गौशाला में संरक्षित गोवंशों को प्रदान करें पेयजल व प्रकाशः डीएम
- डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
बांदा। बुधवार को जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल की अध्यक्षता में संचालित अस्थाई/स्थाई गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के लिए चारा, भूसा, स्वच्छ पेयजल, छाया, प्रकाश एवं उनके समुचित इलाज आदि के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,समस्त उप जिला अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ-साथ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया।
बैठक में स्थाई एवं अस्थाई गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश हेतु स्वच्छ पेयजल, छाया, रोशनी, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश प्रदान किए गए तथा संरक्षित गोवंश की समुचित चिकित्सा एवं इलाज तथा शत-प्रतिशत टैगिंग किए जाने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बांदा को निर्देशित किया गया बैठक में समस्त उप जिलाधिकारियों एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गोवंश के भरण पोषण हेतु जनपद स्तर से प्राप्त धनराशि को शीघ्र ग्राम पंचायतों में अंतरित करने तथा भरण पोषण की मांग पत्र मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बांदा को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। गलत सत्यापन रिपोर्ट प्रेषित किए जाने वाले संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
नृत्य नाटिका में अव्वल ‘सबके प्यारे राम’ टीम को आयुक्त ने किया सम्मानित
- रामनवमी पर कटरा के श्रीराम दरबार मंदिर में हुआ था आयोजन
बांदा। रामनवमी पर कटरा के श्रीराम दरबार मंदिर में आयोजित की गई नृत्य नाटिका में अव्वल आई टीम सबके प्यारे राम को चित्रकूटधाम मंडलायुक्त ने सम्मानित किया। आयुक्त ने कहा कि बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है। आयुक्त ने नृत्य कला गृह की संचालिका और उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन करते हुए प्रतिभावानों की जमकर सराहना की। शहर के कटरा मुहल्ले में रामनवमी के दिन स्थित श्रीराम दरबार मंदिर में नृत्य कला गृह की कलाकारों से सजी सबके प्यारे राम नृत्य नाटिका का मोहक प्रदर्शन हुआ था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी विजया सिंह ने कलाकारों और संचालिका की जमकर तारीफ की थी।
मंडलायुक्त ने सोमवार की देरशाम नृत्य कला गृह की संचालिका और उनकी पूरी टीम को एक बार फिर से अपने आवास में आमंत्रित किया और बच्चों के साथ समय बिताया। इसके बाद उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। आयुक्त के हाथों पुरस्कार पाकर जहां बच्चों का मन गदगद हो उठा, वहीं आयुक्त के आवास में भ्रमण करते हुए बच्चों ने जमकर मस्ती भी की। नृत्य कला गृह की संचालिका श्रद्धा नगम में मंडलायुक्त का आभार व्यक्त किया। कहा कि मंडलायुक्त की मेजबानी और बच्चों के साथ उनका स्नेहपूर्ण व्यवहार उन्हें और बच्चों के लिए आजीवन यादगार रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक आकाशवाणी छतरपुर के संजय खरे के संयोजन की भी जमकर सराहना की गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, उमा पटेल, निशा श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।
डा. मोनिका नेपाल भारत साहित्य महोत्सव में सम्मानित
बाँदा। नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित पशुपति भवन में आयोजित किए गए तीन दिवसीय नेपाल भारत अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में बाँदा की भागवत प्रसाद मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट में कार्यरत प्रो. डॉ. मोनिका मेहरोत्रा को उनके द्वारा शिक्षा साहित्य एवं सामाजिक कार्यों में दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। नेपाल भारत साहित्य अंतर्रार्ष्ट्रीय महोत्सव में अनेक शिक्षाविदों, साहित्यकारों, पत्रकारिता एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें बाँदा की प्रो. मोनिका मेहरोत्रा भी शामिल रही। उन्हें शिक्षा साहित्य एवं सामाजिक कार्यों में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस दौरान डॉ. मोनिका का उपन्यास अनोखा प्रेम का विमोचन भी किया गया। इसके साथ ही उपन्यास के नेपाली अनुवाद के लिए भी सहमति प्राप्त हुई। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि नेपाल भारत मैत्री को और मजबूत करने के लिए नेपाल भारत से संयुक्त रूप से 9 लोगों की टीम बनाई गई है। जिसमें भविष्य का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। इसमें डॉ. मोनिका सदस्य के रूप में चुनी गई हैं। डा. मोनिका ने अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में नेपाली, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषाओं में अपने विचारों को बड़े ही सहज ढंग से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर साझा किया। उनकी इस उपलब्धि के लिए नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
एसडीएम के नेतृत्व में ओरन कस्बे में चला बाबा का बुलडोजर, हटवाया गया अतिक्रमण
ओरन(बांदा)। ओरन कस्बे में फैल रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन के द्वारा एक सप्ताह पहले अतिक्रमण फैलाने वाले एवं अतिक्रमण किए हुए लोगों को सूचना दी गई थी कि जल्द से जल्द अपनी तरफ से अतिक्रमण को हटवालें, लेकिन अतिक्रमण व्यापारियों के द्वारा नहीं हटाया गया जिसको लेकर आज उपजिलाधिकारी अतर्रा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटवाया इसमें बाबा का बुलडोजर गरजते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। अतर्रा तहसील क्षेत्र के ओरन कस्बे पर उप जिलाधिकारी विजय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में ओरन नगर पंचायत कर्मचारियों एवं भारी पुलिस बल के साथ योगी बाबा का बुलडोजर चला है।
प्रशासन के द्वारा एक हफ्ते पहले ही अतिक्रमण करने वालों को सूचना दिया जा चुका था, कि सभी लोग अपने अपने घर एवं दुकान के सामने का अतिक्रमण हटवा ले ,लेकिन व्यापारियों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिससे आज उप जिलाधिकारी विजय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में बिसंडा थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार पांडेय व ओरन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश मौर्य, वरिष्ठ लिपिक आनंद कुमार पांडे व नगर पंचायत ओरन की मौजूदगी पर योगी बाबा का बुलडोजर गरजा है।
जिसमें कस्बे के व्यापारियों पर हड़कंप मच गया और प्रशासन के द्वारा जेसीबी के माध्यम से कस्बे का अतिक्रमण हटवाया गया हैं। वही बिहारी जी मंदिर(छोटा देवाला) की दीवाल भी अतिक्रमण पर गिरा दी गई, कस्बे के प्राइमरी विद्यालय का किचन सेट भी गिरा दिया गया है वहीं कस्बे के व्यापारियों में बाबा का बुलडोजर सहालग में चलने पर प्रशासन के ऊपर नाराजगी भी जाहिर किया हैं।
सीएम और एक वर्ग को गालियां देने वाला आरोपी गिरफ्तार
नरैनी/बांदा। मुख्यमंत्री और एक वर्ग को खुलेआम गालियां देने वाले आरोपी को गिरिफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है।किसी ग्रामीण द्वारा इसका वीडियो बनाया गया था। कोतवाली के एसआई आशीष पटेरिया ने बताया कि क्षेत्र के पनगरा गांव निवासी रसीद उर्फ करिया खां पुत्र नवाब खां सार्वजनिक जगह पर मुख्यमंत्री और गांव के एक वर्ग को गालियां बक रहा था। किसी ग्रामीण द्वारा इसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया था। बताया कि इसके खिलाफ धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीआरपीसी की धारा 151 में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.