एसपी ने चेकिंग अभियान चला परखी बैंकों की सुरक्षा
- पुलिस अधीक्षक ने बैंक शाखाओं का बारीकी से किया निरीक्षण
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा बैंकों और उसके आसपास के क्षेत्रों से होने वाली लूट, छिनैती, चोरी तथा टप्पेबाजी जैसी घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को पुलिस ने विशेष बैंक चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक ने खुद कई बैंकों को चेक किया। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बांदा और अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा शहर क्षेत्र की कई बैंक शाखाओं को चेक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पंजाब नेशनल बैंक शाखा इंदिरा नगर, बैंक आफ बड़ौदा शाखा इंदिरा नगर सहित कई बैंकों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंकों में लगे सुरक्षा उपकरणों यथा सीसीटीवी कैमरों, आपातकालीन अलार्म तथा अग्निशामक यंत्रों को चेक किया गया। कुछ एक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे खराब पाये गये जिसके संबंध में बैंक अधिकारियों से वार्ता कर उन्हे ठीक करवाने के लिए कहा गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों से वार्ता कर उन्हे बैंक का कार्य सुचारू रुप से चलाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि बैंक में आने वाले ग्राहकों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े हो ताकि सड़क पर आने जाने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने बैंकों के आसपास टहल रहे संदिग्ध व्यक्तियों तथा संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की और संबंधित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के निर्देशित किया कि बैंक चेकिंग अभियान को अनवरत जारी रखा जाए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पर समस्त क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर बैंक चेकिंग की गई।
समय पर बनाये जाये यूडीआईडी कार्डः डीएम
- जिला दिव्यांग समिति की बैठक सम्पन्न
- सभी पेंडेंसी को एक सप्ताह में समाप्त करने के निर्देश
बांदा। जिला प्रबंध समिति एवं जिला दिव्यांग समिति की बैठक जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिसमें दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गीता सिंह के द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र (यूडीआईडी कार्ड) योजना के विषय में अवगत कराया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पोर्टल पर 4228 वेरिफिकेशन हेतु पेंडिंग है जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए।
जिसमें कहा गया कि समस्त पेंडेंसी को 1 सप्ताह के अंदर समाप्त कर अवगत कराया जाए। प्रबंध समिति के सदस्य माता प्रसाद द्वारा अवगत कराया गया कि दिव्यांगजनों को रेलवे पास बनवाने हेतु झांसी जाना पड़ता है जिससे दिव्यांग जनों को समस्या का सामना करना पड़ता है दिव्यांग जनों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि रेलवे पास बनाए जाने हेतु रेलवे चिकित्सा बोर्ड से संपर्क कर चिकित्सकों की टीम जनपद स्तर पर गठित कर रेलवे पास जारी कराए जाने का अनुरोध किया जाए।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों को सशक्तिकरण बनाए जाने हेतु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, दुकान संचालन योजना, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, करेक्टिव सर्जरी एवं कोकलियर इंप्लांट्स के विषय में अवगत कराया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, सीओ सिटी राकेश कुमा, डिप्टी सीएमओ एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति के तहत एसडीएम व सीओ ने योजनाओं की जानकारियां
- कस्बे के महर्षि विद्यापीठ इंटर कालेज में हुआ आयोजन
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कस्बे के महर्षि विद्यापीठ इंटर कालेज पर मिशन शक्ति के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओ व महिला शिक्षिकाओं को जागरूक करने का काम किया गया, यह कार्यक्रम पुलिस क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी के मौजूदगी पर संपन्न किया गया। मामला बबेरू कस्बे के महर्षि विद्यापीठ इंटर कालेज का है, जहां पर जनपद में चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान और नारी स्वालंबन के तहत कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं और महिलाओं को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज महर्षि विद्यापीठ इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा की मौजूदगी पर कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत के साथ-साथ दहेज प्रथा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज एक अभिशाप तथा अन्य नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा के द्वारा सभी छात्राओ व महिला शिक्षकों को जागरूक करते हुए बताया मिशन शक्ति का उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं को जागरुक करना हैं, जिसमें सभी छात्र छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत सभी जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। छात्राओ एवं महिलाएं जब भी बाजार में निकलती हैं तो आत्मनिर्भर बनकर निकले, इस बीच अगर कोई युवक व व्यक्तियों के द्वारा परेशान किया जाता है, तो डायल 112, 1090 टोल फ्री नंबर है इन नंबरों पर फोन लगाएं, जिसमे आपकी सहायता की जाएगी, और तुरंत ही पुलिसकर्मी आपकी सहायता करने के लिए पहुंचेंगे।
अगर इस बीच टोल फ्री नंबर नहीं लगता है तो आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है जिसमें महिलाएं और छात्राएं युवाओं को सबक सिखा सकते हैं अगर लोग ज्यादा परेशान करते हैं एक मिर्ची का पाउडर अपने साथ में रखे, जिसे सीधा मिर्ची का पाउडर को उनके आंख में झोंक दे, इसलिए आपको उस जगह से भागने का मौका मिल जाएगा और तुरंत बबेरू कोतवाली महिला हेल्पडेस्क में पहुंचकर शिकायत कर सकती हैं, तुरंत सहायता की जाएगी, और शिकायत करने वाली महिलाओं का नाम गुप्त रखा जाएगा, इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक महिला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रश्मि सिंह ने भी छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया है।
ठेकेदार ने हड़प लिया मजदूरों का पैसा
- पीड़ितों ने एसपी से लगाई गुहार
बांदा। मजदूरी कराने हरियाणा ले गए ठेकेदार ने मजदूरों का पैसा हड़प लिया। जिसके बाद पीड़ित मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना अंतर्गत अमरोहा गांव के रहने वाले मजदूरों को रामस्वरूप नाम का ठेकेदार भट्टे में काम करने के लिए हरियाणा ले गया था जहां दो-तीन महीने उन से काम करवाया गया मजदूरों ने जब अपना रुपया मांगा तो ठेकेदार ने कहा कि गांव चलकर उनका रुपया दिया जाएगा लेकिन गांव आने के बाद भी ठेकेदार ने रुपया नहीं दिया मजदूरों का कहना है कि रुपया मांगने पर ठेकेदार जान से मारने की धमकी देता है और भगा देता मजदूरी करने के बाद भी उनको रुपया नहीं दिया जा रहा ऐसे में वह भूखे मरने को मजबूर है मजदूरों ने आज पुलिस अधीक्षक से उक्त ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए उनका रूपया दिलाए जाने की मांग की।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत
- गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहण्ड गांव की घटना
बांदा। बाइक से उडीसा जा रहे इंजीरियर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के नरायन नगर निवासी जीतेश वर्मा (31) पुत्र राकेश वर्मा सोमवार की रात बाइक से उड़ीसा जा रहा था। तभी खुरहंड के पास सामने से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे ग्रामीणो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेस के को बुलवाकर उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया। जहां डाक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास से मिले बैग और मोबाइल नबर से घरवालो को सूचना दी।
सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंच गए। शव देखते ही घरवालो में चीख पुकार मच गई। मृतक के ससुर तेज सिंह निवासी महानगर लखनऊ ने बताया कि जीतेश वर्मा ने चार पहले उसकी बेटी कबिता से शादी की थी। उसके एक बेटी है। वह उड़ीसा मे सिबिल इंजीनियर था। वह अपने पिता के अकेला था। जिददी किस्म का था। घरवालो ने बाइक से उडीसा जाने के लिए मना किया था। लेकिन वह नही माना था। रात को किसी वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.