छह क्राइम की खबरों को पढ़ें एक नजर में


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

यमुना नदी पार करते समय तीन किशोर नदी में डूबे, मौत

  • खासी मशक्कत के बाद देर शाम निकाले गये शव

बांदा। जिले के सादी मदनपुर गांव के मजरा गौसीपुर के नौ किशोर गांव के बाहर बह रही यमुना नदी में नहाने गए थे। वहीं पर उन सभी ने यमुना नदी को पार करने की शर्त लगाई। नदी पार करने की होड़ में तीन किशोर यमुना में डूब गए, जिन्हें बचाने के लिए मल्लाहो ने प्रयास किया लेकिन प्रयास विफल रहा और तीनों नदी में ही समा गए। शवों को ढूंढने के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। खासी मशक्कत के बाद शवों को नदी से बाहर निकाला गया है। घटना चिल्ला थाना क्षेत्र के गौसीपुर में बुधवार को शाम 4 बजे के बाद हुई। बताया जाता है कि गौसीपुर गांव के नौ किशोर भीषण गर्मी के चलते नहाने के लिए गांव के  बाहर बह रही यमुना नदी में नहाने गए थे। नहाते समय ही आपस में इन्होंने शर्त लगाई थी कि यमुना नदी को कौन पार कर सकता है।

नदी को पार करने की होड़ में तीन युवक नदी के बीच मझधार में चले गए, जहां पर भी डूबने लगे। उन्हें डूबता देख कर उनके साथियों ने मल्लाह से मदद मांगी। मल्लाहों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन पानी की तेज धारा होने के कारण उन्हें बचा नहीं पाए। फिर इन्हीं किशोरों ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद ग्राम प्रधान चिल्ला ने यह जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी आनंद कुमार ने जब देखा कि स्थानीय गोताखोर शवों को तलाशने में नाकाम है। तब प्रयागराज से एनडीआरएफ टीम की मदद मांगी।

इस बारे में थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गौसीपुर निवासी 9 किशोर नदी नहाने के लिए गए थे। जिसमें तीन डूब गए हैं। इनमें हसन (18) पुत्र गफ्फार अली, साहिल (19 )पुत्र मोहम्मद हनीफ तथा तनवीर (18) पुत्र मंसूर उर्फ कल्लू की मौत हो गई है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में हाहाकार मचा है। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर तहसीलदार पैलानी तिमराज सिंह, नायब तहसीलदार कमलेश कुमार सीओ सदर आनंद कुमार पांडे मौजूद है।

आत्महत्या के मामले में दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अतर्रा/बाँदा। पूर्व राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के पौत्र की आत्महत्या मामले में नामजद 7 लोगों में से पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूर्व राज्यमंत्री के बड़े भाई श्यामलाल के पौत्र राघव ने बीते 11 अप्रैल की देर शाम इंटर की परीक्षा के अंतिम प्रश्नपत्र की परीक्षा देकर लौटने के बाद बदौसा रोड संजय नगर स्थित किराए के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। घटना के बाद स्वजन शव को लेकर अंतिम संस्कार करने चित्रकूट जिले के रसिन पैतृक गांव लेकर चले गए थे। जहां अंतिम संस्कार क्रिया में स्नान कराने के दौरान शव की पीठ में डंडे की चोट के निशान देख वापस लौट पुलिस को सूचना देते हुए पीएम कराया था।

दिवगंत के पिता विमलेश उपाध्याय ने प्रियांशु शुक्ला उर्फ  विवेक, काजू गुप्ता, राहुल शिवहरे, सचिन शिवहरे, रवि शिवहरे, सौरभ गुप्ता, गुड्डू पंडित के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने गुरुवार को दो नामजद आरोपी राहुल शिवहरे और सचिन शिवहरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी अतर्रा अनूप कुमार दुबे का कहना है की शेष आरोपियों के विरुद्ध भी साक्ष्य एकत्रित कर कार्यवाही की जायेगी। किसी भी दोषी को छोड़ा नही जायेगा।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एक युवक की मौत, तीन घायल 

बबेरू/बांदा। बारात में शामिल होने के बाद देर रात बाइक से घर जाते समय चार लोगों को अज्ञात फोर व्हीलर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे जिससे चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, पुलिस के द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही 3 लोगो का उपचार करने के बाद गम्भीर हालत में तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मरका थाना क्षेत्र के बनबरौली गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार पुत्र बनवारी लाल उम्र 18 वर्ष, योगेंद्र कुमार पुत्र संतोष उम्र 18 वर्ष, नरेंद्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश उम्र 16 वर्ष, नागेंद्र कुमार पुत्र संतोष कुमार उम्र 9 वर्ष, यह चारो लोग गांव के ही रहने वाले राजेश कुमार की बारात में शामिल होने के लिए गांव से कमासिन थाना क्षेत्र के जाखी गांव गए थे। तभी शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात्रि बाइक में सवार होकर चारों लोग गांव जा रहे थे। 

तभी उमरहनी गांव के पास बाइक सवारों को अज्ञात फोर व्हीलर वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे सभी लोग घायल हो गए, घायल अवस्था पर घायलों ने 108 एंबुलेंस व 112 पीआरबी पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस व पुलिस के द्वारा चारों घायलों को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा परीक्षण करने के बाद धर्मेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। वही योगेंद्र, नरेंद्र, औऱ नागेंद्र तीनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया वहीं मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की तहरीर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं परिजनों ने बताया थे अमृता के धर्मेंद्र कुमार सात भाई हैं जिसमें सबसे छोटा भाई था जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं।

युवक को जहरीले बिषखापर ने काटा हालत गंभीर 

बबेरु/बांदा। मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजैनी गांव के रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक खेतों पर जानवर चराने के लिए गया था। वापस घर आते समय रास्ते में युवक को विष खापर ने काट लिया, जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया। जहा गंभीर हालत में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरका थाना के गुजैनी गांव  के रहने वाले सोनू पुत्र लल्लू उम्र 22 वर्ष यह अपने घर के जानवर चराने के लिए खेतों की तरफ गया था । देर शाम अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में जहरीले विचखापर ने काट लिया। जैसे ही हालत बिगड़ते हुए लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा आनन-फानन बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया । जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही स्थित सही ना होने के कारण परिजनों ने तुरंत प्राइवेट वाहन से इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

सीओ के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के साथ कस्बे पर किया पैदल गस्त

  • शराब की दुकानें भी किया चेक

बबेरु/बांदा। मर्का कस्बे पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ कस्बे पर पैदल गस्त किया। पैदल गस्त कर व्यापारियों को अतिक्रमण हटाए जाने के कड़े निर्देश दिए हैं। वही इस दौरान शराब की दुकानों को भी चेक किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाए जाने के क्रम में बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने आज मरका कस्बे पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया है। 

वही सड़कों पर फैल रहे अतिक्रमण करने वालों को कड़ी हिदायत दिया, वही कहां की नालियों के अंदर ही अपनी-अपनी दुकानें लगाएं, अगर नालियों के बाहर अतिक्रमण करते हुए पाए गए तो कार्यवाही की जाएगी। वही पैदल गस्त के समय वाहन चेकिंग भी किया। साथ ही साथ मरका पर अंग्रेजी शराब देसी शराब की दुकानों को भी चेक किया। और सेल्समैन को कड़ी हिदायत दिया, कि किसी भी प्रकार की मिलावटी शराब ना बेंचे, अगर मिलावटी शराब बेचते हुए कोई भी सेल्समैन पाया गया। तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी, वही संदिग्ध व्यक्तियों को खड़ा करवा कर चेकिंग भी किया है।

शार्ट सर्किट से जेई के घर में लगी आग, सरकारी फाइलें जलकर हुईं खाक

बांदा। गुरूवार को शहर के स्वराज कालोनी के गली नंबर एक में रहने वाले पीडब्लूडी जेईई सुरेंद्र कुमार के आवास पर संदिग्ध अवस्था में शार्ट सर्किट से आग लग गई ,लेकिन इस आग में केवल महत्वपूर्ण सरकारी फाइलें जली है। जिससे इस पर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। स्वराज कालोनी के गली नंबर 1 में रहने वाले सुरेंद्र कुमार पीडब्ल्यूडी खंड 2 में जेईई के पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि बुधवार को तड़के जब मेरी नींद खुली तो देखा ऑफिस वाले कमरे से धुआं उठ रहा था। कमरा खोल कर देखा तो ऑफिस की तमाम फाइलें और कागजात धू-धू कर जल रहे थे। मैंने पानी डालकर आग को काबू किया लेकिन तब तक सरकारी फाइलें और अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। इस मामले की जानकारी मैंने विभाग के आला अधिकारियों को दी है। 

जिन्होंने इस पर कानूनी कार्रवाई करने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी बताया कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। जिससे ऑफिस वाले कमरे में रखी माप पुस्तिका, लॉग बुक, सड़क निर्माण स्टीमेट बुक, सर्कुलर किताबें व विभागीय पत्रावली की फाइलें डायरी व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है। इस अग्निकांड पर लोग तरह-तरह के अटकलें लगा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि महत्वपूर्ण सरकारी फाइलें विभाग के कार्यालय के बजाय घर में क्यों रखी थी। महत्वपूर्ण सरकारी फाइलें जलाने के पीछे क्या कोई साजिश है।आखिर अग्निकांड में केवल सरकारी फाइलें ही क्यों जली है। इस मामले में विभाग को सभी बिंदुओं को ध्यान रखते हुए जांच करनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ