विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद केस ने अहम मोड़ ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले पर सुनवाई पर वाराणसी कोर्ट को रोक दिया है। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई टाली गई तो याचिकाकर्ताओ को लोअर कोर्ट में कोई अन्य मामला दायर करने से रोका। पांच महिलाओं की ज्ञानवापी परिसर में मां गौरी श्रृंगार मंदिर में पूजा करने की मांग के बाद कराए गए सर्वे ने बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। इसके साथ ही ज्ञानवापी मामला अब पूरी तरह से गरमा गया है। वाराणसी कोर्ट को ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में किसी भी प्रकार का ऐक्शन लेने से बचने का भी निर्देश दिया। इसके बाद माना जा रहा है कि लोअर कोर्ट में भी मामले की सुनवाई को आगे टाला जाएगा।
इसे पढ़ें : बांदा जनपद की टॉप- 5 खबरों को पढ़ें एक नजर में
लेकिन लोगों को जुबान को कैसे रूकेगा। आपको बता दें कि इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने इंडिया इस्लामिक सेंटर में आयोजित जिस कार्यक्रम में कही, जहां पर कई मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। जहां पर उन्होंने बयान दिया है कि अगर ज्ञानवापी पर कुछ नहीं किया गया तो यहां भी बाबरी मस्जिद की तरह पाबंदी लगेगी। उन्होंने मुस्लिम संगठनों से ‘जेल भरो आंदोलन’ चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर जिले में दो लाख मुसलमान जुटें और जेल भरे आंदोलन के तहत गिरफ्तारी दें। उन्होंने यह भी कहा कि ये जेल भरो आंदोलन पूरे देश में चलाया जाएगा। जेल जाना मर्दों का काम है।
इसे पढ़ें : वेतनमान के लाभ हेतु वरिष्ठता सूची जारी न होने पर वक्ताओं ने नाराजगी जाहिर की
ज्ञानवापी मस्जिद में कथित रूप से शिवलिंग मिलने के दावों को लेकर तौकीर रजा ने कहा कि कुछ लोग फव्वारा और शिवलिंग में फर्क नहीं कर पा रहे हैं। ये लोग हिंदू धर्म की बदनामी करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। उन्होंने ज्ञानवापी विवाद को लेकर जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया और साथ ही साथ केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला। रजा ने कहा कि सरकार लाल किला और ताजमहल पर बुल्डोजर चलाए। हम इसमें सरकार का साथ देंगे। लेकिन हमें पता है कि सरकार लाल किला और ताजमहल पर बुल्डोजर नहीं चलवाएंगे।
तौकीर रजा ने कहा कि वे लाल किला और ताजमहल पर बुल्डोजर इसलिए नहीं चलवाएंगे, क्योंकि वो हमारे जज्बात पर बुल्डोजर चलाना चाहते हैं। गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने वजूखाने में शिवलिंग मिलने का दावा किया था। मुस्लिम पक्ष ने कथित शिवलिंग के फव्वारा होने का दावा किया था।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.