छात्राओं को मिशन शक्ति एवं सड़क सुरक्षा अभियान की जानकारी देकर किया गया जागरूक
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
कमासिन/बांदा। सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम एवं सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं को जानकारी दी गयी। आपको अवगत करा दे कि कस्बा में श्रीमती कलावती देवी प्रथ्वीपाल सिंह महिला महाविद्यालय आज विद्यालय के प्रबंधक द्वारा मिशन शक्ति एवं सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमासिन थानाध्यक्ष सहित भाजपा के ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं,सहित महिला थाना पुलिस एवं छात्राओं सहित अन्य गणमान्य लोगो की उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं को जागरूक करने के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे 19 मई से 31 मई तक के सड़क सुरक्षा अभियान को मद्देनजर जानकारी देकर सभी को जागरूक किया गया। इस मौके पर कमासिन थानाध्यक्ष उमेश सिंह विद्यालय प्रबंधक ऊधौ सिंह परिहार, महिला पुलिस सीता, रश्मि, रमा एवं पुलिस बल तथा भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित बालिकाएं आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को दी गई जानकारियां
बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए जनपद में चलाया जा रहा मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार थानाध्यक्ष चिल्ला द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को थाने पर आमंत्रित कर महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जागरुक किया गया साथ ही थाने का भ्रमण कराकर पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया गया।
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
तिंदवार/बाँदा। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन पताला के तहत अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सदर आनंद कुमार पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी तिंदवारी नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रमाशंकर सिंह, हेड कांस्टेबल रतन सिंह, कांस्टेबल महेंद्र राठौर द्वारा कन्या विद्यालय जसईपुर गेट के पास ग्राम जसईपुर थाना तिंदवारी जनपद बांदा से मुकदमा अपराध संख्या 108/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त राजू यादव पुत्र मुकुन्दीलाल यादव उम्र 20 साल को चेकिंग के दौरान एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तिंदवारी थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के ऊपर पूर्व में दो मुकदमे पड़ोसी जनपद चित्रकूट के पहाड़ी थाना में 3/25 एवं 379/411 में दर्ज हैं।
चिल्ला कस्बा में अभियान चलाकर हटवाया गया सड़कों से अतिक्रमण
बांदा। शासन की मंशा के अनुरुप सड़कों का अवैध रुप से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन निर्देशन में जनपद में सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार थाना चिल्ला क्षेत्र के कस्बा में सड़कों पर से अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान तहसीलदार सदर, थानाध्यक्ष तिन्दवारी व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कस्बा चिल्ला मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान लगभग 70 दुकानो जिन्होने अवैध तरीके से सड़कों का अतिक्रमण कर रखा था हटवाया गया।
ब्याजखारों से पीड़ित व्यापारी ने जहर खाकर दी जान
- बिसण्डा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे की घटना
बांदा। ब्याजखारों की उलाहना परेशान कपड़ा व्यापारी ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक ने दो साल पहले कारोबार के लिए ब्याजखोरों से लगभग दो लाख रुपये का कर्ज लिया था। मूलधन व ब्याज अदा करने के लिए सूदखोर लगातार दबाव बना रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन निवासी सुशील (27) पुत्र संतोष शिवहरे ने सोमवार की रात घर में कमरे के अंदर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा सुनील शिवहरे ने बताया कि सुशील ओरन कस्बे के मुख्य चौराहे पर कपड़े की दुकान करता था। चाचा के मुताबिक मृतक सुशील ने लगभग दो साल पहले कस्बे के कुछ लोगों से कारोबार के लिए दो लाख रुपये का कर्ज लिया था। अब मूलधन और ब्याज मिलाकर रकम चार लाख रुपये हो गई। सूदखोर उस पर रुपये वापसी का दबाव बना रहे थे। सूदखोरों के डर से दुकान बंद कर दी। ज्यादातर समय घर पर ही रहता था।
सूदखोर आए दिन घर आकर उसे धौंस-धमकी दे रहे थे। कर्ज अदायगी न होने से वह काफी परेशान रहता था। सूदखोरों के तगादों से परेशान होकर जहर खाकर जान दे दी। मृतक अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र छोड़ गया है। उधर, बिसंडा थानाध्यक्ष केके पांडेय ने बताया कि परिजनों ने पति-पत्नी के बीच मनमुटाव होने के चलते युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना दी थी। मृतक के परिजनों ने सूदखोरों के खिलाफ तहरीर दी तो रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
युवती ने गटका जहर
बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र के खाईंपार निवासी शाहीन (30) ने मंगलवार को दोपहर पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
अन्य क्राइम की खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.