बांदा जनपद की तीन मुख्य खबरों को पढ़ें फटाफट



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

कृषि विश्वविद्यालय मे नर्सरी स्कूल एवं डे केयर सेंटर स्थापित 

बांदा। बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा परिसर मे स्थित सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय मे एक नर्सरी स्कूल एवं डे-केयर सेंटर की स्थापना की गयी है। इस केन्द्र का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अन्य गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति मे अप्रेल माह मे किया गया था। केन्द्र की स्थापना के पश्चात बच्चो के देखभाल हेतु इसे पूर्ण रूप से विकसित कर दिया गया हैै।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं अतः उनके सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 

महाविद्यालय की सह अधिष्ठाता डा0 वन्दना कुमारी ने बताया कि इस सेन्टर में बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, भावनात्मक एवं भाषा के वैज्ञानिक विकास पर केन्द्रित व्यवस्था है, जोकि बच्चों को औपचारिक/स्कूली शिक्षा हेतु तैयार किया गया है। इस केन्द्र में वैज्ञानिकों एवं शिक्षाविद्वों द्वारा संस्तुतः खेलकूद एवं दृश्य श्रव्य सामाग्री, इनडोर आउटडोर प्ले एरिया, एक्टिविटी एरिया, डाइनिंग एरिया, रेस्ट रूम, टीचर एवं फुल टाइम आया की व्यवस्था की गयी है। जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास की नीवं मजबूत हो। 

डा0 वन्दना कुमारी ने बताया कि यह केन्द्र पूर्णतया वातानुकूलित कक्ष है, जिससें बच्चों की बेहतर देखभाल में भी मदद मिलेगी। मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन विशेषज्ञ डा0 वंदना कुमारी का कहना है कि नर्सरी शिक्षा जिसे शाला पूर्व शिक्षा भी कहते है बच्चे के बहुमुखी विकास की मजबूत नींव तैयार करने में मदद करता है। इस नर्सरी स्कूल एवं डे-केयर सेण्टर में बच्चों का प्रवेश अप्रैल 2022 से प्रारम्भ हो गया है। 

यह सेण्टर बच्चों की नर्सरी शिक्षा एवं देखभाल हेतु प्रातः 09ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे तक कार्यरत हैं। यह केन्द्र निश्चित ही बांदा जिले के बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण में मददगार साबित होगा। केन्द्र एवं संचालित गतिविधियो की अधिक जानकारी  सह-अधिष्ठाता, (मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन विशेषज्ञ) सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, बांदा के मो0नं0 8960670356 सम्पर्क कर सकते है।

गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही भाजपा सरकारः कमलावती सिंह

  • भाजपा कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन

बांदा। जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ आगामी कार्य योजना को लेकर जिला कार्य समिति की आवश्यक बैठक आहूत की गई। जहां प्रदेश अभियान विभाग द्वारा जारी कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष तथा मोर्चा अध्यक्ष हेतु अपेक्षित भाजपा जिला कार्यसमिति की आवश्यक बैठक में आगामी 25 मई से 31 जुलाई तक पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले 10 अभियानों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जिला प्रभारी कमलावती सिंह ने रिपोर्ट टू नेशन, जनसंपर्क गतिविधियां 75 घंटे (बूथ पर), बाहरी गतिविधियां 75 घंटे, विकास तीर्थ बाइक रैली, गरीब कल्याण जनसभा, योग दिवस, बूथ सशक्तिकरण अभियान, नगर निकाय चुनाव अभियानों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण हेतु पार्टी द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है। 

इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, एमएलसी, अन्य जनप्रतिनिधि, प्रदेश, क्षेत्र, जिला तथा मंडल के सभी पदाधिकारी प्रत्येक दिन, 8 घंटे तक किसी एक बूथ पर जाकर कार्यक्रम आधारित गतिविधियों में सहभागिता करेंगे। अपने-अपने शक्ति केंद्रों के सभी बूथों पर सेवा, संपर्क और संवाद के माध्यम से हर घर संपर्क करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह ने आगामी कार्यक्रमों एवं अभियान की रूपरेखा रखते हुए बताया कि विधानसभा स्तर पर किसान मोर्चा द्वारा किसानों के लिए वृक्षारोपण तथा तालाब सफाई का कार्य किया जाएगा। 

जबकि महिला मोर्चा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। जबकि अनुसूचित मोर्चा द्वारा विधानसभा व जनपद स्तर पर महापुरुषों पर माल्यार्पण और हरिजन व मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वही पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा विधानसभा स्तर पर प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता व वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। भाजपा जिला संयोजक द्वारा  बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया जबकि संचालन जिला महामंत्री राजपूत द्वारा किया गया।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, प्रांतीय परिषद सदस्य अजय सिंह पटेल तथा बलराम सिंह कछवाह, पूर्व जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह, जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित तथा विवेकानंद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रेमनारायण द्विवेदी एवं मनोज पुरवार, धीरेंद्र सिंह, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, डॉ राम राज आनंद, शैलेंद्र जायसवाल, डॉ देवेंद्र भदौरिया, दिनेश यादव, जिला कोषाध्यक्ष संतू गुप्ता, पंकज रैकवार, जिला मीडिया प्रभारीआनंद स्वरूप द्विवेदी, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजनारायण द्विवेदी, राजर्षी शुक्ला,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह पटेल, शिवपूजन गुप्ता, धनंजय करवरिया, इंद्रेश द्विवेदी, अशोक कुशवाहा, वेद निराला, अमित निगम, राकेश गुप्ता दद्दू, राजा दीक्षित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

तिंदवारी की बैंकों को चेक किया सीओ सदर ने

तिंदवारी। लूट, छिनैती और टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने संयुक्त रूप से बैंकों और कस्बे प्रमुख चौराहों पर विशेष चेकिंग का अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई। बिना नंबर प्लेट तथा काली फिल्म वाले वाहनों की चेकिंग की गई साथ ही कागजात की जांच की गई। लगातार बढ़ रही टप्पेबाजी, छिनैती, लूट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर आज मंगलवार को तिंदवारी थाना क्षेत्र के तिंदवारी कस्बे की बैंकों का औचक निरीक्षण किया सीओ सदर आनन्द कुमार पांडे एवं तिंदवारी थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने।

तिंदवारी कस्बे की भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, आर्यव्रत बैंक, डिस्ट्रिक अर्बन बैंक आदि बैंकों को चेक किया। इस दौरान बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई। जिसमें से सभी बैंको में लगे सीसीटीवी कैमरे सही पाए गए। पुलिस ने बैंको में आए लोगों से भी पूछताछ की। बिना काम के बैंक के अंदर घुसे लोगों को बाहर निकाला गया। बैंक के बाहर खड़े संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की गई। पूर्ण संतुष्टि होने पर ही उन्हें जाने दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ