राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए नीलेश तिवारी का चयन, विवि व मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे नीलेश

विशेष संवाददाता

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के  राष्ट्रीय एकता शिविर के स्वयंसेवक नीलेश तिवारी छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय एकता शिविर के चयन किया गया है। नीलेश तिवारी के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना में कि गए उत्तम कार्य और विभिन्न सांस्कृतिक प्रतिभा को देखते हुए राष्ट्रीय एकता शिविर के शिविर के लिए नीलेश को चयन किया गया। उच्च शिक्षा विभाग, युवा खेल मंत्रालय क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल- छत्तीसगढ़ तत्वधान में राष्ट्रीय एकता शिविर 21 से 27 मई तक आयोजित किया जा रहा है। 

नीलेश लगातार कोरोना महामारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर अपनी सेवाएं दी एवं ब्लड डोनेशन एवं बाल संरक्षण और एनएसएस की पाठशाला विभिन्न शासन की योजनाओं पर जागरूकता काम किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। राष्ट्रीय एकता शिविर में चयन होने पर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. जे पी मिश्रा, एवं विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. बहादुर सिंह परमार, एवं कार्यक्रम अधिकारी गिरजेश जुयाल श्री गुरु  ओम मनु, सु श्री अपर्णा प्रजापति एवं स्वयंसेवक शिवम बाजपाई, अभिषेक रावत, दीपक कुशवाहा, दीपिका मिश्र, सोयल पुरी गोस्वामी, अमन गुप्ता, सौरभ दुबे उज्जवल भविष्य की  शुभकामनाएं दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ