जोशोखरोश के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार


  • ईदगाह सहित कई मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज
  • ईदगाह पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों ने दी मुबारकबाद

बांदा। ईद के मौके पर मंगलवार को ईदगाह समेत अन्य समस्जिदों में तय समय के मुताबिक ईद की नमाज अदा की गई। ईदुलफितर की नमाज के साथ ही माह रमजान में महीने भर की इबादत का सिलसिला पूरा हो गया। नमाज अदा करने के बाद ईदगाह से बाहर निकले मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के र्प्याप्त इंतजामात रहे। 

मंगलवार को ईद की मुख्य नमाज सुबह तय समय पर ईदगाह में अदा की गई। ईद की नमाज को लेकर समय से पहले ही ईदगाह में भीड़ जुटनी शुरू हो गई। भीड़ बढ़ने पर ईदगाह के बाहर तक सफबंदी की गई। इसके बाद खुत्बा और दुआ हुई। उन्होंने रोजे और नमाज की फजीलत बयां की। कुरान की हिदायतों पर अमल करने की ताकीद की। कहा कि माहे रमजान में भूख और प्यास को बर्दाश्त कर रोजे रखने वालों पर अल्लाहताला की खास मेहरबानी होती है। उधर, शेख सरवर साहब की मस्जिद में भी ईद की नमाज अदा की गई। नमाजियों की उमड़ी भीड़ के चलते मस्जिद समय से पहले ही खचाखच भर गई। मस्जिद में तिल रखने तक की जगह नहीं मिली। इसके अलावा मरकज की मस्जिद, गौसिया मस्जिद, हाथी खाना मस्जिद, ऊंट मोहाल मस्जिद, बोड़े की मस्जिद, पीरा मस्जिद, नूरानी मस्जिद, गुलाब बाग मस्जिद, बलखंडी नाका मस्जिद, अशोक लाट मस्जिद और जेल मस्जिद में भी ईद की विशेष नमाज अदा की गई।

उधर ईद की नमाज के बाद अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने ईदगाह पहुंचकर नमाजियों को गले लग कर मुबारकबाद दी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अगुवाई में जिलास्तरीय अफसरों ने बाबूलाल चौराहा पुलिस चौकी में नामाजियों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू, सपा जिलाध्यक्ष विजय करन यादव, ईशान सिंह लबी, प्रसपा जिलाध्यक्ष इमत्याज खां, पीयूष गुप्ता, मुमताज अली, मोहम्मद इदरीश, वरिष्ठ चिकित्सक डा. मोहम्मद रफीक, जामा मस्जिद मुतवल्ली शेख सादी जमां आदि ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसी प्रकार नरैनी क्षेत्र में हर्षाल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया गया। सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा कर देश की खुशहाली की दुआ की गई। दोनो समुदाय के लोगो ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।

कस्बा के करतल मार्ग पर स्थित मस्जिद में मौलाना साबिर, ईदगाह में दिन्ना हाफीजी और अतर्रा मार्ग पर बस्ती में स्थित मस्जिद में कलीम मौलाना द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गई। क्षेत्र के नसेनी, जमवारा, लहरेटा, करतल, कालिंजर, मसौनी भारतपुर, हड़हा, कबौली, पनगरा आदि गांवो में भी ईद की नमाज अदा कर हर्षाल्लास से त्योहार मनाया गया। कस्बा में दोनो समुदाय के लोगो ने एक दूसरे को गले लगाकर त्योहार की बधाई दी और सेंवई खिलाकर मुह मीठा कराया।

ईद की नमाज में अमन-चैन की दुआ को उठे हजारों हांथ

जामा मस्जिद में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर मुल्क की अमन चैन की दुआ मांगी और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा। ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से निपटा। इसके पूर्व नमाज में भी किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई। पुलिस व्यवस्था मुस्तैद रही। बबेरू कस्बे के पुरानी तहसील रोड स्थित जामा मस्जिद में मंगलवार को ईद के मौके पर मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर मुल्क की शांति के लिए अल्लाह से अमन-चैन बनाए रखने की दुआ मांगी और एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दी। इस मौके पर हिंदू भाइयों ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिलकर भाईचारा व एकता का प्रतीक संदेश दिया। क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव भी जामा मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम भाइयों से गले मिले और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। वहीं प्रभारी उप जिला अधिकारी लाल सिंह यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने भी मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक पुलिस फोर्स के साथ कस्बे व क्षेत्र में घूम कर शांति व्यवस्था में मुस्तैद रहे। तहसील क्षेत्र के अन्य गांवों हरदौली, सिमौनी, आलमपुर, बगेहटा, गौरीखानपुर, निभौर, मर्का आदि में भी ईद का त्योहार शान्ति पूर्वक मनाया गया।

ईद पर कोविड-19 मदद ग्रुप ने बच्चों को बांटी चिप्स व टाफी

ईद के मौके पर कोविड-19 गरीबों की मदद ग्रुप अलीगंज बांदा की टीम ने पिछले साल की तरह इस साल भी ईद की खुशियां पूरे बांदा के बच्चों को फ्रूटी, केक, बिस्किट, चिप्स, टाफी, चाकलेट आदि बाट कर मनाई जिससे बच्चो के चेहरे खिल उठे। आपको बताते चले की ग्रुप अलीगंज ने इस बार भी ये फैसला किया की टीम के सभी मेंबर सभी धर्म के बच्चो के साथ मिलकर ईद मनाएंगे क्योंकि असल ईद तो बच्चो की ही होती है बच्चों की खुशी ही ईद का असल मकसद है। हमारे नबी मुहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम बच्चो से बहुत प्यार किया करते थे। आज उनके ही पदचिन्हों पर चलकर टीम बच्चों को खुश करने का काम कर रही है। 

ग्रुप के नदीम उल्लाह खान ने बताया की पहले टीम ने अलीगंज के बच्चों को गिफ्ट बाटना शुरू किया और फिर नवाब टैंक और काशीराम कालोनी निम्नीपार के बच्चो को गिफ्ट में केक बिस्किट चिप्स फ्रूटी आदि सामान दिया। इससे बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चे खुशी से झूम उठे उसके बाद टीम ने खुटला और मर्दननाका का रुख किया और इसके अलावा शहर के कई मुहल्ले में टीम ने जाकर बच्चों को ईद के गिफ्ट दिए। शहर के मुआजिज लोगों ने टीम के इस कदम की बहुत ही सराहना की और अपना आशीर्वाद पूरी टीम के मेंबरों को दिया। टीम अलीगंज पिछले कई वर्षों से गरीब बच्चियों की शादी जरूरतमंद की बीमारी इलाज में मदद तथा जरूरतमंद के घरों में राशन पहुंचा कर मदद करती चली आ रही है और आगे भी ये काम जारी रहेगा। कोविड-19 ग्रुप टीम अलीगंज की तरफ से नदीम उल्लाह, जावेद, फरहान, अनस उल्लाह, समीर, गफ्फार, उमर अली, इमरान, शहंशाह, सेवर आफ लाइफ से इरशाद आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ