प्रतिकात्मक चित्र |
- इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली के ऊपर किया गया जानलेवा हमला
- दबंगों ने कर तो लिया सुलह मगर पत्रकार को अभी भी है पुनः हमले की आशंका
गुलाम अब्दुल कादिर
नानपारा, बहराइच। मूल रूप से कस्बा नानपारा के निवासी हमारे समाचार पत्र के मंडल प्रभारी वह इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली जो कृषि उत्पादन फल मंडी की रजिस्टर्ड यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष भी हैं विगत दिनों वह अपने पुत्र की फल की दुकान पर बैठे हुए थे की पूर्व से रंजिश रख रहे नानपारा के एक दबंग सपा नेता के परिवार के लोगों ने उनको आकर पहले दुकान से बुलाया और फिर बाहर ले जाते समय उनके ऊपर 30 -40 गुंडों ने मिलकर हमला बोल दिया सबसे पहले दबंगों ने उनके बाएं कान पर किसी लोहे की वस्तु से हमला कर दिया जिससे वह अचेत होकर गिर गए और फिर 20 -25 दबंगों ने मिलकर उनको बहुत बुरी तरीके से मारा पीटा जब जानकारी होने पर उनके भाई भतीजे बचाने के लिए दौड़े तो गुंडों ने उनको भी बुरी तरीके से मारा पीटा इस हमले में इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली के बाएं कान सहित दोनों हाथों दोनों पैर नाक आंख और पेट पर चोट आई दबंगों का हमला इतना जबरदस्त था ऐसा लग रहा था कि पत्रकार को जान से मारने की पूरी प्लानिंग रची गई है।
सपा नेता जो उस हमले का मास्टरमाइंड था वह कोतवाली नानपारा में पहले से ही बैठा हुआ था प्रदेश अध्यक्ष ने देखा कि हमलावर अधिक संख्या में हैं और उनकी जान भी जा सकती है तो उन्होंने तत्काल कोतवाली प्रभारी नानपारा को फोन कर पुलिस सहायता मांगी तकरीबन आधे घंटे के बाद पुलिस सहायता फल मंडी परिसर में पहुंची और वहां से पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई और दोनों पक्षों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की बात करने लगी जबकि यह एक तरफा दबंगों द्वारा पत्रकार को मारने के लिए हमला किया गया था उनकी जान लेने की पूरी कोशिश की गई थी।
मगर पुलिस ने पत्रकार के ऊपर और उनके परिवार के ऊपर दबाव बनाने का प्रयास शुरू कर दिया कि दो तरफा मुकदमा लिखा जाएगा ऐसा बोला पत्रकार बार-बार पुलिसकर्मियों से कहते रहे कि वह शुगर के मरीज हैं और उनकी तबीयत बिगड़ रही है उनका खून काफी बहा है मेडिकल करा दिया जाए मगर उनकी बातों पर पुलिसकर्मियों ने कोई भी ध्यान नहीं दिया और अपनी लिखा पढ़ी में लगे रहे आखिर में जब थाना प्रभारी पहुंचे पत्रकार ने उन्हें समस्त प्रकरण से अवगत कराया कोतवाली प्रभारी के सामने ही दबंग सपा नेता पत्रकार को धमकी देता रहा इसी प्रकार से दबाव बनाकर दोनों पक्ष को सुला करा दिया गया।
मगर उसी दिन से लेकर आज तक पत्रकार को अपने ऊपर पुना हमले की आशंका बनी हुई है क्योंकि विपक्षी बहुत ही दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और हमेशा सैकड़ों की तादाद में इकठा होकर मारपीट करने का काम करते हैं पत्रकार ने कहा कि अगर उनके ऊपर दोबारा इस प्रकार की कोई घटना होती है तो उक्त सपा नेता और उसके गुर्गों के द्वारा ही की जाएगी इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि वह इस संबंध में अपनी सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा दिए जाने की मांग संबंधित प्रार्थना पत्र देंगे पत्रकार ने बताया इससे पूर्व तीन चार बार उनके ऊपर जानलेवा हमला किया जा चुका है।
एक बार उनके वाहन पर हमला करके बुरी तरीके से वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसका मुकदमा थाना रूपीडीहा मे विपक्षियों के विरूद् दर्ज किया गया था प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने बताया कि उत्तर प्रदेश में किसी भी पत्रकार का अगर उत्पीड़न होता है तो वह उसकी आवाज बुलंद जरूर करते हैं और सफेद पोस की आड़ में जो जरयम का काम करते हैं उसको बराबर उजागर करते रहते हैं इस कारण कई लोग उनसे बड़ी रंजीश रख रहे हैं श्री अली ने कहा कि उक्त दबंगों द्वारा उनके ऊपर पुनः हमला किया जा सकता है विपक्षी अभी भी साजिश में लगे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.