बांदा जनपद की सात क्राइम खबरों को पढ़ें एक नजर में

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

संदिग्धावस्था में छात्रा फांसी पर झूली, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। छात्रा ने सीलिंग हुक में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन आत्महत्या की स्पष्ट वजह नहीं बता सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनां का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार अतर्रा थाना क्षेत्र के परसाद का पुरवा निवासी पूजा (16) पुत्री रमाशंकर ने रविवार की रात कमरे के अंदर सीलिंग हुक में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। सोमवार को सुबह परिजनों ने उसका शव फंदे पर लटकता देखा। खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। स्वजनों से पूछताछ के बाद पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतका के चचेरे भाई राकेश ने बताया कि मृतका हाईस्कूल की छात्रा थी। आत्महत्या की वजह वह नहीं बता सका।

पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ मे गिरफ्तार कर जेल भेजा

जसपुरा/बांदा। जनपद के पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देश में,अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में,सीओ सदर के कुशल परवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों को रोकने के लिए चलते जा रहे ऑपरेशन पाताल अभियान के तहत जसपुरा थाना प्रभारी राजेश नारायण के नेतृत्व में उपनिरीक्षक के के यादव एवं काँस्टेबल राकेश कुमार व मुलायम सिंह के द्वारा थाना क्षेत्र के गौरी कलाँ में चेकिंग के दौरान सुशील उर्फ टेनी के पास में एक अवैध तमंचा 315 बोर एवं 2 जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या 58/22 धारा 3/25 एक्ट में जेल भेज दिया गया है।जसपुरा थाना प्रभारी राजेश नारायण ने बताया कि पकड़े गए अपराधी ने ऊपर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं जिनमे वह जेल जा चुका है।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

चिल्ला/बांदा। पुलिस अधीक्षक बाँदा  अभिनंदन के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सदर आनंद कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चिल्ला आनंद कुमार के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन पाताल के तहत मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो नफर वारंटी अभियुक्तगण सोनू सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह निवासी अतरहट थाना चिल्ला जिला बाँदा सबंधित मु. अ. सं. 127/2016 धारा 8/20 दकचे एक्ट एवं दूसरा वारंटी उमाशंकर पुत्र लोटन निवासी पपरेन्दा थाना चिल्ला जिला बाँदा संबंधित मुकदमा नंबर 225/11/2014, 343/11/2013, 216/11/2017 धारा 125(3) बतचब को उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी पपरेन्दा तथा निसार अहमद एवं जनक सिंह यादव द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

घर पर लगी आग, सारी सामग्री जलकर हुई खाक, ग्रामीणां ने बमुश्किल बुझाई आग

बांदा। जारी ग्राम में एक व्यक्ति के मकान में आग लग जाने से घर गृहस्थी का सारा समान जलकर खाक हो गया आपको बता दें यह पूरा मामला जारी गांव का है जहां के निवासी कौशल किशोर पुत्र राम मनोहर पाठक ग्राम पंचायत जारी व  सुरेश पाठक पूर्व प्रधान पुत्र चुनकाई प्रसाद पाठक के मकान में लगी भीषण आग ने अपना असर दिखाते हुए कौशल किशोर के मकान को अपने आगोश में ले लिया और पूरा मकान जलकर राख हो गया जिसमें कंडा, लकड़ी, अनाज, कपड़े, खाना बनाने की सामग्री आदि सामान जलकर राख हो गया। 

पीड़ित परिवार ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है क्योंकि उनके यहां सब कुछ जलकर खाक हो गया है ग्रामीणों ने बाल्टी में पानी ला लाकर आग बुझाना चालू किया क्योंकि गांव में लाइट नहीं थी लेकिन दया शंकर विश्वकर्मा लाइट हाउस को जब पता चला कि गांव में आग लगी है उसने तुरंत अपने जनरेटर लेकर मौके में पहुंचे और दो  समरसेबलो को चालू करवाया जिससे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया इसके बाद फायर सर्विस मौके पर पहुंचा।

अगर समय पर मोहल्ले वासियों एवं ग्रामीणों ने अपने सूज बूझ के द्वारा आग पर काबू न पाया होता तो आज पूरा गांव जलकर राख हो गया होता क्योंकि जहां पर आग लगी थी चारों तरफ खपरहल नुमा कच्चे मकान थे जिनमें कंडा लकड़ी भूसा अनाज भरा हुआ था जानकारी करने पर पता चला कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त घर में मूक बधिर लड़की ही मौजूद थीं आशंका जताई जा रही है रोटी बनाते समय चिंगारी फैलने से यह घटना हुई है।

तमंचा समेत एक गिरफ्तार

अतर्रा/बांदा। पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अनूप दुबे सोमवार को सुबह उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, कांस्टेबिल निरंजन राय, विजय सिंह के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान नगनेधी गांव स्थित राजबहादुर वर्मा के घर के सामने राजू यादव पुत्र मौजी लाल यादव को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

खेत पर पड़ा मिला वृद्ध किसान का शव, परजनां ने जताई हत्या की आशंका

बांदा। किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत की मेड़ पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की बहू ने रिश्तेदार पर जमीन हड़पने की नियत से जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि भतीजे ने लू लगने से मौत की आशंका जताई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव निवासी श्रीपाल (70) पुत्र तुलसीदास का शव रविवार को देर शाम ग्रामीणों ने संदिग्ध परिस्थितियों में खेत की मेड़ पर पड़ा पाया। खबर पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक की बहू मुन्नी ने बताया कि श्रीपाल खेत जाने की बात कहकर दोपहर को घर से निकला था। मृतक अविवाहित था और उसके नाम तीन बीघा से ज्यादा कृषि भूमि है। आरोप लगाया कि रिश्तेदार ने कृषि भूमि को हड़पने के लिए जहर खिलाकर हत्या कर दी। जबकि मृतक के भतीजे राजबहादुर का कहना है कि श्रीपाल की मौत लू लगने से हुई है। उधर, कमासिन थाना पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

महिला ने किया खुदकुशी का प्रयास

बांदा। मरका थाना क्षेत्र के जमरेही गांव निवासी ममता (45) ने सोमवार को सुबह घरेलू विवाद से नाराज होकर ससुराल में कमरे के अंदर सीलिंग हुक में रस्सी से फांसी लगा ली। इसी बीच कमरे आए परिजनों की निगाह पड़ी तो फंदा काटकर उसे नीचे उतारा। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ