SIX CRIME NEWS : किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार; मासूम की नहाते समय तालाब में डूबकर हुई मौत


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

पुलिया के नीचे पड़ा मिला घर से निकले बालक का शव

  • पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। घर से किसी काम के लिए निकले बालक की लाश जीआईसी स्कूल के पास पुलिया के नीचे मिला है। बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने हत्या की संभावना जताई है। उधर मौत की खबर मिलने ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हालहै। घटना मटौंध थाना क्षेत्र की है। इसी थाना क्षेत्र के कस्बे के रहने वाले मूलचंद कुशवाहा का 13 वर्षीय पुत्र संदीप मंगलवार की शाम परचून की दुकान से सामान लेने गया था। जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। 

मृतक  के पिता मूलचंद कुशवाहा ने बताया कि जब वह रात को 10 बजे तक घर नहीं लौटा तब उसके दोस्तों से जानकारी की गई लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इस तरह धीरे धीरे रात को 12 बज गए लेकिन बेटे का पता नहीं चला। तब जाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इस बीच बुधवार को सवेरे जीआईसी स्कूल के पास पुलिया के नीचे संदीप का शव मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के गले में चोट के निशान पाए जाने से हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असलियत सामने आएगी। उन्होंने बताया कि परिजनों ने किसी से रंजिश रंजिश होने की बात नहीं कही है और न ही उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

पैसों के विवाद में दोस्त ने गला घोंटकर की थी बालक की हत्या

  • पुलिस ने चंद घण्टों में किया बालक की हत्या का खुलाशा
  • अभियुक्त को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

बांदा। बुधवार को मटौंध कस्बे में जहां जीआईसी स्कूल के पास पुलिया के नीचे बालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई थी। अभी चंद घण्टे ही बीते थे कि पुलिस ने हत्याभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार पैसों के विवाद में मृतक बालक के के दोस्त ने गला दबाकर उसकी हत्या की थी। प्राप्त विवरण के अनुसार पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में एसओजी टीम तथा थाना मटौंध पुलिस द्वारा आज को थाना मटौंध क्षेत्र के जीआईसी के पहले पुलिया के पास ग्राम कस्बा मटौंध में बीती रात्रि में हुई बालक संदीप उम्र 13 वर्ष की हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपित को किया गया गिरफ्तार। 

गौरतलब हो की बीती रात में बालक की गुमशुदगी की सूचना थाने में दी गई थी। परिजनों द्वारा बताया गया कि संदीप पुत्र मूलचंद कुशवाहा निवासी मोहल्ला बैबेथोक कस्बा व थाना मटौंध जनपद बांदा द्वारा अपने पिता की चाय की दुकान से 500 लेकर सामान लेने बाजार निकला था, जिसका शव आज सुबह जीआईसी के पहले पुलिया के पास ग्राम कस्बा मटौंध में मिलने की सूचना प्राप्त हुई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए हत्या का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया गया।

एसओजी टीम द्वारा मामले की गहन छानबीन करते हुए शक के आधार पर मृतक बालक के दोस्त को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया की उसने बीती रात्रि में पैसे के विवाद में गला दबा कर हत्या कर दी और फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी धीरू उर्फ टोटु पुत्र कामता 18 वर्ष निवासी मोहल्ला बैबेथोक मटौंध को जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी एसओजी मयंक चन्देल, प्रभारी निरीक्षक मटौंध अरविन्द सिंह,उप निरीक्षक आशीष कुमार, उप निरीक्षक राम नारायण मिश्र, एसओजी कां0 सत्यम गुर्जर, एसओजी कां0 अश्विनी, एसओजी कां0 भुपेंद्र,कां0 गजेन्द्र व कां0 रमाकांत मौजूद रहे।

किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 28 मार्च को नशीला पदार्थ खिलाकर एक युवक ने 16 वर्षीय किशोरी के साथ खेतों में ले जाकर दुष्कर्म किया था। उसके बाद पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर बबेरू कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। उसी दिन से पुलिस आरोपी अभियुक्त की तलाश में जुटी थी। जिसमें आज पुलिस के द्वारा हरदौली गांव से गिरफ्तार कर अभियुक्त को मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद जेल भेज दिया गया हैं।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मजार के पास पीड़ित किशोरी के पिता अपने परिजनों के साथ झोपड़ी बनाकर रहते थे। जिसमें हरदौली गांव का रहने वाला रियासत पुत्र अमरूल हसन उम्र 26 वर्ष ने पीड़ित 16 वर्षीय किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर खेतों में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। जब पीड़ित अपने माता पिता से बताया तो पिता ने बबेरू कोतवाली पर आरोपी रियासत पुत्र अमरुल हसन के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग किया था।

जिसमें बबेरू कोतवाली पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 342, आईपीसी 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया, और आरोपी अभियुक्त की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। तभी गश्त के दौरान अभियुक्त रियासत पुत्र अमरूल हसन को हरदौली गांव के तिंदवारी रोड धर्म कांटा के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं।

मासूम की नहाते समय तालाब में डूबकर हुई मौत 

  • बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सोनहुला गांव की घटना

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोनहुला गांव में एक 10 वर्षीय मासूम बच्चा तालाब पर  नहाते समय गहरे पानी पर चला गया, जब काफी देर हो जाने के बाद बालक घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू कर दिया जानकारी हुई कि तालाब पर नहा रहा था, थोड़ी ही देर बाद तालाब के किनारे बच्चे शव तैरता हुआ मिला, तो परिवार के लोगों ने देखा तो कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोनहुला गांव का है। जहां का रहने वाला सुरेंद्र उर्फ बराती लाल पुत्र राजेश कुमार उम्र 10 वर्ष यह दोपहर में तालाब पर नहाने के लिए गया था। नहाते समय गहरे पानी पर चला गया, जिससे डूब कर मौत हो गई, जब देर समय तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन किया, जब मालूम चला कुछ देर के बाद बच्चे का शव तालाब के किनारे तैरता हुआ मिला तो परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

खेत में काम करते समय किसान को पड़ा दिल का दौरा, मौत

  • जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौलीकला की घटना

बांदा। किसान की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। परिजनों की लिखित सूचना पर पुलिस ने पंचनामा भरकर किसान का पोस्टमार्टम करवाया है। वह अविवाहित व घर का मुखिया था। बचपन से यहां ननिहाल में आकर रहने लगा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरी कला के मजरा कुम्हरिया डेरा गांव निवासी 48 वर्षीय किसान राजेश यादव पुत्र स्व. रामसेवक यादव मंगलवार राजेश अपने खेतों में मजदूरों के साथ गेंहू की कटवाई करवा रहा था, वह काफी परेशान था, उसने मजदूरों से घर जाने की बात कह कर खेतों से चला आया, गांव में पेड़ के नीचे बैठे पड़ोसियों के पास राजेश बैठ गया।

लेकिन वह परेशान और मायूस था, उसने किसी से कोई ज्यादा बात नही की, और जल्द ही उठकर चलने लगा, हँसमुख और अक्सर बात करने वाले राजेश को पड़ोसियों ने बैठने को कहा लेकिन वह गुमसुम चल दिया, चंद कदम चलते ही राजेश बेहोश होकर गिर गया, पेड़ के नीचे बैठे पड़ोसियों ने उसको सम्हाला आंखों में पानी के छीटें डाले लेकिन वह होश में नही आया, सूचना मिलते ही पहुँचे परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाकर बेहोशी हालत में राजेश को सीएचसी जसपुरा  ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।परिजनों की लिखित सूचना पर पहुँची पुलिस ने बुधवार को किसान के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बाँदा भेजा है।  ग्राम प्रधान रामसजीवन यादव ने बताया कि राजेश अविवाहित व घर का मुखिया था। 

राजेश का पूरा परिवार हमीरपुर के डिमुहां गांव में रहता है, वह बचपन से ही अपने भाई कृष्ण कुमार समेत आकर ननिहाल  कुम्हरिया डेरा में शोभा यादव के यहाँ आकर रहने लगे थे। शोभा यादव के कोई पुत्र संतान न होने से जमीन जायजाद भी उसके राजेश और भाई कृष्ण कुमार के  नाम करवा दिया था। कृष्ण कुमार की भी पिछले वर्ष खेतों में पानी लगाते समय ठंड लगने से मौत हो गई थी। राजेश अविवाहित है, बड़े भाई कृष्ण कुमार की मौत के बाद राजेश पर ही पूरे घर की जिम्मेदारी थी, राजेश अपनी और भाई के हिस्से की 8 बीघे जमीन पर खेती बाड़ी करता था। उसे इसी वर्ष भतीजी रश्मि की शादी करनी थी, भतीजें शैलेन्द्र, शिवेंद्र व अभिषेक के परिवरिश भी राजेश के कंधों पर थी।भाभी सन्तोष कुमारी वर्ष 2006 में इंडियन बैंक की शाखा जसपुरा से 50 हजार रुपये का कर्ज है। उसके अदा करने की जिम्मेदारी राजेश पर थी।उधर तहसीलदार तिमिराज सिंह का कहना है कि किसान की मौत का पता करवा रहे हैं, पोस्टमार्टम के बाद कारण स्पष्ट होने पर उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा।

बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला एक युवक का पैर व हाथ फैक्चर 

बबेरु/बांदा। बबेरू में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला, जिससे बाइक सवार एक युवक का पैर व हाथ बुरी तरह से फैक्चर हो गया है। वही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई, आसपास के लोगों ने देखा तो 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। कौशांबी जनपद के मासीपुर के रहने वाले मोहम्मद मुसीम पुत्र सत्तार खान उम्र 20 वर्ष व बिक्कन पुत्र इद्दन उम्र 25 वर्ष यह लोग कपड़ा बेचने का धंधा करते हैं, जो बांदा से एक ही बाइक में दोनों लोग सवार होकर अपने गांव कौशांबी जनपद के मासीपुर जा रहे थे। तभी बबेरू कस्बे के पेट्रोल पंप के नजदीक बांदा रोड पर सामने से आ रहे, तेज रफ्तार ट्रक यूपी 72 टी 23 27 ने जोरदार टक्कर मार दिया।

जिससे मोहम्मद मुसीम ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे पैर व हाथ बुरी तरह से फैक्चर हो गया। वहीं दूसरा बाइक सवार बिक्कन घायल हुआ है, वही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं, घायल अवस्था मे राहगीरों की मदद से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 एंबुलेंस के द्वारा भर्ती कराया गया है। वहीं ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए हैं, सूचना मिलते ही मौके पर बबेरू चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार फोर्स के साथ पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में कर के कोतवाली पर खड़ा किया है, उधर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ बृजेश कुमार भारतीय के द्वारा मोहम्मद मुसीम का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं बिक्कन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पर किया जा रहा है।

डाक्टर बृजेश कुमार भारतीय के द्वारा बताया गया कि, घायल अवस्था पर 108 एंबुलेंस के द्वारा दो लोगों को घायल अवस्था मे लाया गया था, जिसमें हमारे द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद मोहम्मद मुसीम पुत्र सत्तार उम्र 20 वर्ष, को हाथ और पैर फैक्चर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं बिक्कन का इलाज किया जा रहा है। वही घायल मोहम्मद मुसीम के पिता सत्तार खान के द्वारा बताया गया कि यह दोनों लोग बांदा से अपने गांव मासीपुर जा रहे थे, तभी बबेरू में पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने टक्कर मार दिया है, जिससे एक पैर पूरा फैक्चर हुआ है, डॉक्टरों के द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया है हम जिला अस्पताल न ले जाकर के इलाहाबाद इलाज हेतु लेकर प्राइवेट एंबुलेंस से जा रहे हैं। उधर बबेरू पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारी है। जिसमे ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, ट्रक को कब्जे में कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ