ग्रामीणों के द्वारा खुद से की जा रही हैं सफाई
पैलानी/बांदा। प्रदेश सरकार के द्वारा गांवों में उत्तम तरीके से साफ सफाई हो लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाहीयों के चलते सफाई कर्मचारियों के न पहुँचने से गावों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।पैलानी तहसील क्षेत्र के कुकुवाखास गांव में गंदगी को देखते हुए ग्रामीणों के द्वारा खुद से सफाई की जाती हैं क्योंकि यहाँ पर कभी भी सफाई कर्मचारी आता ही नही है।ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी को ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारियों की मर्जी के चलते बिना सफाई कार्य किए ही वेतन मिल रहा है।इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह से एक ग्रामीण नली में घुस कर सफाई कर रहा है।
न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के सभी न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आज रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उपयोग कई ग्रामीण कर रहे हैं।जहां पर ग्रामीणों को निःशुल्क जांचे,परामर्श व दवाए दी जा रही हैं।मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आयुर्वेद,एलोपैथ एवं होम्योपैथ के डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणों का निशुल्क इलाज किया जाता है।जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अंकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में ओपीडी सेवाएं,टीबी,मलेरिया,डेंगू, कालाजार,फालेरिया,कुष्ठ रोग सबंधी जानकारी समेत कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण व उपचार आदि कार्य किए जाएंगे।वही सभी न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना के टीके भी लगाये गए।
जलकल कर्मी का पेयजल टंकी पर कब्जा
पैलानी/बांदा। खप्टिहा कलां कस्बे में स्थित जल संस्थान की टंकी पर कार्यरत डेली बेसिस कर्मचारी ने इन दिनों पेय जल संस्थान की टंकी में अपने घरों के जानवर बांधकर पूरा कब्जा कर रखा है। ज्ञात रहे किसी पेयजल टंकी से पूरे गांव को स्वच्छ जल की सप्लाई की जाती है लेकिन यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है जल संस्थान के कर्मचारी कभी भी मौके पर न रहकर इधर उधर के काम देखते हैं तथा अपने जानवरों को इसी टंकी के नीचे बांधकर गोबर पानी व सफाई करते हैं बताया जाता है यह कर्मचारी समय-समय पर यहां दारू मुर्गा भी खाते पीते हैं पेयजल के मुख्य गेट खुला रहता है कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवास पर वह अपनी खेती-बाड़ी का अनाज भी स्टोर करता है भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई थोड़ी देर करके सारा दिन संस्थान से गायब रहते हैं। जल संस्थान खप्टिहा कला की हालत बद से बदतर हो गई है दूसरा कर्मचारी जो पैरों से विकलांग है वह भी समय से कभी पेय जल संस्थान पर ड्यूटी नहीं करता समय से पहले ही अपने नजदीकी गांव खड़े ही भाग खड़ा होता है। पेयजल टंकी पर समय-समय पर तास व।जुआ लोगों को खेलते देखा जा सकता है स्वच्छ जल के नाम पर महज यहां खानापूर्ति ही देखने को मिलती है।
विद्युत कैंप लगाकर जेई ने लोगों की समस्या सुनी
पैलानी/बांदा। पैलानी के पिपरोदर के में बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा विद्युत कैंप लगाकर एसडीओ व जेई के द्वारा लोगों की समस्या सुनी गई। जेई अल्ताफ ने बताया कि यह कैंप चलता रहेगा और जिसके भी पुराने बिल बकाया हो वह जल्द से जल्द जमा कराएं बिल पर 100 प्रतिशत ब्याज दर माफ है। यह छूट 30 जून तक है। इस दौरान जेई अल्ताफ टीजी पाल जी कर्मचारी वैभव सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखर गुप्ता और समस्त लाइन मैन व अन्य स्टॉप मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.