लाभ 210 कन्याओं को दिया जा चुका है और आज 8 नवजात बच्चियों का जन्म उत्सव के काटकर महिला जिला अस्पताल में  माननीय मंत्री जी की अध्यक्षता में मनाया गया है।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। ‘‘नवेली-बुन्देली’’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि बालक-बालिकाओं के बीच बढ रहे लैंगिग भेदभाव को कम करना। बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से लाभान्वित कराना। अभिभावकों का बालिकाओं के प्रति सम्मान बढाना, कन्या भ्रूण हत्या पर नियंत्रण करना और जनपद के लैंगिक अनुपात में सुधार करना, आम-जनमानस में जागरूकता फैलाना। इस कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियां इस प्रकार हैं। संस्थागत, गैर संस्थागत जन्मी बालिकाओं का ‘‘नवेली-बुन्देली’’ कन्या जन्मोत्सव मनाया जा रहा है और कन्या जन्मोत्सव के दौरान केक भी काटा जा रहा है तथा जन्म के दौरान लगने वाले टीके से बालिका को संतृप्त कराया जा रहा है। 

बच्चियों के जन्म पर श्रम विभाग द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता से आच्छादित कराया जा रहा है और महिला कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित भी कराया जारहाहै। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सुकन्या समृद्धि योजना से लाभान्वित कराना, बाल विकास विभाग द्वारा बच्ची के 6 माह पूर्ण होने के उपरान्त अन्नप्रासन उत्सव मनाया जायेगा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा संचालित मातृत्व शिशु एवं बालिका प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रृमिकों की नवजात बच्चियों के  जन्म पर रू0-25000/ माता को, 28000/-रूपये की आर्थिक सहायता एवं 25000/-रूपये की एफ0डी0 करायी जायेगी। 

इसी प्रकार महिला कल्याण विभाग में संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत बच्ची के जन्म पर पोर्टल उोलण्नचण्हवअण्पद पर ऑनलइन आवेदन करने के उपरान्त 2000/-रूपये की मुफ्त आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के अन्तर्गत दूसरी किश्त 2000/-रूपये लाभ के रूप में प्राप्त कराया जा रहा है। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 1400/-रू0 ग्रामीण स्तर पर तथा 1000/-रू0 शहरी स्तर पर प्रशव उपरान्त आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। डॉक/ बैकिंक के तहत सुकन्या समृद्धि जैसी इत्यादि योजनाओं से नवजात बच्चियों को आच्छादित कराया जाएगा।जल शक्ति मंत्री राज्यमंत्री का स्वागत जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गुलदस्ता भेंट कर किया। 

जिला अध्यक्ष संजय सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर  सी0एम0एस0 डाक्टर एस0एन0 मिश्रा तथा डा. चारू गौतम एवं डा. प्रमोद तथा डाक्टर विनीत सचान ने किया। इसके बाद 8 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया और उन बच्चियों के सुनहरे भविष्य की कामना की गई।तथा समस्त जनप्रतिनिधियों को एक एक बेटी  गोद लिए जाने  का आवाहन भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह सहित संबंधित मेडिकल विभाग के नर्स एवं डाक्टर एवं नवजात बच्चियों के माता, दादी उपस्थित रहीं।

वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ निःशुल्क आयोजन

तिंदवारी/बांदा। भिंडौरा में ग्राम विकास फाउंडेशन भिडौंरा तिंदवारी के तत्वाधान में कुटुम्ब ऐप्स के द्वारा ऑनलाइन बर्मी कंपोस्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डा अनिल शर्मा ने गौ प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने कहा कि हमारे बुंदेलखंड में भी रसायनिक तत्त्वों जैसे यूरिया डीएपी का प्रयोग हो रहा है जिससे उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है और लोग नाना प्रकार की बीमारियों से ग्रशित हो रहे है। इसको देखते हुए ग्राम विकास फाउंडेशन ने एक नई पहल करते हुए गौशालयों में बर्मी कंपोस्ट बनाने की शुरुवात की है।

इस कार्यशाला का प्रशिक्षण मो असलम खान बुंदेलखंड जैविक कृषि फार्म के प्रबंधक ने दिया है और उन्होंने कहा कि इसे सरकार द्वारा भी बड़े पैमाने पर करने की आवश्यकता है। इस प्रशिक्षण शिविर में 56 प्रतिभागी विवेक सिंह, जीतू सिंह, शुभम परिहार, अशोक सिंह, दिनेश सिंह,संतोष कुमार, शुभम दुवेदी, रामरूप गुप्ता आदि लोगो ने प्रतिभाग किया। तथा इस प्रशिक्षण में संजय सिंह, डा उमेश सिंह, अरुण कुमार शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।  संस्था अध्यक्ष ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

जिले के 1725 परिषदीय विद्यालयों में दिखाया जायेगा स्कूल चलो अभियान का लाईव प्रसारण

  • प्रदेश के मुख्यमंत्री येगी आदित्यनाथ श्रावस्ती से करेंगे अभियान की शुरूआत
  • मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालयों में मौजूद रहेंगे जनप्रतिनिधि

बांदा। सोमवार से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के सबसे पिछड़े जिले श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उसी कार्यक्रम के तहत जनपद के 1725 परिषदीय विद्यालयों में लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा। यह अभियान 4 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा।  जिसमें जनपद के जो 101 अधिकारियों ने 202  विद्यालय गोद लिए हुए हैं वो सभी कल विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। साथ ही बच्चों की प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी और गांव में भ्रमण कर घर घर जाकर बच्चों के माता-पिता को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित भी करेंगे जो 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चे हैं स्कूल नहीं आते हैं। 

अनुराग पटेल, जिलाधिकारी, बांदा

किसी कारण बस स्कूल आने में असमर्थ है। या फिर कहीं किसी फैक्ट्री, ईट भट्ठे, एवं होटल तथा माता-पिता के साथ काम मैं हाथ  इंजंजम हैं उन सभी के माता-पिताओं को मोटिवेट कर शिक्षा का महत्व बताते हुए स्कूलों में  दाखिला भी करवाना है जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से अछूता ना रहे। यही हमारी शासन की मंशा है। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है इसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर बच्चों के माता-पिता को मोटिवेट कर 6 से 14 वर्ष के बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाना है। उन्होंने शिक्षा विभाग के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों तथा समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि इस अभियान को सफल बनाएं और जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित कर स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ कराएंगे। 

जिलाधिकारी अनुराग पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कल सभी विद्यालयों में स्पेशल भोजन बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 1725 परिषदीय विद्यालय हैं जिसमें कुल परि0 नामांकन 228188 कुल नामांकन 243894 कुल संचालित केजीबीवी 8, केजीबीवी में कुल नामांकन 800, निशुल्क पाठ्य पुस्तकों से लाभान्वित छात्र 238075,डीबीटी के तहत निशुल्क यूनिफॉर्म जूता मोजा हेतु लाभान्वित विद्यार्थी 180106,एमडीएम संचालित विद्यालयों की संख्या 1788, जनपद में चयनित रसोईया 5280, कुल  माँ समूह का गठन 81788 कुल शिक्षक 5593 कुल शिक्षामित्र 1720 कुल अनुदेशक 644  कुल एसएमसी 1733 इस प्रकार  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। 

जिलाधिकारी ने 101 अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने स्कूलों में जाकर अध्यापकों से पूछेंगे कि आपके गांव का कौन सा विद्यार्थी यहां से पढ़ लिख कर नेता, मंत्री, एवं अधिकारी बने हुए हैं। इन सभी के माता-पिता के नाम के साथ, मोबाइल नंबर, कहां पोस्टेड है और क्या पोस्ट है 1 सप्ताह में सूची कलेक्ट कर समस्त विद्यालयों में प्रोटोकाल के तहत दीवारों में लेखांकन कराया जाएगा। और इसके बाद उन्हें जिलाधिकारी एवं ग्राम वासियों के द्वारा उन्हें  सम्मानित भी कराया जाएगा क्योंकि जिस विद्यालय का पढ़ा लिखा होता है उसे अपने विद्यालय से लगाव होता है। तो अपने विद्यालय के लिए कुछ ना कुछ जरूर करेंगे। जिसकी जो सामर्थ होगी अपने अपने विद्यालय की मदद करेंगे।

भैसों को तालाब नहलाने गये बालक डूबे, दो की मौत

  • देहात कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हुई घटना
  • पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • राज्यमंत्री और डीएम ने परिजनों को बंधाया ढांढस

बांदा। रविवार को भैंसों को तालाब नहाने गए तीन किशोर गहरे पानी में समा गए। इसमें एक किशोर को तो पानी से बाहर निकाल लिया गया। जबकि दो किशोरों की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। कई घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनो को पानी से बाहर निकाल लिया गया। सूचना पाकर जलशक्ति राज्यमंत्री और जिलाधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए। राज्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अहेतुक सहायता दिए जाने की घोषणा की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

प्राप्त विवरण के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के बिरंची सिंह का पुरवा निवासी मुन्नू उर्फ अमर सिंह (14) पुत्र फक्कू अपने साथी धीरू (12) पुत्र बिंदा प्रसाद, नीरज (14) के साथ रविवार की दोपहर मवेशी चराने गए थे। तीनो लोग नजदीक स्थित अजीत सिंह के खेत में खोदे गए तालाब में मवेशियों को पानी पिलाने गए थे। पानी पिलाने के बाद तीनो किशोर तालाब में नहाने लगे। जिसमें अमर गहरे पानी में डूबने लगा। अमर को डूबता देख धीरू और नीरज उसे बचाने पहुंचे तो वह लोग भी पानी में डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने नीरज को तो किसी तरह बाहर निकाल लिया। लेकिन मुन्नू और धीरू गहरे पानी में समा गए। 

खबर पाकर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। लगभग 20 लोगों ने तालाब में कूदकर दोनो की खोजबीन शुरू की। लेकिन उनको खोज नहीं पाए। भूरागढ़ से गोताखोरों को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनो को पानी से बाहर निकाला। परिजनों ने सांस चलने की आशंका जताई। पुलिस दोनो को लेकर जिला अस्पताल आई। वहां चिकित्सकों ने धीरू और मुन्नू को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। घरवालों का आरोप था कि पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया। 

पुलिस जबरन दोनो किशोरों के शवों को मर्च्युरी हाउस पहुंचा रही थी, इस बीच परिजनों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। अस्पताल पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने परिजनों से पूछतांछ की। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने मृतक परिवारों को चार-चार लाख रुपए दिलाए जाने की घोषणा की है। राज्यमंत्री ने खोदी गई मिट्टी की जांच कराए जाने की बात कही है।

जल शक्ति मंत्री रामकेश ने अपने सीनियर वकील की समाधि में पहुंच कर लिया आशीर्वाद

  • राज्यमंत्री का कई स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत

पैलानी/बांदा। अमारा पहुँचे नवनिर्वाचित विधायक व जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद का उनके समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया। एक कार्यकर्ता से जिलाध्यक्ष, विधायक और मंत्री बनने से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए उन पर जमकर फूल बरसाये। माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। आमारा गांव में पहुंचते ही मंत्री रामकेश निषाद ने सबसे पहले अपने सीनियर वकील स्वर्गीय विजय शंकर सिंह की समाधि में पहुंच कर आशीर्वाद लिया और उनकी समाधि पर माल्यार्पण किया। 

वही कार्यकर्ताओं में गया प्रसाद निषाद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शैलेंद्र मिश्रा मीडिया संयोजक अमारा उदयवीर सिंह भाजपा सेक्टर अध्यक्ष मंडल जसपुरा ग्राम प्रधान अशोक कुमार विश्वकर्मा प्रवीण सिंह जय किशन निषाद जगतपाल निषाद सेठ जी राजेश कुमार निषाद एडवोकेट हाई कोर्ट ने मंत्री रामकेश निषाद को माला पहनाकर स्वागत करने की होड़ रही। जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद भी अपने कार्यकर्ताओं के बीच आकर गदगद हो गए। मंत्री रामकेश निषाद ने अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया। 

मंत्री ने कहा कि सुबह दैनिक क्रिया के बाद आज यह मेरा दौडा का सबसे पहला अमारा गांव है और पहला दौडा है मैंने गांव में मंत्री के रूप में दौड़ा किया है जो मेरा यह सबसे पहला है सभी को धन्यवाद करते हुए, सरकार की कार्य योजनाओं को सुचारू रूप लागू करवाने व किसानों की पानी से जुड़ी समस्याओं पर प्राथमिकता के साथ करवाने की बात कही। इस दौरान सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ