सुदामा चरित्र की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रोता
- कृष्णनगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन
नरैनी/बांदा। सुदामा चरित्र की कथा सुनकर भक्त भावुक हो गए। कथा वाचक बोले ईश्वर की शरण में जाना ही सभी जीवों का धर्म और शरणागत को अपनाकर उन्हें पार लगाना ईश्वर का धर्म होता है। कस्बा के कृष्ण नगर में बीते मंगलवार से माता पिता और बहू की पुण्य स्मृति में श्री मद्भागवत कथा महाज्ञान यज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है। कथा के अंतिम दिन श्री चित्रकूट धाम से आये कथावाचक भागवत भूषण पंडित ब्रजेंद्र शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा मित्रता की मार्मिक कथा सुनाते हुए कहा कि जीवन में दोस्त पूंजी की तरह होता है जो संकट काल में काम आता है।
बिछड़े मित्र के मिलने से जो आत्मिक संतुष्टि मिलती है उससे बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती। कहा कि प्रभु ने प्रेम की पराकाष्ठा को दर्शाया है अर्थात प्रेम से ही प्रभु प्रसन्न होते हैं धन से नहीं तभी तो बचपन के मित्र सुदामा जब कृष्ण के द्वारा पहुंचे तो खबर पाकर कृष्ण नंगे पाव ही द्वार की तरफ दौड़ पड़े और मित्र को गले लगाकर रो पड़े। बताया की श्री कृष्ण ने आंसुओ से सुदामा के चरण धोकर उन्हें अपने सिंहासन में बैठाया व स्वयं नीचे बैठकर बोले हे मित्र मेरे रहते हुये इतना कष्ट उठाया यहां क्यों नहीं आये। कथा सुनकर श्रोताओं के आंसू निकल पड़े। इस दौरान भागवत कथा के आयोजक(यजमान) चंद्रदत्त त्रिपाठी, रामकुमार, लखन कुमार, त्रिपाठी ने श्रीमद भागवत की आरती उतारकर उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
स्काउट गाइडों ने रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
बबेरू/बांदा। सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान के तहत जेपी शर्मा इंटर कालेज बबेरू बांदा के सड़क सुरक्षा अभियान के प्रभारी हरितांकर भारतीय के नेतृत्व में स्काउट गाइड के छात्र/छात्राओं द्वारा मुख्य चौराहों पर स्लोगन से एवं पैदल यात्रियों को हैंडविल देकर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्य डा. श्याम मनोहर राव सहित उमेश त्रिपाठी, नरेंद्र गुप्ता, अरविंद, दिनेश, नीलेश आदि उपस्थित रहे।
अरिमर्दन सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने
बांदा। शहर के तुलसी नगर मुहल्ला निवसी कु.अरिमर्दन सिंह को अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन का प्रदेश कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अपने मनोनयन पर श्री सिंह ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी उसको वह ईमानदारी से निभायेंगे।
न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
बबेरू/बांदा। तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामशरन प्रजापति एड व महासचिव रामचन्द्र यादव एड ने सिविल जज जूनियर डिविजन को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि केशव प्रसाद यादव एडवोकेट व उनके परिवार की गर्भवती महिला एवं लड़कियों के साथ थाना बबेरू की पुलिस ने क्रूरता पूर्वक मारपीट किया है। जिसमें दोषी पुलिस के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। जिससे अधिवक्ता गण आक्रोशित है। इसलिए 24 मई से लेकर दिनांक 30 मई तक अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.