टॉप पांच खबरों को पढ़ें एक नजर में : लापरवाह अधिकारियां व कर्मचारियों के खिलाफ करें तत्काल कार्यवाही, अस्पताल परिसर में गुटखा खाने वाले पर हुई कार्रवाई



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

लापरवाह अधिकारियां व कर्मचारियों के खिलाफ करें तत्काल कार्यवाहीः डीएम

  • नागरिकों को नहीं होनी चाहिए विद्युत व पेयजल की समस्या
  • बैठक में डीएम ने विद्युत व जलसंस्थान के अधिकारियों को दिए निर्देश

बांदा। वर्तमान में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये जनपद बांदा में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से सामान्य बनाये रखने एवं पेयजल आपूर्ति को सामान्य रखने हेतु जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा विद्युत विभाग एवं जल संस्थान विभाग के अधिकारियों के साथ कैम्प कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा जे0पी0एन0 सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत (ग्रामीण) पी0एन0 प्रसाद, अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान गंगा सागर सोनकर, उप खण्ड अधिकारी विद्युत पीली कोठी एस0के0चौहान सहित समस्त एस0डी0ओ0, अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित उप खण्ड अधिकारी पीली कोटी द्वारा बताया गया कि अधिशाषी अभियन्ता अवकाश पर है। वर्तमान में शहर में छोटी बाजार, कालवनगंज, डी0ए0वी0 कालेज, कैलाशपुरी एवं बन्योटा सहित कुल 05 जगहों पर कार्य चल रहा है, जो शीघ्र ही विद्युत सप्लाई सामान्य हो जायेगी। साथ ही बताया गया कि शहर में कुल 05 टीमे कार्य कर रही है। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत, चित्रकूटधाम क्षेत्र, बांदा द्वारा बताया गया कि रवि गौतम, उप खण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0), चिल्ला रोड़ तुलसी नगर द्वारा कार्य न किये जाने पर तत्काल प्रभाव से हटाते हुये दीपक कुमार, सहायक अभियन्ता (मीटर) को चार्ज दिया गया। 

जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि जो भी अधिकारी/कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरते उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही करें। साथ ही कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुये 10 टीमें अधिक लगायी जाये। जिससे की शहर में कहीं भी कोई विद्युत की समस्या आती है तो तत्काल टीमों को भेजकर ठीक कराया जा सके। इसी प्रकार अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत ग्रामीण द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साथी, भदेहदू एवं फाफूंदी में विद्युत की खराबी की सूचना प्राप्त हुई है। जिसे आज सांय 07 बजे तक ठीक करा दिया जायेगा।

पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान द्वारा बताया गया कि सिविल लाइन एवं भूरागढ़ पेयजल फीडर पर विद्युत की समस्या हो रही है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत शहरी को निर्देशित किया कि पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित फीडर को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल सही करायें ताकि शहर में पेयजल की कोई समस्या न उत्पन्न हो सके। 

जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत/पेजलय आपूर्ति की निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही है कि विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा जनमानस के विद्युत समस्या हेतु किये गये फोन कॉल को रिसीव नहीं करते है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आम जनमानस की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये उनके फोन कॉल रिसीव करें तथा उनकी समस्या के निराकरण के सम्बन्ध आश्वस्त भी करें। यदि भविष्य में कभी अधोहस्ताक्षरी के समक्ष फोन न उठाये जाने के सम्बन्ध में शिकायतें प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिशाषी अभियन्ता, उप खण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0), अवर अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि वर्तमान में बढ़ते तापमान को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का संज्ञान लेते हुये तत्काल ठीक करायें।

विद्युत समस्याओं के सम्बन्ध में निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है-

  1. अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत, चित्रकूटधाम क्षेत्र, बांदा-9415909200
  2. अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत शहरी, बांदा-9415909204
  3. अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत ग्रामीण, बांदा-9415909203 
  4. अधिशाषी अभियन्ता, अतर्रा/नरैनी-9415909205
  5. उप खण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0), पीली कोठी-9415909222, 7905630841
  6. उप खण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0), चिल्ला रोड़ तुलसी नगर-9415909207
  7. उप खण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0), ग्रामीण, बांदा-8005349615,9044982995
  8. उप खण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0), बबेरू-9415909256
  9. उप खण्ड अधिकारी, पैलानी-8299202597
  10. उप खण्ड अधिकारी(एस0डी0ओ0), नरैनी-8005349609
  11. उप खण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0), अतर्रा-9415909224

अस्पताल परिसर में गुटखा खाने वाले पर हुई कार्रवाई
  •  6 लोगों से वसूला गया 650 रूपए जुर्माना
  • 27 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा
  • तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चला अभियान 
बांदा। संक्रमण और गंभीर रोगों से बचाव के लिए जिला अस्पताल परिसर और उसके आस-पास सिगरेट, बीड़ी पीने वाले एवं गुटखा-तंबाकू खाने वालों लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया। तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत छह लोगों को जुर्माना भरना पड़ा। 27 लोगों को चेतावनी दी गई। कोटपा कानून का शक्ति से अनुपालन कराने के लिए यहां धूम्रपान के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा। 


जिला अस्पताल में साइक्लाजिस्ट डा. लवलेश कुमार ने बताया कि छह लोगों को तम्बाकू पदार्थों के सेवन करते हुए पकड़ा गया है। इन सभी लोगों से बतौर जुर्माना कुल 650 रुपये वसूला गया। डा. लवलेश के मुताबिक तंबाकू चबाने वालों को गंभीर रोग जैसे- कैंसर, फेफड़े की गंभीर बीमारी और मधुमेह से ग्रसित होने की संभावना सबसे अधिक रहती है। ऐसे में कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद तंबाकू चबाने वालों में गंभीर श्वसन संक्रमण रोग होने की संभावना रहती है। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई चलती रहेगी। 


तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल डा. आरएन प्रसाद का कहना है कि तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बहुत हीं हानिकारक है। थूकना संक्रमण रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण है। तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी यथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की संभावना रहती है। आईपीसी की धारा 268 एवं 269 के तहत कोई भी व्यक्ति यदि महामारी के अवसर पर उपेक्षापूर्ण अथवा विधि विरुद्ध कार्य करेगा जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण हो सकता है तो उसे छह माह की कारावास एवं अथवा 200 रुपये जुर्माना किया जा सकता है।


यूरो सर्जन ने बगैर चीरा लगाए निकाली 40 एमएम की पथरी
  • यूरो सर्जन डा. सोमेश त्रिपाठी को मिली सफलता
बाँदा। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा पिछले कुछ दिनों से लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा है। यहां एक के बाद एक लगातार ऐसे आपरेशन हो रहे हैं जो चर्चा का विषय बन रहे हैं। मेडिकल कालेज में कार्यरत यूरो सर्जन डाक्टर सोमेश त्रिपाठी ने पिछले हफ्ते एक महिला की किडनी में मौजूद पैंतालीस (45) एमएम की पथरी का सफल आपरेशन करके सब को हैरत में डाल दिया था। 


अब उन्होंने फतेहपुर निवासी एक मरीज की पेशाब की थैली की लगभग 40 एमएम पथरी दूरबीन पद्धति से बिना चीरा लगाए सफलता पूर्वक निकाल दी। पडोसी जनपद फतेहपुर के रहने वाले रामकृपाल (58) पुत्र बच्चू के पेशाब की थैली में लगभग 40 एम एम की पथरी थी और उन्हें प्रोस्टेट की भी समस्या थी। वो काफी दिनों से तमाम डॉक्टरों से इलाज करा कर थक गए थे। तभी किसी ने उन्हें बांदा मेडिकल कालेज में कार्यरत यूरो सर्जन सोमेश त्रिपाठी के बारे में बताया और वह बांदा आ गए। 


डाक्टर सोमेश त्रिपाठी ने रामकृपाल को भर्ती कर लिया और दूरबीन पद्धति से बिना चीरा लगाए उनकी पेशाब की थैली के अंदर ही पथरी को तोड़ दिया और सफलता पूर्वक पथरी बाहर निकाल दी। साथ ही दूरबीन पद्धति से प्रोस्टेट का भी आपरेशन कर दिया। लगभग एक घण्टे तक चले इस आपरेशन में डाक्टर सोमेश त्रिपाठी का डाक्टर प्रिया दीक्षित एनेस्थीसिया, डाक्टर सुशील पटेल एनेस्थीसिया, सुषमा ओटी स्टाफ नर्स, शिवम ओटी स्टाफ नर्स,आशीष वार्ड ब्वाय,राम विजय आदि ने सहयोग किया। आपरेशन के बाद मरीज के पुत्र रामप्रकाश और मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल मुकेश कुमार यादव ने डाक्टर सोमेश की सराहना की।


महिला ने एम्बुलेंस में ही जन्मा बच्चा, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

जसपुरा/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के गलौली की गर्भवती महिला को को 102 एम्बुलेंस प्रसव करवाने लिए जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ रही थी। रास्ते में ही गर्भवती को पीड़ा शुरू हो गई और गाड़ी रोक प्रसव कराया गया। एंबुलेंस में मौजूद परिवार की महिलाओं की मदद से गांव की आशा व ईएमटी ने प्रसव कराया।जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिनको बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। गलौली गांव की गर्भवती संगीता पत्नी उदय प्रताप को आज प्रसव पीड़ा शुरू हुई।तो परिजनों ने 102 एम्बुलेंस को जानकारी दी। जानकारी पर पहुँची एंबुलेंस से परिजन गर्भवती महिला को अस्पताल ले कर आ रहे थे। साथ में गांव की आशा बहु मिथलेश भी थीं। एंबुलेंस में ही प्रसव पीड़ा अधिक बढ़ गई। 

चालक राजेन्द्र कुमार एवं ईएमटी अरविंद कुमार ने गाड़ी किनारे खड़ी कर दी। ईएमटी अरविंद कुमार, आशा बहु मिथलेश व परिवार की अन्य महिलाओं ने अपनी सूझबूझ से प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराकर दैनिक दवाइयां भी दी। एंबुलेंस के ईएमटी अरविंद कुमार ने बताया कि आज जानकारी मिली कि मरीज संगीता पत्नी उदय प्रताप को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की जरूरत है। उसको वहाँ से लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही प्रसव पीड़ा शुरू होने पर गाड़ी खड़ी करके सुरक्षित प्रसव करवाया है। जिसमे जच्चा एवं बच्चा दोनो सुरक्षित है।

जनसुनवाई एवं जागरूकता शिविर 18 को

बांदा। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा जन सुनवाई एवं जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील सदर बाँदा के सभागार में 18 मई को आयोजित किया जाएगा। जिसमे की महिला उत्पीड़न की समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा, जागरूकता शिविर मे विभिन्न विभागों के अधिकारियों की भी मौजूदगी होगी जो की महिलाओं और बालिकाओं से सम्बंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं  पात्र महिलाओं व बालिकाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जायेगा।

इस कार्यक्रम मे जनपद की महिलाएं व बालिकाएं आकर अपनी समस्याएं बता सकती हैं जिससे की उनकी समस्याओं का निस्तारण हो सके और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र महिलाओं और बालिकाओं को मिल सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार द्वारा जनपद की महिलाओं व बालिकाओं से दिनांक 18 मई 2022 को समय 11 बजे तहसील बाँदा के सभागार मे महिला आयोग द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम मे अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ