बेसहारा पशुओं की प्यास बुझायेगी गौरक्षा समिति
- गौ रक्षा समिति ने सीमेंट का नांद रखवाया
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए बेसहारा पशुओं हेतु पानी पीने के लिए शहर के हर चौराहों व तेरा हो एवं दोराहे पर चिन्हित स्थानों पर नांद रखवा ने का अभियान शुक्रवार से चलाया गया था उसी अभियान के तहत आज स्थानीय मोहल्ला खाई पार तिराहे पर अन्ना जानवरों की प्यास बुझाने हेतु सीमेंट का नांदा रखवाया गया। श्री प्रजापति ने उपस्थित जनसमूह व पदाधिकारियों को बताया कि लगातार गर्मी में तापमान बढ़ रहा है शहर में घूम रहे निराश्रित और अंशु की प्यास बुझाने के लिए इस अभियान और तेज किया जा रहा है।
आगे उन्होंने गौशाला संचालकों से अपील की है बांदा उद्योग व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष महेश गुप्ता के संयोजन से यह कार्यक्रम आयोजन किया गया कि जनपद में घूम रहे निराश्रित बेसहारा जानवरों को अपने-अपने क्षेत्र के घूम रहे जानवरों को सघन अभियान चलाकर, हकवा कर गौशालाओं में मैं रखा जाए तथा प्रत्येक को आश्रय स्थलों पर पानी चारा व भूसा समुचित प्रबंधन सुनिश्चित कराए जाएं यदि ब्लॉक व तहसील से संबंधित कर्मचारी ना सुने तो मेरे मोबाइल नंबर पर तत्काल मुझे सूचित कराएं तो मैं स्वयं माननीय जिलाधिकारी से कहकर ना सहयोग करने वाले कर्मचारी पर प्रशासनिक कार्यवाही करवा लूंगा आगे महेश जी ने कहा कि गोचर भूमि को चित्रांकन करा कर सिन्हा के जमीन पर संरक्षित गोवंश के लिए हरा चारा उत्पादन कराए जाए।
उन्होंने आगे कहा कि भूख प्यास की वजह अन्ना पशु दम तोड़ रहे हैं साथ ही जनपद वासियों से अपील की है कि भीषण गर्मी से बेसहारा बेजुबान जानवर को बेहाल कर दिया है इसलिए अन्ना पशुओं की प्यास बुझाने हेतु ज्यादा से ज्यादा नांद /ड्रम शादी रखवा वह बनवा कर पुण्य लाभ प्राप्त करें मुख्य अतिथि के रूप में बांदा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संतोष अनशनकारी उपस्थित रहे। इस अभियान पर वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष राम गोपाल साहू जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति जिला मंत्री विक्की बनिया नगर अध्यक्ष सचिन चौरसिया आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
धुधुई में ईट भट्ठा से लगी आग से पड़ोसी का घर जला
- आग की विकरालता देख ग्रामवासी कांपे
कमासिन/बांदा। थाना क्षेत्र से 8 किलोमीटर दूर ग्राम धूधुई में पश्चिमी बस्ती किनारे संतु कोरी के ईट भट्टा की आग तेज आंधी से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग के तेज लपटो ने पड़ोसी राम लखन तिवारी के घर को आगोश मे ले लिया। जिससे घर में आग लग गई। भट्ठे के पास दो बड़े पेड़ बांस के कोट भी जलने लगे।तेज हवा से फैली आग की लपटो से पड़ोसी मिथिलेश तिवारी, शिवम मिश्रा, कुलदीप तिवारी, हरिशंकर मिश्रा के कच्चे पक्के घरों में भी आग की चिंगारियां उड़कर पहुंची। लोग समझ पाते आग 5 घरों में भी आग लग गई।
आग की भयंकर स्थिति देख सभी ग्रामवासी कांप गए। आग लगने की सूचना गांववासियों ने थाना कमासिन सहित फायर ब्रिगेड को दी। थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक केशवचंद्र हमराही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और समीप में मेड़बंदी कर रही जेसीबी मशीन को बुलाकर ईट भट्ठा में सुखी मिटटी डलवा कर आग को बढ़ने से रोका। ग्राम वासियों ने भी पड़ोसियों के घर में लगी आग पर कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हवा के तेज झोंके से डरे ग्राम वासियों को थाना प्रभारी उमेश सिंह ने आग की घटना से बचाव के लिए ईट भट्टे, खपरा के भट्टे पर आग न लगाने की चेतावनी दी।
आग बुझाने के समय गांव के राजेश यादव ने बताया की भट्ठे के पास लगे पेड़ में आग लग जाने से पेड़ को मशीन द्वारा काटकर गिराया गया। और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाते समय कमलेश मिश्रा के सिर में खपरैल गिरने से चोट आई पप्पू श्रीवास और अजय श्रीवास भी आग बुझाते समय घायल हो गए। मौके पर ग्राम प्रधान रामेश्वर मौजूद रहे। पड़ोसी राम लखन तिवारी ने बताया कि आग से मेरा पूरा घर जल गया। एक भी खपरैल, लकड़ी नहीं बची। इसके पहले भी मेरी चना और मसूर की फसल पानी भर जाने से खेत में सड़ गई हैं। अभी बेटी की शादी किया अब घर में तबाही की स्थिति है। राहत सहायता उपलब्ध कराने की अपेक्षा की है।
पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने आमरण अनशन किया शुरू
कई बार उच्च अधिकारियों को तहसील दिवस पर जिलाधिकारी आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा, सांसद बांदा चित्रकूट, जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से भेजकर गांव की पेयजल की समस्या के बारे में अवगत कराया है, लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी पानी की समस्या सही नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पारा बन्नू बेगम गांव में नवीन पेयजल पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ किया गया हैं। जिसके कारण पुरानी लाइन को हटा दी गई है, नई पाइप लाइन गांव के कुछ घरों में डालकर कार्य को बंद कर दिया गया है। जिससे गांव में पीने के पानी का संकट गहरा गया है।
लगातार जेई व ठेकेदार से संपर्क करते रहे किंतु 2 माह तक पेयजल की पाइप लाइन डाली गई । जब गांव के लोग एसडीएम बबेरू एवं भाजपा प्रत्याशी विधानसभा अजय पटेल से गुहार लगाई तो उक्त के हस्तक्षेप से आंशिक पड़ी पाइप लाइन में जल आपूर्ति की गई, अवशेष पाइपलाइन आज तक नहीं डाली गई, तथा संपर्क करने पर जेई व ठेकेदार गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली से बात कर रहे हैं, इसी को लेकर आज पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों के द्वारा आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है। वही ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल पेयजल लाइन डलवाने हेतु मांग किया है।
इस मौके पर आमरण अनशन में सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, महानंद सिंह बैठे हैं, वहीं इनके सहयोग में उमा दत्त सिंह, मानसिंह, दीपक सिंह ,राजेश सिंह, अर्पित सिंह, केलकर, दीपक कुमार, रमेश चंद्र, शिव प्रकाश, देव प्रताप सिंह, राज नारायण सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, होरीलाल, अमरनाथ सहित एक दर्जन से अधिक लोग अनशन पर बैठे हैं।
नवजात बालिका को सड़क पर फेंका
- ग्राम प्रधान ने अस्पताल में कराया भर्ती
बांदा। सड़क किनारे कपड़े में लिपटी नवजात बालिका फेंकी मिली। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रधान ने नवजात को जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया। चिकित्सकों के मुताबिक नवजात बालिका स्वस्थ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के कलक्टरपुरवा गांव के नजकी मंगलवार को सुबह ग्रामीणों को सड़क किनारे कपड़े में लिपटी नवजात बालिका फेंकी मिली। ग्रामीणों ने उसे देखा तो मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने बालिका का चेकअप किया। नवजात को अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक बालिका की हालत ठीक है। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने नवजात बालिका को लोकलाज के डर से सड़क के किनारे फेंक दिया था।
राष्ट्रीय राजमार्ग में भिड़े दो ट्रक, ड्राइवर की मौत
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बांदा। मंगलवार को प्रातःकाल टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे चालक का शव बाहर निकाला। हादसे की वजह से नेशनल हाइवे पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जिले के खड़सा गांव निवासी राम लखन (24) पुत्र बिरजा कोटार्य मंगलवार को तड़के ट्रक में बालू लेने यहां आ रहा था। बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तिंदवारी थाना क्षेत्र के छापर गांव के नजदीक गिट्टी भरकर फतेहपुर की ओर जा रहे दूसरे ट्रक से ट्रक टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे में रामलखन की ट्रक में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई। क्लीनर मोहित ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। खबर पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे चालक के शव को पुलिस ने बाहर निकाला। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भीषण हादसे के बाद एनएच पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन ठप हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को बीच सड़क से हटाकर आवागमन बहाल कराया। मृतक के भाई रामकरन ने बताया कि रामलखन तीन दिन पहले बालू लेने ट्रक लेकर घर से निकला था। क्लीनर मोहित ने हादसे में मौत की खबर दी।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.