बांदा जनपद की चार खबरों को पढ़ें फटाफट

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

एचटी लाईन की चपेट में आकर रेलवे कर्मचारी झुलसा

बाँदा। डिंगवाही रेलवे स्टेशन के बाद हाईटेंशन लाइन में काम करते समय अचानक करंट लग जाने से रेलवे कर्मचारी झुलस गया। यह देख अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार प्रयागराज का रहने वाला रघुनंदन पटेल 40 वर्ष रेलवे में इलेक्ट्रीशियन है। वह अपने छह अन्य कर्मियों के साथ डिंगवाही रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन में आई फाल्ट को ठीक कर रहा था। उसने शट डाउन भी ले रखा था। अचानक लाइन चालू हो जाने से रघुनंदन करंट की चपेट में आकर झुलस गया। अन्य कर्मचारी भी झुलसने से बच गए। कर्मचारियों ने आनन-फानन रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। रघुनंदन को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर रेलवे के चिकित्सक भी अस्पताल पहुंच गए। रघुनंदन का हाल जाना। वहां पर तैनात चिकित्सकों ने आनन-फानन इलाज करने के बाद उसे तत्काल मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। रेलवे कर्मचारी कामता ने बताया कि वह लोग डिंगवाही के पास फाल्ट ठीक कर रहे थे, अचानक करंट आ जाने से वह झुलस गया। लाइन कैसे चालू हुई। इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है।

ईद एवं परशुराम जयंती को लेकर तैनात रहा पुलिस बल

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे पर ईद के त्यौहार एवं परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया पर्व को लेकर कस्बे पर मुख्य चौराहे पर बबेरू उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। ताकि ईद का त्यौहार एवं परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया पर्व को शांतिपूर्वक मनाया जा सके, जिसमें बबेरू तहसील क्षेत्र के सभी जगहो पर पुलिस फोर्स लगाया गया है। बबेरू उपजिलाधिकारी लाल सिंह यादव एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में ईद के त्यौहार एवं परशुराम जयंती अक्षय तृतीया पर्व को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें हिंदू और मुस्लिम के यह पर्व व त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके, जिसमें अतिरिक्त पुलिस बल भी मुख्य चौराहा सड़कों पर लगाया गया है। और लोगों से अपील की गई है, की ईद का त्यौहार हो या परशुराम जयंती या अक्षय तृतीया का पर्व सभी हिंदू मुस्लिम भाईचारा के मद्देनजर सौहार्दपूर्ण से मनाए जाने की अपील किया है। वही मुस्लिम धर्मगुरुओं व हिंदुओं के साथ बातचीत कर त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील किया है।

नवागंतुक क्षेत्राधिकारी ने बैंकों का किया निरीक्षण

अतर्रा/बांदा। कस्बे में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए नवागंतुक क्षेत्राधिकारी सिया राम ने चार्ज संभालते ही कस्बे के स्थित बैंकों भारतीय स्टेट बैंक इंडियन बैंक बैंक ऑफ़ बड़ोदरा एचडीएफसी पहुंचकर औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बैंक मैनेजर के साथ सीसीटीवी कैमरे को शक करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आपातकालीन अलार्म की जांच की साथ ही जमा व निकासी काउंटर पर खड़े ग्राहकों से भी पूछताछ की वही नवागंतुक क्षेत्राधिकारी सिया राम ने कैश वैन सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा संबंधित टिप्स देते हुए कहा कि सतर्क दृष्टि रखने तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ एवं उनकी चेकिंग करने को निर्देश किया इस मौके में थाना प्रभारी अनूप दुबे एसआई सुनील चौरसिया संतोष कुमार मनीष कुमार हमराही ऋषि नकुल समेत महिला सिपाही ज्योति उपाध्याय उमा सिंह आदि मौजूद रहे।

पैलानी तहसील क्षेत्र में ईद के पर्व को देखते हुए सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

पैलानी/बांदा। मंगलवार को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इसको लेकर पैलानी तहसील प्रशासन और पुलिस की ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुस्लिम समाज के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। इसके साथ ही मंगलवार की सुबह पांच बजे से रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया। इसको लेकर सीओ सदर आनन्द कुमार पाण्डे ने सर्किल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। थाना पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ भी तैनात रहेगी। नमाजियों के वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के वाहन को निश्चित अवधि के बीच मस्जिद की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर भारी पुलिस फोर्स की तैनात रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ